पटना: राज्य में बेरोजगारी की समस्या अपने चरम पर है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सरकारी पदों के लिए लोगों की बहाली होने वाली थी. बहाली के लिए ग्रुप सी के पदों पर इंटर लेवल प्रतियोगिता परीक्षा लेने की घोषणा की गई थी. जिसका रिजल्ट अक्टूबर में आने की संभावना थी, लेकिन विगत 5 सालों में आयोग परीक्षा का रिजल्ट भी नहीं दे पाया है. जिससे हताहत अभ्यर्थी बहुत परेशान हैं.
5 सालों में कोई रिजल्ट नहीं
वर्ष 2014 में बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने करीब साढे़ 13,500 पदों के लिए बहाली निकाली थी. बहाली के लिए ग्रुप सी के पदों पर इंटर लेवल प्रतियोगिता परीक्षा लेने की घोषणा की गई थी. जिसमें दो तरह की परीक्षाएं, प्रारंभिक और मुख्य होनी थी. लेकिन पिछले 5 सालों में आयोग प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी नहीं दे पाया है. ऐसे में मुख्य परीक्षा के साथ उसकी बहाली की प्रक्रिया कब पूरी होगी, यह किसी को मालूम नहीं.
सरकारी कार्यालयों में काम हो रहा प्रभावित
लोगों का कहना हैं कि वैकेंसी होने के बावजूद बिहार कर्मचारी चयन आयोग उनकी बहाली पूरी नहीं कर रहा. अक्टूबर में इंटर लेवल प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट आने की जानकारी दी गई थी. ऐसे में अक्टूबर खत्म हो रहा है पर रिजल्ट अभी तक नहीं दिया गया है. लोगों ने कहा कि इससे विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की कमी से काम भी प्रभावित हो रहा है.