पटना: बिहार में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) के पहले चरण के लिए प्रत्याशी दमखम के साथ अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज पहले चरण के चुनाव प्रचार (First Phase Panchayat Election In Bihar) का अंतिम दिन था. आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में हो रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव: भागलपुर के सनहौला प्रखंड में 5593 लोगों ने कराया नामांकन
बता दें कि पहले चरण में राज्य के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होगा. आयोग के अनुसार मतदान को लेकर 1609 मतदान भवनों में 2119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण के चुनाव को लेकर 15328 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण के चुनाव क्षेत्रों में ग्राम पंचायत सदस्य के 2233 पदों में से 26 पदों, पंच के 2233 पदों में से 830 पदों, जिला परिषद के 22 पदों में एक, पंचायत समिति सदस्य के 195 पदों में एक पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन किया गया है. जबकि ग्राम कचहरी के कुल 2233 पदों में से 71 पदों व ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 2233 पदों में एक पद के लिए कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है.
पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ और संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया के बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड, नवादा के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद के काको प्रखंड, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर के तारापुर प्रखंड, जमुई के सिकंदरा प्रखंड एवं बांका के धोरैया प्रखंड में चुनाव होगा.
आपको बता दें कि तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है. 35 जिलों के 50 प्रखंडों में अंतिम दिन भी काफी संख्या में प्रत्याशियों के नामांकन करने की उम्मीद है. 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 27 सितंबर नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है. उसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया जाएगा. तीसरे चरण के लिए मतदान 8 अक्टूबर है.
ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार, 10 जिलों के 12 प्रखंडों में होगा मतदान
तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में 21 सितंबर तक 57702 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें सर्वाधिक 33031 ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. वहीं, अगर 20 सितंबर को 21008 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें 9891 पुरुष और 11217 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. 57702 नामांकन पत्रों में जिला परिषद सदस्य पद के लिए 779, पंचायत समिति सदस्य के लिए 4835, ग्राम पंचायत मुखिया के लिए 4289, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 33031 और ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 3213 और पंच के लिए 11555 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है.
राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायत आम निर्वाचन में इस बार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था की गई है. इस कड़ी में ऑनलाइन माध्यम से अब तक 650 प्रत्याशियों के द्वारा विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. इसमें 197 प्रत्याशियों के द्वारा निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष ऑनलाइन नामांकन पत्र को भौतिक रूप से जमा करा दिया गया है.
प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में EVM के साथ VVPAT मशीन लगाने की उठी मांग