पटना/ बगहा: बिहार के कई जिलों में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. सर्द पछुआ हवा से प्रदेश में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में भागलपुर, मोतिहारी और बेगूसराय में सबसे कम 7 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया है. अगले दो दिनों तक पटना समेत प्रदेश के 30 जिलों में शीतलहर बने रहने का मौसम विभाग का पूर्वानुमान है. वहीं, बगहा जिले में (Cold Wave in Bagaha) पारा करीब 8 डिग्री नीचे तक लुढ़क जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है, आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें- बगहा में सरसों की लहलहाती फसल देख गदगद हुए किसान, अच्छी पैदावार की उम्मीद
वहीं, बगहा जिले में सर्द हवाओं के कारण बढ़ती ठंड के बीच जगह जगह लोग आग के पास दुबके हुए नज़र आ रहे हैं. हैरत की बात है कि, अब तक यहां प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल नहीं बांटे गए हैं. हालांकि, नगर पालिका परिषद द्वारा कुछ सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है लेकिन इस कड़ाके की ठंड में यह नाकाफी साबित हो रहा है.
-
बिहार राज्य का दैनिक मौसम रिपोर्ट दिनांक : 30.01.2022 pic.twitter.com/omOQ2Z81Yf
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) January 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार राज्य का दैनिक मौसम रिपोर्ट दिनांक : 30.01.2022 pic.twitter.com/omOQ2Z81Yf
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) January 30, 2022बिहार राज्य का दैनिक मौसम रिपोर्ट दिनांक : 30.01.2022 pic.twitter.com/omOQ2Z81Yf
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) January 30, 2022
बता दें कि, अभी भी गरीब जरूरतमंदों के लिए अलाव और कंबल की मांग हो रही है. सत्तारूढ़ दल के नेता ही सरकार और प्रशासन की खामियां उजागर कर जल्द से जल्द सभी जगहों पर अलाव की व्यवस्था के साथ साथ जरूरतमंदों के लिए कंबल के इंतजाम की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ बगहा स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभारी चिकित्सक द्वारा जिले वासियों में खासकर बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचने की सलाह दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में ठंड अभी बाकी है... कोहरा और बादल से छाया रहेगा आसमान
बगहा प्रभारी चिकित्सक ने लोगों से अपील किया है कि, अपने घरों में सुरक्षित रहें बिना खास वजह के घर से बाहर नहीं निकलें और बूढ़े और बच्चों का पूरा ख्याल रखें. चिकित्सक डॉ केबीएन सिंह का कहना है कि, ऊनी गर्म कपड़े और खानपान का ठंड के मौसम में पूरा इंतजाम रखें, क्योंकि इसी ठंड के बीच कोरोना लगातार अलग-अलग वैरिएंट में प्रभावी हो रहा है. लिहाजा ठंड और कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच घरों में रहना ज्यादा सुरक्षित और व्यवस्थित तरीका है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP