ETV Bharat / city

छठे चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को मिलेगा नियुक्ति पत्र - शिक्षक अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को मिलेगा नियुक्ति पत्र

बिहार के शिक्षा विभाग ने छठे चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को देने की तिथि की घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक 25 फरवरी को सभी नियोजन इकाइयां चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र (appointment letter to the bihar primary teachers) देगी. पंचायत और प्रखंड स्तर के लिए प्रखंड मुख्यालय में जबकि नगर निकायों के लिए जिला मुख्यालय में नियुक्ति पत्र संबंधित नियोजन इकाई द्वारा दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर

raw
raw
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 6:05 PM IST

पटना: बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. शिक्षा विभाग ( Bihar Education Department ) ने छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन ( Bihar primary teachers of the sixth phase ) को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. शिक्षा विभाग ने अब नियुक्ति पत्र देने की तारीख तय कर दी है. इस बारे में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को निर्देभ भी दे दिया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: देखिए किस तरह मुजफ्फरपुर में आग बबूला हुए नीतीश कुमार, ये थी वजह..

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि 25 फरवरी को सभी नियोजन इकाइयां चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र (appointment letter to the bihar primary teachers) देगी. पंचायत और प्रखंड स्तर के लिए प्रखंड मुख्यालय में जबकि नगर निकायों के लिए जिला मुख्यालय में नियुक्ति पत्र संबंधित नियोजन इकाई द्वारा दिया जाएगा.

आपको बता दें कि 2 दिन पहले ही शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच किसी भी हाल में फरवरी के तीसरे हफ्ते तक पूरी हो जानी चाहिए लेकिन शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षा विभाग के इस निर्देश पर आपत्ति जता रहे थे. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि विभाग ने एक नया डेट जारी कर दिया है लेकिन नियुक्ति पत्र देने को लेकर अब भी शिक्षा विभाग गंभीर नहीं है. इसे लेकर वे लगातार सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चला रहे थे.

इसके बाद आज नियुक्ति पत्र देने की तारीख जारी करते हुए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि अगर तय समय में सर्टिफिकेट की जांच पूरी नहीं होती है तो इसके लिए वह जिम्मेदार माने जाएंगे. नियुक्ति पत्र देने की तारीख जारी होने पर एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू कुमार कुमार यादव ने कहा कि अभ्यर्थियों का दर्द समझने और नियुक्ति पत्र शेड्यूल जारी करने के लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग को हम शुक्रिया अदा करते हैं.

ये भी पढ़ें : शिक्षक नियोजन: अब नए साल में होगी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग, इस वजह से हो रही है देरी

हम अभ्यर्थियों की यही डर सता रहा है निर्धारित समय सीमा तक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच होगी या नहीं होगी. पप्पू कुमार ने बताया कि यहां भी डर सता रहा है कि नियुक्ति पत्र का जो डेट है, उस पर नियुक्ति पत्र मिले. इसे आगे ना बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि जो नियोजन इकाई या जिला शिक्षा पदाधिकारी सर्टिफिकेट सत्यापन में ढिलाई देते हैं उन पर तुरंत कार्रवाई की जाये.

यहां आपको यह जानना जरूरी है कि बिहार में छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के तहत 90000 से ज्यादा शिक्षकों की बहाली होनी है. पिछले साल जुलाई और अगस्त महीने में दो राउंड की काउंसलिंग में 38000 से ज्यादा अभ्यर्थी चयनित हो चुके हैं. उनके सर्टिफिकेट की जांच चल रही है. थर्ड राउंड की काउंसलिंग जनवरी में होगी और इसके बाद 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा शिक्षा विभाग ने की है.

ये भी पढ़ें: बिहार में तेज हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार तो जेल प्रशासन भी हुआ अलर्ट

ये भी पढ़ें : ईटीवी भारत की खबर पर मुहर, एनआईओएस से D.El.Ed अभ्यर्थियों के नियोजन पर फैसला बाकी

ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट पहुंचे D.El.Ed शिक्षक, बिहार सरकार और एनसीटीई के खिलाफ किया केस फाइल

ये भी पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर, अब कैंप लगा कर होगा शिक्षकों का नियोजन

ये भी पढ़ें: शिक्षक नियोजन: सरकार से टूट रहा भरोसा, बार-बार आश्वासन से ऊब चुके हैं अभ्यर्थी

ये भी पढ़ें: टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने की नियुक्ति पत्र की मांग, धरना पर डटे शिक्षक अभ्यर्थी

