ETV Bharat / city

अपर कास्ट को साधने में जुटी सभी पार्टियां, तेजस्वी A to Z की PARTY बनाकर सभी का खेल बिगाड़ने में जुटे - आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद

बिहार में सभी पार्टियों की नजर सवर्ण वोट बैंक पर (Politics of Upper Caste Vote Bank in Bihar) टिकी है. पहले एमएलसी चुनाव और फिर बोचहां चुनाव में मिली हार से परेशान बीजेपी के लिए ब्राह्मण, भूमिहार की नाराजगी परेशानी का बड़ा सबब बना हुआ है. जेडीयू भी सवर्ण प्रकोष्ठ बना कर सवर्ण को साधने में जुटी है. वहीं, आरजेडी अपनी पार्टी को ए टू जेड की पार्टी बनाने में लगी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बिहार में सभी पार्टियों की नजर सवर्णों वोट बैंक पर टिकी
बिहार में सभी पार्टियों की नजर सवर्णों वोट बैंक पर टिकी
author img

By

Published : May 15, 2022, 7:53 PM IST

पटना: कहा जाता है कि बिहार की राजनीति (Bihar Politics Caste Based) देश की राजनीति तय करती है. लेकिन यहां की राजनीति शुरू से ही जाति आधारित होती आ रही है. कहने को तो बिहार में विकास हो रहा है, लेकिन यहां जाति से ऊपर उठकर राजनीति अभी तक तो नहीं ही पाई है. आगे भी इसी तरह की राजनीति होती दिख रही है. इस मामले में ना तो कोई भी पार्टी रिस्क लेना ताहती है और ना उनके लिए विकास की राजनीति कोई मायने रखती है.

ये भी पढ़ें- बिहार MLC चुनाव : फिर 'एकला चलो' की राह पर चिराग, सिर्फ खेल बिगाड़ना मकसद या फिर भविष्य की राजनीति

जाति आधारित राजनीति पार्टियों पर हावी: पहले बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Prasad) एमवाई फर्मूला (मुस्ल्मि और यादव वोट बैंक) के तहत बिहार में अपनी पार्टी को चरम पर पहुंचाया, अब उनके बेटे तेजस्वी यादव आरजेडी को ए टू जेड की पार्टी बनाने में लगे हैं. वहीं, बीजेपी और जेडीयू का भी वही कमोबेश हाल है. रही बात बीजेपी की तो उसे सवर्णों की ही पार्टी कहा जाता है. लेकिन, अब उससे वो समाज दूर जाता दिख रहा है. ऐसे में वो भी 'सवर्णों को साधने' की जुगत में लगे हैं.

बिहार में जाति की राजनीति होती रही है: बिहार में जाति के इर्द-गिर्द ही राजनीति होती रही है. राजनीतिक दल अपने-अपने ढंग से समीकरण भी गढ़ते रहे हैं. लालू प्रसाद एमवाई समीकरण के सहारे बिहार के राजनीति के धुरी बने रहे तो वहीं, नीतीश कुमार कोइरी-कुर्मी और अति पिछड़ा वोट बैंक के सहारे बीजेपी के साथ पिछले 16- 17 सालों से मुख्यमंत्री हैं. कभी कांग्रेस का वोट बैंक अपर कास्ट हुआ करता था. लेकिन अब अपर कास्ट बीजेपी का वोट बैंक माना जाता है लेकिन इस वोट बैंक पर RJD की अब नजर है. युवा नेता तेजस्वी यादव अपनी पार्टी को A TO Z बनाने में लगे हैं. बीजेपी से विशेषकर ब्राह्मण और भूमिहार की बढ़ती नाराजगी का लाभ उठाने में भी लगे हैं, आखिर बिहार में अपर कास्ट के वोट बैंक का सरकार बनाने में कितनी भूमिका है.

विकास की राजनीति पर लगा ग्रहाण: बिहार जातिवादी राजनीति के लिए हमेशा चर्चा में रहा है. सभी पार्टियां. जाति के आधार पर ही उम्मीदवारों के चयन से लेकर सरकार बनने में मंत्रियों तक के चुनाव में ख्याल रखा जाता है. कभी एमवाई समीकरण की बात करने वाली RJD अब एटूजेड की बात करने लगी है. मुस्लिम-यादव लालू का कुल वोट बैंक माना जाता रहा है लेकिन तेजस्वी यादव ने जब से मोर्चा संभाला है. भूमिहार और ब्राह्मणों पर भी नजर है. राजपूत पर तो पहले से आरजेडी की नजर रही है.

