ETV Bharat / city

बिहार STF की टीम को मिली बड़ी सफलता, तीन हथियार तस्करों को पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने पश्चिम बंगाल के वर्धमान में छापेमारी कर मुंगेर के तीन (Three Arms Smugglers Arrested From West Bengal) हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. इस दौरान तस्करों के पास से हथियार बनाने के उपकरण और हथियार बरामद किया गया. वहीं एसटीएफ की टीम ने वैशाली से कुख्यात अपराधी रोहित सिंह को भी गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

बिहार STF की टीम को मिली बड़ी सफलता
बिहार STF की टीम को मिली बड़ी सफलता
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 8:14 AM IST

पटना: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने पश्चिम बंगाल से मुंगेर के रहने वाले तीन हथियार तस्करों को (Bihar STF Arrested Three Arms Smugglers ) गिरफ्तार किया. पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिला के रूपनारायण थाना इलाके में एसटीएफ की टीम ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए कार्रवाई की. वहीं, एसटीएफ की टीम ने वैशाली के विजयपुर थाना इलाके में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है. रोहित पर पटना के राजीव नगर इलाके में आभूषण व्यवसायी पर फायरिंग और लूटपाट का आरोप है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur: बैंक लूट की योजना बनाते दो शातिर गिरफ्तार, लोडेड कट्टा बरामद

मुंगेर के तीन हथियार तस्करों की गिरफ्तारी: बता दें कि एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में छापेमारी कर 3 हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में मुंगेर जिला का राजू कुमार, प्रदीप कुमार और मोहम्मद इकबाल शामिल हैं. इनके पास से 12 निर्मित पिस्तौल, लेथ मशीन, एक मोटर, 20 लोहे का रॉड 30 अर्धनिर्मित बैरल, एक बाइक और हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद किया गया है. दरअसल, बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर जिला का रहने वाला तीन हथियार तस्कर पश्चिम बंगाल के वर्धमान में रहकर हथियार बनाने और तस्करी का धंधा कर रहे हैं. जिसके बाद बिहार एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई की.

पटना में ज्वेलर्स पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार: वहीं, बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने वैशाली के विजयपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पटना के कुख्यात वांछित अपराधी रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है. रोहित बिदुपुर का रहने वाला है, जिसके खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में इस साल 19 जनवरी को मामला दर्ज हुआ था. रोहित कुख्यात अपराधी पंकज शर्मा गिरोह का सदस्य है. रोहित ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राजीव नगर थाना इलाके में रंगदारी के लिए सुहागन ज्वेलर्स के मालिक राकेश कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया और लूटपाट की थी.

ये भी पढ़ें- बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी परमेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने पश्चिम बंगाल से मुंगेर के रहने वाले तीन हथियार तस्करों को (Bihar STF Arrested Three Arms Smugglers ) गिरफ्तार किया. पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिला के रूपनारायण थाना इलाके में एसटीएफ की टीम ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए कार्रवाई की. वहीं, एसटीएफ की टीम ने वैशाली के विजयपुर थाना इलाके में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है. रोहित पर पटना के राजीव नगर इलाके में आभूषण व्यवसायी पर फायरिंग और लूटपाट का आरोप है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur: बैंक लूट की योजना बनाते दो शातिर गिरफ्तार, लोडेड कट्टा बरामद

मुंगेर के तीन हथियार तस्करों की गिरफ्तारी: बता दें कि एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में छापेमारी कर 3 हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में मुंगेर जिला का राजू कुमार, प्रदीप कुमार और मोहम्मद इकबाल शामिल हैं. इनके पास से 12 निर्मित पिस्तौल, लेथ मशीन, एक मोटर, 20 लोहे का रॉड 30 अर्धनिर्मित बैरल, एक बाइक और हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद किया गया है. दरअसल, बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर जिला का रहने वाला तीन हथियार तस्कर पश्चिम बंगाल के वर्धमान में रहकर हथियार बनाने और तस्करी का धंधा कर रहे हैं. जिसके बाद बिहार एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई की.

पटना में ज्वेलर्स पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार: वहीं, बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने वैशाली के विजयपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पटना के कुख्यात वांछित अपराधी रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है. रोहित बिदुपुर का रहने वाला है, जिसके खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में इस साल 19 जनवरी को मामला दर्ज हुआ था. रोहित कुख्यात अपराधी पंकज शर्मा गिरोह का सदस्य है. रोहित ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राजीव नगर थाना इलाके में रंगदारी के लिए सुहागन ज्वेलर्स के मालिक राकेश कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया और लूटपाट की थी.

ये भी पढ़ें- बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी परमेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.