ये भी पढ़ें: शिक्षक नियोजन समेत कई चुनौतियों से अब तक पार नहीं पाया शिक्षा विभाग, बढ़ रही शिकायतें

ये भी पढ़ें : ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग का शेड्यूल तत्काल प्रभाव से स्थगित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. शिक्षा विभाग ( Bihar Education Department ) ने छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन ( Bihar primary teachers of the sixth phase ) को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. शिक्षा विभाग ने अब नियुक्ति पत्र देने की तारीख तय कर दी है. इस बारे में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को निर्देभ भी दे दिया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: देखिए किस तरह मुजफ्फरपुर में आग बबूला हुए नीतीश कुमार, ये थी वजह..

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि 25 फरवरी को सभी नियोजन इकाइयां चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र (appointment letter to the bihar primary teachers) देगी. पंचायत और प्रखंड स्तर के लिए प्रखंड मुख्यालय में जबकि नगर निकायों के लिए जिला मुख्यालय में नियुक्ति पत्र संबंधित नियोजन इकाई द्वारा दिया जाएगा.

आपको बता दें कि 2 दिन पहले ही शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच किसी भी हाल में फरवरी के तीसरे हफ्ते तक पूरी हो जानी चाहिए लेकिन शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षा विभाग के इस निर्देश पर आपत्ति जता रहे थे. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि विभाग ने एक नया डेट जारी कर दिया है लेकिन नियुक्ति पत्र देने को लेकर अब भी शिक्षा विभाग गंभीर नहीं है. इसे लेकर वे लगातार सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चला रहे थे.

इसके बाद आज नियुक्ति पत्र देने की तारीख जारी करते हुए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि अगर तय समय में सर्टिफिकेट की जांच पूरी नहीं होती है तो इसके लिए वह जिम्मेदार माने जाएंगे. नियुक्ति पत्र देने की तारीख जारी होने पर एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू कुमार कुमार यादव ने कहा कि अभ्यर्थियों का दर्द समझने और नियुक्ति पत्र शेड्यूल जारी करने के लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग को हम शुक्रिया अदा करते हैं.

ये भी पढ़ें : शिक्षक नियोजन: अब नए साल में होगी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग, इस वजह से हो रही है देरी

हम अभ्यर्थियों की यही डर सता रहा है निर्धारित समय सीमा तक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच होगी या नहीं होगी. पप्पू कुमार ने बताया कि यहां भी डर सता रहा है कि नियुक्ति पत्र का जो डेट है, उस पर नियुक्ति पत्र मिले. इसे आगे ना बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि जो नियोजन इकाई या जिला शिक्षा पदाधिकारी सर्टिफिकेट सत्यापन में ढिलाई देते हैं उन पर तुरंत कार्रवाई की जाये.

यहां आपको यह जानना जरूरी है कि बिहार में छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के तहत 90000 से ज्यादा शिक्षकों की बहाली होनी है. पिछले साल जुलाई और अगस्त महीने में दो राउंड की काउंसलिंग में 38000 से ज्यादा अभ्यर्थी चयनित हो चुके हैं. उनके सर्टिफिकेट की जांच चल रही है. थर्ड राउंड की काउंसलिंग जनवरी में होगी और इसके बाद 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा शिक्षा विभाग ने की है.

ये भी पढ़ें: बिहार में तेज हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार तो जेल प्रशासन भी हुआ अलर्ट

ये भी पढ़ें : ईटीवी भारत की खबर पर मुहर, एनआईओएस से D.El.Ed अभ्यर्थियों के नियोजन पर फैसला बाकी

ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट पहुंचे D.El.Ed शिक्षक, बिहार सरकार और एनसीटीई के खिलाफ किया केस फाइल

ये भी पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर, अब कैंप लगा कर होगा शिक्षकों का नियोजन

ये भी पढ़ें: शिक्षक नियोजन: सरकार से टूट रहा भरोसा, बार-बार आश्वासन से ऊब चुके हैं अभ्यर्थी

ये भी पढ़ें: टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने की नियुक्ति पत्र की मांग, धरना पर डटे शिक्षक अभ्यर्थी

ये भी पढ़ें: शिक्षक नियोजन समेत कई चुनौतियों से अब तक पार नहीं पाया शिक्षा विभाग, बढ़ रही शिकायतें

ये भी पढ़ें : ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग का शेड्यूल तत्काल प्रभाव से स्थगित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 29, 2021, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.