अपर कास्ट वोट सभी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण: अपर कास्ट वोट बैंक बीजेपी का माना जाता रहा है लेकिन बीजेपी से नाराजगी के कारण आरजेडी अपने पक्ष में इसे भुनाने में लगी है. बिहार में सरकार बनाने में अपर कास्ट वोट बैंक की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है. कभी इस वोट बैंक पर कांग्रेस का राज रहा है और लंबे समय तक कांग्रेस सरकार में भी रही लेकिन जैसे ही वोट बैंक बीजेपी में शिफ्ट किया है तब से कांग्रेस बिहार में अपनी पहचान खोजने में जुटी है. बिहार में सवर्ण यानी अपर कास्ट का वोट 17 से 20% के बीच है. सबसे अधिक वोट बैंक भूमिहार, ब्राह्मण, राजपूत का है इसके साथ कायस्थ का भी वोट है. भूमिहार- 4.7%, ब्राह्मण- 5.7%, राजपूत - 5.2%, कायस्थ - 1.5% राजधानी पटना की बात करें तो शहर में अधिकांश सीटों पर कायस्थों का ही कब्जा रहा है. इसी तरह अलग-अलग इलाके में कई सीटों पर भूमिहार, ब्राह्मण और राजपूत अपना दबदबा दिखाते रहे हैं और जीत-हार का फैसला भी करते रहें हैं.

'बिहार के सियासी राजनीति में इन दिनों सवर्ण प्रेम बड़ा दिलचस्प मोड़ पर देखा जा रहा है. विधानसभा 2020 के चुनाव में जदयू को सवर्णों के विमुख होने से जो खामियाजा भुगतना पड़ा है. नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. एक तरफ आरजेडी सवर्णों को पटाने में लगी है. जदयू भी पीछे नहीं है. 1990 से बिहार में लालू और नीतीश कुमार के कालखंड में अगड़ी जाति के बजाय पिछड़ी जाति का वर्चस्व है और उनका बोलबाला है. कांग्रेस के जमाने में सरकार में सवर्णों की राजनीति चमकती थी लेकिन स्थितियां बदली है अब सरकार में शासन में सब जगह पिछड़ों का ही बोलबाला है. ऐसा लोग महसूस करते हैं लेकिन बिहार की राजनीति में सवर्णों के वोट का अपना अलग महत्व है.' - अरुण पांडे, वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ

'पहले सवर्ण जातियां कांग्रेस के पाले में हुआ करती थी लेकिन मंडल कमीशन और मंडल की राजनीति के बाद अपर कास्ट सत्ता और शासन से दूर होते गए लेकिन वोट का महत्व है. 20% के आसपास उनका वोट है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ए टू जेड की बात करने लगी है तो ही जदयू में भी सवर्ण प्रकोष्ठ बनाया गया. जदयू महाराणा प्रताप की जयंती भी मनाती रही है और अभी हाल में भोजपुर में वीर कुंवर सिंह के कार्यक्रम में अमित शाह भी शामिल हुए थे. राजपूत वोट बैंक को लुभाने की कोशिश की जा रही है तो एक तरफ आरजेडी ए टू जेड के बहाने खासकर बोचहां उपचुनाव के बाद सवर्ण वोट बैंक को साधने की कोशिश में लगी है और इसके कारण बिहार में सवर्णों का प्रतिनिधित्व बढ़ने की उम्मीद है और यह बदलाव के संकेत हैं.' - अरुण पांडे, वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ

आरजेडी की तरफ से लगातार ए टू जेड की बात तेजस्वी यादव की तरफ से की जाने लगी है. खासकर विधान परिषद की 24 सीटों में आरजेडी को अच्छी सफलता मिली है और बोचहां विधानसभा उपचुनाव में भी जबरदस्त जीत मिली है. आरजेडी को लगता है कि अपर कास्ट का वोट भी उसे पार्याप्त मिला है और इसीलिए पार्टी अपर कास्ट के वोट बैंक को साधने में लगी है.

'राजद सभी वर्ग और सभी जाति को सम्मान देकर आगे बढ़ती रही है. तेजस्वी यादव ने ए टू जेड का जो आह्वान किया था उस पर हम खड़े हैं. लेकिन जिन लोगों ने हमेशा दावा किया, नाइंसाफी की है. उनको अधिकार से वंचित रखने का काम किया. सिर्फ लालू प्रसाद और राष्ट्रीय जनता दल के 15 साल के शासन का डर दिखाकर वोट हासिल करते रहे लेकिन आरजेडी को जब भी मौका मिला है उचित भागीदारी देकर सम्मान देने का काम किया है.' - एजाज अहमद, प्रवक्ता आरजेडी

