ETV Bharat / city

बिहार पंचायत चुनाव: 9वें चरण की मतगणना जारी, यहां देखें सबसे तेज नतीजे

बिहार पंचायत चुनाव के लिए नौवें चरण की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. नौवें चरण में 35 जिलों के 53 प्रखंडों में मतगणना (Counting of Ninth Phase) की जा रही है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन ने मतगणना के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

नवें चरण की मतगणना
नवें चरण की मतगणना
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 3:25 PM IST

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के नौवें चरण की मतगणना (Ninth Phase of Counting) 35 जिलों के 53 प्रखंडों पर जारी है. पंचायत चुनाव के नवें चरण की मतगणना के लिए बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) ने पुख्ता बंदोबस्त कर रखे हैं. सुबह प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना केंद्रों पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- बिहार में मुर्दे ने जीता चुनाव, मरने के 20 दिन बाद बना 'पंच'

Live Update:-

सीतामढ़ी : परिहार के बथुवारा पंचायत से मुखिया पद पर धनेश्वर पासवान विजयी हुये.

गया: जिले के परैया प्रखंड के परैया खुर्द पंचायत से सुनील कुमार 152 मतों से मुखिया पद के लिए जीते. परैया प्रखंड क्षेत्र संख्या 23 से सरिता कुमारी साढ़े 6 हजार वोट से जिला परिषद सदस्य के लिए जीती.

गोपालगंज: सदर प्रखंड के बरईपट्टी से मुखिया प्रत्याशी कृष्णा यादव जीते. चौथी बार मुखिया बने कृष्णा यादव. सदर प्रखंड के रामपुर टेंगराही से चांदनी देवी मुखिया बनी. फुलमतिया देवी को 500 से अधिक वोटों से हराया. सदर प्रखंड के विशुनपुर पश्चिमी पंचायत से दूसरी बार मुखिया बने मुकुंद पासवान. जदयू नेता आदित्य शंकर शाही के समर्थित प्रत्याशी हैं मुकुंद पासवान. पूनम देवी चुनाव हारी. सिधवलिया प्रखंड की शेर पंचायत के मुखिया बने बीरेंद्र कुमार साह. वर्तमान मुखिया शैलेश साह चुनाव हारे. सदर प्रखंड के विशुनपुर पूर्वी पंचायत से मुखिया पद के लिए बंधु कुमार सिंह जीते, अमर यादव हारे. सिधवलिया प्रखण्ड की बखरौर पंचायत से मुखिया पद के लिए रमेश सिंह विजयी. वर्तमान मुखिया संतोष पटेल चुनाव हारे. सिधवलिया प्रखण्ड की जलालपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए गुड्डू कुमार सिंह विजयी। वर्तमान मुखिया वकील राय चुनाव हारे.

नालन्दा:- हिलसा प्रखण्ड के चिकसौरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अनुज कुमार की जीत हुई. अपने प्रतिद्वंदी विनाय मिस्त्री को 606 मतों से परास्त किया. हिलसा प्रखण्ड के कोरावां पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कांति देवी की हुई जीत. अपने प्रतिद्वंदी गुड़ी देवी को 75 मतों से किया परास्त.

सहरसा :-

महिषि प्रखंड मतगणना मुखिया पद, पंचायत का नाम- बघवा, विजयी प्रत्याशी- राकेश रोशन चौधरी, प्राप्त मत-1645, निकटम प्रतिद्वंदी- चिरंजीव चौधरी, प्राप्त मत- 995. महिषि प्रखंड मतगणना मुखिया पद, पंचायत का नाम- वीरगांव, विजयी प्रत्याशी- अर्चना आनंद, प्राप्त मत-1551, निकटम प्रतिद्वंदी- गौतम सिंह, प्राप्त मत- 1507. मतगणना मुखिया पद- पंचायत का नाम - मनोवर, विजयी प्रत्याशी - रीता देवी, प्राप्त मत -1660, निकटम प्रतिद्वंदी - सुदामा देवी, प्राप्त मत - 1400. मतगणना मुखिया पद- पंचायत का नाम - तेलवा पश्चिम, विजयी प्रत्याशी - अर्चना कुमारी, प्राप्त मत - 2405, निकटम प्रतिद्वंदी - त्रिफुल देवी, प्राप्त मत - 974, महिषि प्रखंड मतगणना मुखिया पद, पंचायत का नाम- वीरगांव, विजयी प्रत्याशी- अर्चना आनंद, प्राप्त मत-1551, निकटम प्रतिद्वंदी- गौतम सिंह, प्राप्त मत- 1507. मतगणना मुखिया पद- पंचायत का नाम - मनोवर, विजयी प्रत्याशी - रीता देवी, प्राप्त मत -1660, निकटम प्रतिद्वंदी - सुदामा देवी, प्राप्त मत - 1400. मतगणना मुखिया पद- पंचायत का नाम - तेलवा पश्चिम, विजयी प्रत्याशी - अर्चना कुमारी, प्राप्त मत - 2405, निकटम प्रतिद्वंदी - त्रिफुल देवी, प्राप्त मत - 974.

प्रखंड सूर्यपुरा

पंचायत गोशलडीह

पद मुखिया

कुमारी पूनम (विजेता) 1209

इंदु देवी 1149

महिषि प्रखंड

मतगणना मुखिया पद,

पंचायत का नाम- भेलाही,

विजयी प्रत्याशी- मुमताज़ आरा,

प्राप्त मत-2029,

निकटम प्रतिद्वंदी- नोशाबा खातून,

प्राप्त मत- 1155

महिषि प्रखंड

मतगणना मुखिया पद,

पंचायत का नाम- कुन्दह,

विजयी प्रत्याशी- पन्ना लाल राम,

प्राप्त मत-851,

निकटम प्रतिद्वंदी- राजेंद्र चौपाल,

प्राप्त मत- 774

महिषि प्रखंड

मतगणना मुखिया पद,

पंचायत का नाम- महिसरहो,

विजयी प्रत्याशी- रीना देवी,

प्राप्त मत-2415,

निकटम प्रतिद्वंदी- कुमारी ज्योति,

प्राप्त मत- 2333

महिषि प्रखंड

मतगणना मुखिया पद,

पंचायत का नाम- तेलहर,

विजयी प्रत्याशी- योगेन्द्र पासवान,

प्राप्त मत-1753,

निकटम प्रतिद्वंदी- पंकज पासवान,

प्राप्त मत- 1383

रोहतास :-

प्रखंड सूर्यपुरा

पंचायत अगरेड़कला

पद मुखिया

श्री राम (विजेता) 1829

राम दास राम 1159

प्रखंड सूर्यपुरा

पंचायत बलिहार

पद मुखिया

रणजीत सिंह (विजेता) 1797

विजय सिंह 1689

प्रखंड सूर्यपुरा

पंचायत शिवोबहार

पद मुखिया

भागीरथी सिंह (विजेता) 1459

बिजेन्द्र कुमार 1366

प्रखंड सूर्यपुरा

पंचायत सूर्यपुरा

पद मुखिया

प्रमोद कुमार (विजेता) 2440

सरफराज अहमद 1282

प्रखंड -दिनारा

पंचायत -सैसड

पद-मुखिया

धनमुनि देवी- 1742 मत(विजेता)

राजेश कुमार-1591मत

प्रखंड दिनारा

पंचायत बीसी कलां

पद मुखिया

उमेश पासवान (विजेता) 2667

दया शंकर प्रसाद 2598

प्रखंड दिनारा

पंचायत मेदिनीपुर

पद मुखिया

रंजन कुमार सिंह (विजेता) 1508

आशीष सिंह 976

इस चरण में 26,831 पदों के लिए चुनाव हुआ था. जिसमें 97,878 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करके चुनावी मैदान में उतरे थे. इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके 29 नवंबर को कर चुके हैं. इस चरण में 140 पद रिक्त रह गए हैं, जिसमें 5 ग्राम पंचायत सदस्य पद के हैं और 135 ग्राम कचहरी पंच पद के हैं. नवें चरण में 3368 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य 145 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद के 3217 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद के 4 प्रत्याशी और ग्राम कचहरी सरपंच पद के 2 प्रत्याशी शामिल हैं.

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) की ओर से मतगणना के लिए पुख्ता तैयारियां की हैं. मतगणना की प्रक्रिया में भी लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल में बने कर्मचारी और अधिकारी मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ में जिला प्रशासन ने भी मतगणना को लेकर अलर्ट मोड पर हैं. मतगणना केंद्रों पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस रखी है.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश फिर करेंगे यात्रा, पंचायत चुनाव के बाद शराबबंदी जागरूकता यात्रा की होगी शुरुआत

बता दें कि 4 पदों पर ईवीएम से हुए चुनाव की मतगणना ओसीआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से कराई जा रही है. 35 जिलों में ओसीआर टेक्नोलॉजी से मतगणना राज्य निर्वाचन द्वारा कराई जा रही है. ओसीआर ईवीएम से कनेक्ट रहती है और ईवीएम में किस प्रत्याशी को कितने मत प्राप्त हुए हैं, बूथ पर पूरी जानकारी और डाटा ओसीआर के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल में भी कर्मचारी देखते रहते हैं. इसका एक डाटा भी निर्वाचन आयोग के पास उपलब्ध रहता है.

इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से अगर कोई प्रत्याशी मतगणना में सवाल खड़ा करता है तो उनको ओसीआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से काउंटिंग दिखाई जा सकती है. उनको बताया जा सकता है कि कितना मत प्राप्त हुआ है. जिससे कहा जा सकता है कि पंचायत चुनाव में निष्पक्ष और स्वतंत्र कराने का जो बीड़ा निर्वाचन आयोग ने उठाया है, उसमें पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रही है. बता दें कि राज्य में पंचायत चुनाव अपने अंतिम चरण में है. 10वें चरण का चुनाव 8 दिसंबर को होना है, जिसकी मतगणना 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को होगी और 11वें चरण का चुनाव 12 दिसंबर को होगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के नौवें चरण की मतगणना (Ninth Phase of Counting) 35 जिलों के 53 प्रखंडों पर जारी है. पंचायत चुनाव के नवें चरण की मतगणना के लिए बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) ने पुख्ता बंदोबस्त कर रखे हैं. सुबह प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना केंद्रों पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- बिहार में मुर्दे ने जीता चुनाव, मरने के 20 दिन बाद बना 'पंच'

Live Update:-

सीतामढ़ी : परिहार के बथुवारा पंचायत से मुखिया पद पर धनेश्वर पासवान विजयी हुये.

गया: जिले के परैया प्रखंड के परैया खुर्द पंचायत से सुनील कुमार 152 मतों से मुखिया पद के लिए जीते. परैया प्रखंड क्षेत्र संख्या 23 से सरिता कुमारी साढ़े 6 हजार वोट से जिला परिषद सदस्य के लिए जीती.

गोपालगंज: सदर प्रखंड के बरईपट्टी से मुखिया प्रत्याशी कृष्णा यादव जीते. चौथी बार मुखिया बने कृष्णा यादव. सदर प्रखंड के रामपुर टेंगराही से चांदनी देवी मुखिया बनी. फुलमतिया देवी को 500 से अधिक वोटों से हराया. सदर प्रखंड के विशुनपुर पश्चिमी पंचायत से दूसरी बार मुखिया बने मुकुंद पासवान. जदयू नेता आदित्य शंकर शाही के समर्थित प्रत्याशी हैं मुकुंद पासवान. पूनम देवी चुनाव हारी. सिधवलिया प्रखंड की शेर पंचायत के मुखिया बने बीरेंद्र कुमार साह. वर्तमान मुखिया शैलेश साह चुनाव हारे. सदर प्रखंड के विशुनपुर पूर्वी पंचायत से मुखिया पद के लिए बंधु कुमार सिंह जीते, अमर यादव हारे. सिधवलिया प्रखण्ड की बखरौर पंचायत से मुखिया पद के लिए रमेश सिंह विजयी. वर्तमान मुखिया संतोष पटेल चुनाव हारे. सिधवलिया प्रखण्ड की जलालपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए गुड्डू कुमार सिंह विजयी। वर्तमान मुखिया वकील राय चुनाव हारे.

