पटना: नीतीश सरकार (Bihar Government) ने राज्य के कर्मियों को तोहफा दिया है. त्योहार के मौके पर सरकार ने राज्य कर्मियों के डीए को बढ़ाने का फैसला लिया है. केंद्र की तर्ज पर बिहार सरकार ने भी डीए बढ़ाने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें- जबरन सेवा निवृत्ति आदेश के खिलाफ राज्यकर्मियों ने निकाला विधानसभा मार्च
केंद्र सरकार के तर्ज पर बिहार सरकार ने भी अपने राज्य कर्मियों को तोहफा दिया है. पहले राज्य कर्मियों का डीए 28 पर्सेंट था, अब टी TA-DA 31 पर्सेंट हो गया है. 1 जुलाई 2021 से यह लागू होगा. राज्य सरकार ने टीए-डीए को लेकर कैबिनेट ने भी स्वीकृति दे दी है.
आज यानि मंगलवार को वित्त विभाग की तरफ से पत्र जारी किया गया है. कोरोना काल में कभी राज्य कर्मियों के टीए-डीए की वृद्धि नहीं हुई थी. लेकिन सरकार ने पहले 28 प्रतिशत टीए-डीए में वृद्धि की थी. लेकिन अब तीन प्रतिशत और बढ़ा दिया गया है. इसे राज्य कर्मियों के लिए तोहफा माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- MLC नहीं बनाए जाने पर पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे बोले- जल्दी लेंगे कोई बड़ा फैसला