'तेजस्वी प्रसाद यादव जिस प्रकार से लुभाने का प्रयास कर रहे हैं वह व्यर्थ जाएगा. अपने पिता के कुकर्म को लेकर माफी भी मांग रहे हैं तो दूसरी तरफ सवर्ण आरक्षण का विरोध ही करते रहें, अपर कास्ट बहुत प्रबुद्ध और जागरूक वर्ग है. निश्चित रूप से वह इतिहास कभी नहीं भुलाया जा सकता है जब आरजेडी शासनकाल में सवर्णों पर घोर अत्याचार हुए थे, नरसंहार हुए थे.' - विनोद शर्मा, प्रवक्ता बीजेपी

'हर वर्ग के वोट का महत्व है. अपर कास्ट के वोट का भी महत्व है और एनडीए को हर वर्ग का वोट मिलता रहा है यदि आरजेडी को वोट मिलता तो सरकार नहीं बन जाती. आप शुरू से देख सकते हैं हर चुनाव में एनडीए के पक्ष में सभी वर्गों का अधिकांश वोट मिला है और इसलिए सरकार बनती रही है.' - जयंत राज, ग्रामीण कार्य मंत्री

सवर्णों पर टिकी सभी की निगाहें: पहले बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनाव में और फिर मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा उपचुनाव में जिस प्रकार से आरजेडी को जबरदस्त सफलता मिली है. उसके बाद आरजेडी ब्राह्मण, भूमिहार वोट बैंक साधने के लिए लगातार कोशिश में लगी है और इसके कारण न केवल बीजेपी बल्कि जदयू खेमे में भी नींद उड़ी हुई है और इसके काट में दोनों तरफ से प्रयास शुरू हो गया है.

सवर्णों को रिझाने में लगी सभी पार्टियां: बीजेपी में जब से प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल जो पिछड़ा वर्ग से आते हैं बनाया गए हैं और नित्यानंद राय केंद्रीय राज्य मंत्री हैं उनको मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पार्टी के अंदर प्रमोट करने की चर्चा हो रही है. अपर कास्ट खेमा काफी नाराज दिख रहा है. ऐसे में बीजेपी के तरफ से भूमिहार की बात करें तो विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी इसी वर्ग से आने वाले विजय सिन्हा को दी गई है. मंत्री भी बनाया गया है. लेकिन इसके बावजूद सवर्ण पार्टी में फिलहाल उपेक्षित महसूस कर रहा है और आरजेडी इसका लाभ लेना चाहती है. तेजस्वी यादव 2024 और 2025 के चुनाव में अपर कास्ट को अपने पाले में लाने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें- नीतीश के ललन पर क्यों रातों-रात चला 'सुशासन वाला बुल्डोजर' ?

ये भी पढ़ें- बिहार में 31 साल बाद बढ़ी सवर्णों की पूछ, 'अगड़ी' पंक्ति के सांचे में ढली सियासत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कहा जाता है कि बिहार की राजनीति (Bihar Politics Caste Based) देश की राजनीति तय करती है. लेकिन यहां की राजनीति शुरू से ही जाति आधारित होती आ रही है. कहने को तो बिहार में विकास हो रहा है, लेकिन यहां जाति से ऊपर उठकर राजनीति अभी तक तो नहीं ही पाई है. आगे भी इसी तरह की राजनीति होती दिख रही है. इस मामले में ना तो कोई भी पार्टी रिस्क लेना ताहती है और ना उनके लिए विकास की राजनीति कोई मायने रखती है.

ये भी पढ़ें- बिहार MLC चुनाव : फिर 'एकला चलो' की राह पर चिराग, सिर्फ खेल बिगाड़ना मकसद या फिर भविष्य की राजनीति

जाति आधारित राजनीति पार्टियों पर हावी: पहले बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Prasad) एमवाई फर्मूला (मुस्ल्मि और यादव वोट बैंक) के तहत बिहार में अपनी पार्टी को चरम पर पहुंचाया, अब उनके बेटे तेजस्वी यादव आरजेडी को ए टू जेड की पार्टी बनाने में लगे हैं. वहीं, बीजेपी और जेडीयू का भी वही कमोबेश हाल है. रही बात बीजेपी की तो उसे सवर्णों की ही पार्टी कहा जाता है. लेकिन, अब उससे वो समाज दूर जाता दिख रहा है. ऐसे में वो भी 'सवर्णों को साधने' की जुगत में लगे हैं.