नालन्दा:- हिलसा प्रखण्ड के चिकसौरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अनुज कुमार की जीत हुई. अपने प्रतिद्वंदी विनाय मिस्त्री को 606 मतों से परास्त किया. हिलसा प्रखण्ड के कोरावां पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कांति देवी की हुई जीत. अपने प्रतिद्वंदी गुड़ी देवी को 75 मतों से किया परास्त.

सहरसा :-

महिषि प्रखंड मतगणना मुखिया पद, पंचायत का नाम- बघवा, विजयी प्रत्याशी- राकेश रोशन चौधरी, प्राप्त मत-1645, निकटम प्रतिद्वंदी- चिरंजीव चौधरी, प्राप्त मत- 995. महिषि प्रखंड मतगणना मुखिया पद, पंचायत का नाम- वीरगांव, विजयी प्रत्याशी- अर्चना आनंद, प्राप्त मत-1551, निकटम प्रतिद्वंदी- गौतम सिंह, प्राप्त मत- 1507. मतगणना मुखिया पद- पंचायत का नाम - मनोवर, विजयी प्रत्याशी - रीता देवी, प्राप्त मत -1660, निकटम प्रतिद्वंदी - सुदामा देवी, प्राप्त मत - 1400. मतगणना मुखिया पद- पंचायत का नाम - तेलवा पश्चिम, विजयी प्रत्याशी - अर्चना कुमारी, प्राप्त मत - 2405, निकटम प्रतिद्वंदी - त्रिफुल देवी, प्राप्त मत - 974, महिषि प्रखंड मतगणना मुखिया पद, पंचायत का नाम- वीरगांव, विजयी प्रत्याशी- अर्चना आनंद, प्राप्त मत-1551, निकटम प्रतिद्वंदी- गौतम सिंह, प्राप्त मत- 1507. मतगणना मुखिया पद- पंचायत का नाम - मनोवर, विजयी प्रत्याशी - रीता देवी, प्राप्त मत -1660, निकटम प्रतिद्वंदी - सुदामा देवी, प्राप्त मत - 1400. मतगणना मुखिया पद- पंचायत का नाम - तेलवा पश्चिम, विजयी प्रत्याशी - अर्चना कुमारी, प्राप्त मत - 2405, निकटम प्रतिद्वंदी - त्रिफुल देवी, प्राप्त मत - 974.

