ETV Bharat / city

पटनाः बस की खिड़की से थूक फेंकने की सजा, वर्दी वाले ने बर्बरता से पीटा - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

बस की खिड़की से थूक फेंकने पर बिहार पुलिस के जवान ने निजी हॉस्पिटल के गार्ड की जमकर पिटाई कर दी. गार्ड ने चलती बस से थूक फेंका था. बताया जाता है कि थूक बिहार पुलिस के जवान के ऊपर पड़ गया था. इसके बाद सिपाही ने गुस्से में आकर बर्बरतापूर्ण तरीके से उसकी पिटाई कर दी.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 10:18 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से पुलिस की दबंगई की खबर सामने आई है. यहां एक बाइक सवार सिपाही ने बीच सड़क पर बस रोककर एक निजी अस्पताल के गार्ड की बर्बर तरीके से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित गार्ड का कसूर केवल इतना था कि उसने बिना पीछे देखे, चलती बस की खिड़की से थूक फेंक दिया. जिसके कुछ छिंटे उड़कर बस की पीछे से आ रहे बाइक सवार सिपाही पर पड़ गया. बस इसी बात से गुस्सा होकर सिपाही ने गार्ड की बेरहमी से पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ेंः नौबतपुर में 10वीं की छात्रा के साथ बाइक सवार मनचलों ने की छेड़खानी की कोशिश, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

गार्ड ने पैर पकड़कर मांगी थी माफीः पीड़ित गार्ड की पहचान पटना के ही रहने मदन के रूप में हुई है. घटना कोतवाली थाने के इनकम टैक्स गोलंबर की है. बस यात्रियों से खचाखच भड़ी हुई थी. कई महिला यात्री भी बस में बैठी हुई थी. यही नहीं पीड़ित गार्ड ने पैर पकड़कर माफी तक मांगी, लेकिन पुलिस कर्मी के सिर पर मानो खून सवार था. पीड़ित और अन्य महिला बस यात्रियों ने सिपाही से गार्ड को माफ करने की गुहार लगाई. लेकिन सिपाही ने किसी की एक न सुनी. पुलिस ने लाठी से गार्ड की बर्बर तरीके से जी-भर के पिटाई की.

इसे भी पढ़ेंः 12 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार, फ्लैट दिलाने के नाम पर लगाता था चूना

पटना पुलिस के खिलाफ रोष का माहौलः घटना के बाद पटना पुलिस के सिपाही की करतूत से लोगों में रोष का माहौल है. लोगों का कहना है कि पीड़ित गार्ड ने सिपाही से कई बार माफ करने की गुहार लगाई. लेकिन गुस्से में सिपाही ने गार्ड की जमकर पिटाई की. पुलिस की पिटाई से गार्ड गंभीर रूप से चोटिल हो गया है. लोगों को कहना है कि पिटाई तक तो ठीक है. लेकिन सिपाही ने महिला बस यात्रियों के सामने ही गार्ड को गंदी गंदी गालियां भी दी.

पटना: बिहार की राजधानी पटना से पुलिस की दबंगई की खबर सामने आई है. यहां एक बाइक सवार सिपाही ने बीच सड़क पर बस रोककर एक निजी अस्पताल के गार्ड की बर्बर तरीके से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित गार्ड का कसूर केवल इतना था कि उसने बिना पीछे देखे, चलती बस की खिड़की से थूक फेंक दिया. जिसके कुछ छिंटे उड़कर बस की पीछे से आ रहे बाइक सवार सिपाही पर पड़ गया. बस इसी बात से गुस्सा होकर सिपाही ने गार्ड की बेरहमी से पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ेंः नौबतपुर में 10वीं की छात्रा के साथ बाइक सवार मनचलों ने की छेड़खानी की कोशिश, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

गार्ड ने पैर पकड़कर मांगी थी माफीः पीड़ित गार्ड की पहचान पटना के ही रहने मदन के रूप में हुई है. घटना कोतवाली थाने के इनकम टैक्स गोलंबर की है. बस यात्रियों से खचाखच भड़ी हुई थी. कई महिला यात्री भी बस में बैठी हुई थी. यही नहीं पीड़ित गार्ड ने पैर पकड़कर माफी तक मांगी, लेकिन पुलिस कर्मी के सिर पर मानो खून सवार था. पीड़ित और अन्य महिला बस यात्रियों ने सिपाही से गार्ड को माफ करने की गुहार लगाई. लेकिन सिपाही ने किसी की एक न सुनी. पुलिस ने लाठी से गार्ड की बर्बर तरीके से जी-भर के पिटाई की.

इसे भी पढ़ेंः 12 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार, फ्लैट दिलाने के नाम पर लगाता था चूना

पटना पुलिस के खिलाफ रोष का माहौलः घटना के बाद पटना पुलिस के सिपाही की करतूत से लोगों में रोष का माहौल है. लोगों का कहना है कि पीड़ित गार्ड ने सिपाही से कई बार माफ करने की गुहार लगाई. लेकिन गुस्से में सिपाही ने गार्ड की जमकर पिटाई की. पुलिस की पिटाई से गार्ड गंभीर रूप से चोटिल हो गया है. लोगों को कहना है कि पिटाई तक तो ठीक है. लेकिन सिपाही ने महिला बस यात्रियों के सामने ही गार्ड को गंदी गंदी गालियां भी दी.

Last Updated : Oct 14, 2022, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.