बिहार में जाति की राजनीति होती रही है: बिहार में जाति के इर्द-गिर्द ही राजनीति होती रही है. राजनीतिक दल अपने-अपने ढंग से समीकरण भी गढ़ते रहे हैं. लालू प्रसाद एमवाई समीकरण के सहारे बिहार के राजनीति के धुरी बने रहे तो वहीं, नीतीश कुमार कोइरी-कुर्मी और अति पिछड़ा वोट बैंक के सहारे बीजेपी के साथ पिछले 16- 17 सालों से मुख्यमंत्री हैं. कभी कांग्रेस का वोट बैंक अपर कास्ट हुआ करता था. लेकिन अब अपर कास्ट बीजेपी का वोट बैंक माना जाता है लेकिन इस वोट बैंक पर RJD की अब नजर है. युवा नेता तेजस्वी यादव अपनी पार्टी को A TO Z बनाने में लगे हैं. बीजेपी से विशेषकर ब्राह्मण और भूमिहार की बढ़ती नाराजगी का लाभ उठाने में भी लगे हैं, आखिर बिहार में अपर कास्ट के वोट बैंक का सरकार बनाने में कितनी भूमिका है.

विकास की राजनीति पर लगा ग्रहाण: बिहार जातिवादी राजनीति के लिए हमेशा चर्चा में रहा है. सभी पार्टियां. जाति के आधार पर ही उम्मीदवारों के चयन से लेकर सरकार बनने में मंत्रियों तक के चुनाव में ख्याल रखा जाता है. कभी एमवाई समीकरण की बात करने वाली RJD अब एटूजेड की बात करने लगी है. मुस्लिम-यादव लालू का कुल वोट बैंक माना जाता रहा है लेकिन तेजस्वी यादव ने जब से मोर्चा संभाला है. भूमिहार और ब्राह्मणों पर भी नजर है. राजपूत पर तो पहले से आरजेडी की नजर रही है.

अपर कास्ट वोट सभी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण: अपर कास्ट वोट बैंक बीजेपी का माना जाता रहा है लेकिन बीजेपी से नाराजगी के कारण आरजेडी अपने पक्ष में इसे भुनाने में लगी है. बिहार में सरकार बनाने में अपर कास्ट वोट बैंक की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है. कभी इस वोट बैंक पर कांग्रेस का राज रहा है और लंबे समय तक कांग्रेस सरकार में भी रही लेकिन जैसे ही वोट बैंक बीजेपी में शिफ्ट किया है तब से कांग्रेस बिहार में अपनी पहचान खोजने में जुटी है. बिहार में सवर्ण यानी अपर कास्ट का वोट 17 से 20% के बीच है. सबसे अधिक वोट बैंक भूमिहार, ब्राह्मण, राजपूत का है इसके साथ कायस्थ का भी वोट है. भूमिहार- 4.7%, ब्राह्मण- 5.7%, राजपूत - 5.2%, कायस्थ - 1.5% राजधानी पटना की बात करें तो शहर में अधिकांश सीटों पर कायस्थों का ही कब्जा रहा है. इसी तरह अलग-अलग इलाके में कई सीटों पर भूमिहार, ब्राह्मण और राजपूत अपना दबदबा दिखाते रहे हैं और जीत-हार का फैसला भी करते रहें हैं.

'बिहार के सियासी राजनीति में इन दिनों सवर्ण प्रेम बड़ा दिलचस्प मोड़ पर देखा जा रहा है. विधानसभा 2020 के चुनाव में जदयू को सवर्णों के विमुख होने से जो खामियाजा भुगतना पड़ा है. नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. एक तरफ आरजेडी सवर्णों को पटाने में लगी है. जदयू भी पीछे नहीं है. 1990 से बिहार में लालू और नीतीश कुमार के कालखंड में अगड़ी जाति के बजाय पिछड़ी जाति का वर्चस्व है और उनका बोलबाला है. कांग्रेस के जमाने में सरकार में सवर्णों की राजनीति चमकती थी लेकिन स्थितियां बदली है अब सरकार में शासन में सब जगह पिछड़ों का ही बोलबाला है. ऐसा लोग महसूस करते हैं लेकिन बिहार की राजनीति में सवर्णों के वोट का अपना अलग महत्व है.' - अरुण पांडे, वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ

'पहले सवर्ण जातियां कांग्रेस के पाले में हुआ करती थी लेकिन मंडल कमीशन और मंडल की राजनीति के बाद अपर कास्ट सत्ता और शासन से दूर होते गए लेकिन वोट का महत्व है. 20% के आसपास उनका वोट है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ए टू जेड की बात करने लगी है तो ही जदयू में भी सवर्ण प्रकोष्ठ बनाया गया. जदयू महाराणा प्रताप की जयंती भी मनाती रही है और अभी हाल में भोजपुर में वीर कुंवर सिंह के कार्यक्रम में अमित शाह भी शामिल हुए थे. राजपूत वोट बैंक को लुभाने की कोशिश की जा रही है तो एक तरफ आरजेडी ए टू जेड के बहाने खासकर बोचहां उपचुनाव के बाद सवर्ण वोट बैंक को साधने की कोशिश में लगी है और इसके कारण बिहार में सवर्णों का प्रतिनिधित्व बढ़ने की उम्मीद है और यह बदलाव के संकेत हैं.' - अरुण पांडे, वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ

आरजेडी की तरफ से लगातार ए टू जेड की बात तेजस्वी यादव की तरफ से की जाने लगी है. खासकर विधान परिषद की 24 सीटों में आरजेडी को अच्छी सफलता मिली है और बोचहां विधानसभा उपचुनाव में भी जबरदस्त जीत मिली है. आरजेडी को लगता है कि अपर कास्ट का वोट भी उसे पार्याप्त मिला है और इसीलिए पार्टी अपर कास्ट के वोट बैंक को साधने में लगी है.

'राजद सभी वर्ग और सभी जाति को सम्मान देकर आगे बढ़ती रही है. तेजस्वी यादव ने ए टू जेड का जो आह्वान किया था उस पर हम खड़े हैं. लेकिन जिन लोगों ने हमेशा दावा किया, नाइंसाफी की है. उनको अधिकार से वंचित रखने का काम किया. सिर्फ लालू प्रसाद और राष्ट्रीय जनता दल के 15 साल के शासन का डर दिखाकर वोट हासिल करते रहे लेकिन आरजेडी को जब भी मौका मिला है उचित भागीदारी देकर सम्मान देने का काम किया है.' - एजाज अहमद, प्रवक्ता आरजेडी

'तेजस्वी प्रसाद यादव जिस प्रकार से लुभाने का प्रयास कर रहे हैं वह व्यर्थ जाएगा. अपने पिता के कुकर्म को लेकर माफी भी मांग रहे हैं तो दूसरी तरफ सवर्ण आरक्षण का विरोध ही करते रहें, अपर कास्ट बहुत प्रबुद्ध और जागरूक वर्ग है. निश्चित रूप से वह इतिहास कभी नहीं भुलाया जा सकता है जब आरजेडी शासनकाल में सवर्णों पर घोर अत्याचार हुए थे, नरसंहार हुए थे.' - विनोद शर्मा, प्रवक्ता बीजेपी

'हर वर्ग के वोट का महत्व है. अपर कास्ट के वोट का भी महत्व है और एनडीए को हर वर्ग का वोट मिलता रहा है यदि आरजेडी को वोट मिलता तो सरकार नहीं बन जाती. आप शुरू से देख सकते हैं हर चुनाव में एनडीए के पक्ष में सभी वर्गों का अधिकांश वोट मिला है और इसलिए सरकार बनती रही है.' - जयंत राज, ग्रामीण कार्य मंत्री

सवर्णों पर टिकी सभी की निगाहें: पहले बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनाव में और फिर मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा उपचुनाव में जिस प्रकार से आरजेडी को जबरदस्त सफलता मिली है. उसके बाद आरजेडी ब्राह्मण, भूमिहार वोट बैंक साधने के लिए लगातार कोशिश में लगी है और इसके कारण न केवल बीजेपी बल्कि जदयू खेमे में भी नींद उड़ी हुई है और इसके काट में दोनों तरफ से प्रयास शुरू हो गया है.

सवर्णों को रिझाने में लगी सभी पार्टियां: बीजेपी में जब से प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल जो पिछड़ा वर्ग से आते हैं बनाया गए हैं और नित्यानंद राय केंद्रीय राज्य मंत्री हैं उनको मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पार्टी के अंदर प्रमोट करने की चर्चा हो रही है. अपर कास्ट खेमा काफी नाराज दिख रहा है. ऐसे में बीजेपी के तरफ से भूमिहार की बात करें तो विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी इसी वर्ग से आने वाले विजय सिन्हा को दी गई है. मंत्री भी बनाया गया है. लेकिन इसके बावजूद सवर्ण पार्टी में फिलहाल उपेक्षित महसूस कर रहा है और आरजेडी इसका लाभ लेना चाहती है. तेजस्वी यादव 2024 और 2025 के चुनाव में अपर कास्ट को अपने पाले में लाने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें- नीतीश के ललन पर क्यों रातों-रात चला 'सुशासन वाला बुल्डोजर' ?

ये भी पढ़ें- बिहार में 31 साल बाद बढ़ी सवर्णों की पूछ, 'अगड़ी' पंक्ति के सांचे में ढली सियासत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.