प्रखंड सूर्यपुरा

पंचायत गोशलडीह

पद मुखिया

कुमारी पूनम (विजेता) 1209

इंदु देवी 1149

महिषि प्रखंड

मतगणना मुखिया पद,

पंचायत का नाम- भेलाही,

विजयी प्रत्याशी- मुमताज़ आरा,

प्राप्त मत-2029,

निकटम प्रतिद्वंदी- नोशाबा खातून,

प्राप्त मत- 1155

महिषि प्रखंड

मतगणना मुखिया पद,

पंचायत का नाम- कुन्दह,

विजयी प्रत्याशी- पन्ना लाल राम,

प्राप्त मत-851,

निकटम प्रतिद्वंदी- राजेंद्र चौपाल,

प्राप्त मत- 774

महिषि प्रखंड

मतगणना मुखिया पद,

पंचायत का नाम- महिसरहो,

विजयी प्रत्याशी- रीना देवी,

प्राप्त मत-2415,

निकटम प्रतिद्वंदी- कुमारी ज्योति,

प्राप्त मत- 2333

महिषि प्रखंड

मतगणना मुखिया पद,

पंचायत का नाम- तेलहर,

विजयी प्रत्याशी- योगेन्द्र पासवान,

प्राप्त मत-1753,

निकटम प्रतिद्वंदी- पंकज पासवान,

प्राप्त मत- 1383

रोहतास :-

प्रखंड सूर्यपुरा

पंचायत अगरेड़कला

पद मुखिया

श्री राम (विजेता) 1829

राम दास राम 1159

प्रखंड सूर्यपुरा

पंचायत बलिहार

पद मुखिया

रणजीत सिंह (विजेता) 1797

विजय सिंह 1689

प्रखंड सूर्यपुरा

पंचायत शिवोबहार

पद मुखिया

भागीरथी सिंह (विजेता) 1459

बिजेन्द्र कुमार 1366

प्रखंड सूर्यपुरा

पंचायत सूर्यपुरा

पद मुखिया

प्रमोद कुमार (विजेता) 2440

सरफराज अहमद 1282

प्रखंड -दिनारा

पंचायत -सैसड

पद-मुखिया

धनमुनि देवी- 1742 मत(विजेता)

राजेश कुमार-1591मत

प्रखंड दिनारा

पंचायत बीसी कलां

पद मुखिया

उमेश पासवान (विजेता) 2667

दया शंकर प्रसाद 2598

प्रखंड दिनारा

पंचायत मेदिनीपुर

पद मुखिया

रंजन कुमार सिंह (विजेता) 1508

आशीष सिंह 976

इस चरण में 26,831 पदों के लिए चुनाव हुआ था. जिसमें 97,878 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करके चुनावी मैदान में उतरे थे. इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके 29 नवंबर को कर चुके हैं. इस चरण में 140 पद रिक्त रह गए हैं, जिसमें 5 ग्राम पंचायत सदस्य पद के हैं और 135 ग्राम कचहरी पंच पद के हैं. नवें चरण में 3368 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य 145 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद के 3217 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद के 4 प्रत्याशी और ग्राम कचहरी सरपंच पद के 2 प्रत्याशी शामिल हैं.

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) की ओर से मतगणना के लिए पुख्ता तैयारियां की हैं. मतगणना की प्रक्रिया में भी लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल में बने कर्मचारी और अधिकारी मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ में जिला प्रशासन ने भी मतगणना को लेकर अलर्ट मोड पर हैं. मतगणना केंद्रों पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस रखी है.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश फिर करेंगे यात्रा, पंचायत चुनाव के बाद शराबबंदी जागरूकता यात्रा की होगी शुरुआत

बता दें कि 4 पदों पर ईवीएम से हुए चुनाव की मतगणना ओसीआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से कराई जा रही है. 35 जिलों में ओसीआर टेक्नोलॉजी से मतगणना राज्य निर्वाचन द्वारा कराई जा रही है. ओसीआर ईवीएम से कनेक्ट रहती है और ईवीएम में किस प्रत्याशी को कितने मत प्राप्त हुए हैं, बूथ पर पूरी जानकारी और डाटा ओसीआर के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल में भी कर्मचारी देखते रहते हैं. इसका एक डाटा भी निर्वाचन आयोग के पास उपलब्ध रहता है.

इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से अगर कोई प्रत्याशी मतगणना में सवाल खड़ा करता है तो उनको ओसीआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से काउंटिंग दिखाई जा सकती है. उनको बताया जा सकता है कि कितना मत प्राप्त हुआ है. जिससे कहा जा सकता है कि पंचायत चुनाव में निष्पक्ष और स्वतंत्र कराने का जो बीड़ा निर्वाचन आयोग ने उठाया है, उसमें पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रही है. बता दें कि राज्य में पंचायत चुनाव अपने अंतिम चरण में है. 10वें चरण का चुनाव 8 दिसंबर को होना है, जिसकी मतगणना 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को होगी और 11वें चरण का चुनाव 12 दिसंबर को होगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 1, 2021, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.