ETV Bharat / city

फेस्टिव सीजन को लेकर अलर्ट मोड में PHQ, सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल रहेंगे तैनात

बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट है. पंचायत चुनाव के छठे चरण और सातवें चरण के बीच में दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा त्यौहार को लेकर भी पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

raw
raw
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 1:48 PM IST

पटना: बिहार में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण और सातवें चरण के बीच में दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा त्यौहार को लेकर पुलिस अलर्ट है. दिवाली और छठ पूजा के दौरान बिहारवासी बाहर से काफी संख्या में अपने घर वापस आते हैं. ऐसे में दिवाली और छठ पूजा शांतिपूर्ण सफल हो सके उसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर रखी है. त्योहार के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के द्वारा पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा. मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव परिणामों के बाद हिंसा की तो खैर नहीं, PHQ ने सभी जिलों के SP को दिए कड़े निर्देश

बता दें कि छठे चरण में 3 नवंबर को मतदान होगा और 7वें चरण में 15 नवंबर को मतदान होना है. इस बीच की अवधि में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मियों को त्यौहार के मद्देनजर अपनी पुरानी ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि त्योहार को शांतिपूर्ण सफल कराया जा सके.

देखें वीडियो

''त्यौहार की संवेदनशीलता को देखते हुए हर जगह पेट्रोलिंग और वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ-साथ कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना जांच करवाना और उनका वेरिफिकेशन भी अच्छे से किया जाएगा. त्यौहार को देखते हुए राजधानी पटना सहित बिहार के बड़े शहरों में मुख्य चौक चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि कोई भी अपराधी किसी तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकें.''- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ये भी पढ़ें- बोले ADG जितेंद्र सिंह गंगवार- 2016 के पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार हिंसक घटनाओं में आई कमी

छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है और गंगा घाटों पर छठ को लेकर किसी तरह की असुविधा ना हो उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. पटना के गंगा घाटों को तैयार किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय ने त्योहार के मद्देनजर आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा बनाए गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए. शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाया जा सके, इसे लेकर सभी जिले के जिला पदाधिकारी और पुलिस और शिक्षकों को पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्देश दिया गया है.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के निर्देश पर पर्यावरण सुरक्षा हेतु प्रदूषण पर रोक लगाने के उद्देश्य से पटना समेत प्रदेश के 4 जिलों में दीपावली पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस आलोक में जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल अधिकारी द्वारा लगातार पटाखा मंडी में छापेमारी भी की जा रही है.

पटना: बिहार में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण और सातवें चरण के बीच में दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा त्यौहार को लेकर पुलिस अलर्ट है. दिवाली और छठ पूजा के दौरान बिहारवासी बाहर से काफी संख्या में अपने घर वापस आते हैं. ऐसे में दिवाली और छठ पूजा शांतिपूर्ण सफल हो सके उसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर रखी है. त्योहार के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के द्वारा पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा. मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव परिणामों के बाद हिंसा की तो खैर नहीं, PHQ ने सभी जिलों के SP को दिए कड़े निर्देश

बता दें कि छठे चरण में 3 नवंबर को मतदान होगा और 7वें चरण में 15 नवंबर को मतदान होना है. इस बीच की अवधि में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मियों को त्यौहार के मद्देनजर अपनी पुरानी ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि त्योहार को शांतिपूर्ण सफल कराया जा सके.

देखें वीडियो

''त्यौहार की संवेदनशीलता को देखते हुए हर जगह पेट्रोलिंग और वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ-साथ कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना जांच करवाना और उनका वेरिफिकेशन भी अच्छे से किया जाएगा. त्यौहार को देखते हुए राजधानी पटना सहित बिहार के बड़े शहरों में मुख्य चौक चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि कोई भी अपराधी किसी तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकें.''- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ये भी पढ़ें- बोले ADG जितेंद्र सिंह गंगवार- 2016 के पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार हिंसक घटनाओं में आई कमी

छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है और गंगा घाटों पर छठ को लेकर किसी तरह की असुविधा ना हो उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. पटना के गंगा घाटों को तैयार किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय ने त्योहार के मद्देनजर आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा बनाए गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए. शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाया जा सके, इसे लेकर सभी जिले के जिला पदाधिकारी और पुलिस और शिक्षकों को पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्देश दिया गया है.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के निर्देश पर पर्यावरण सुरक्षा हेतु प्रदूषण पर रोक लगाने के उद्देश्य से पटना समेत प्रदेश के 4 जिलों में दीपावली पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस आलोक में जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल अधिकारी द्वारा लगातार पटाखा मंडी में छापेमारी भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.