पटना: बिहार सरकार जीविका के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया है कि नए साल में जीविका (Minister Shravan Kumar on Jeevika) को और आगे बढ़ाया जाएगा. अभी तक जीविका में माध्यम से बिहार में महिला समूह (Women Group in Bihar) की सदस्य 1450 करोड़ रुपये की आय कर चुकी हैं. सरकार द्वारा 6 हजार 126 करोड़ रुपये सामुदायिक निवेश निधि के रूप में जीविका को अनुदान दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सोमवार CM नीतीश का जनता दरबार, गृह- सामान्य प्रशासन समेत इन विभागों की सुनेंगे शिकायतें
उसी तरह जीविका दीदियों को सरकार ने अभी तक 16 हजार 820 करोड़ का बैंक लोन भी दिलवाया है. 10 लाख 31 हजार स्वयं सहायता समूह के तहत 1 करोड़ 27 लाख परिवार जीविका से जुड़े हैं. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है.
मंत्री ने कहा कि सिर्फ घरेलू सामान बनाकर ही महिलाएं आत्मनिर्भर नहीं हो रही हैं बल्कि पशुपालन के क्षेत्र में भी 3 लाख 4 हजार स्वयं सहायता समूह बना महिला अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. साथ ही कृषि के क्षेत्र में भी 1 लाख 94 हजार स्वयं सहायता समूह बना महिलाएं काम कर धनार्जन कर रही हैं.
मंत्री ने कहा कि हमारा शुरू से ही लक्ष्य रहा है कि जीविका के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बनें. वह अभियान हमारा चल रहा है और नए साल में हम चाहेंगे कि और ज्यादा स्वयं सहायता समूह बने और ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इससे जुड़कर अपने को आत्मनिर्भर बनायें. अब देखना है कि जिस तरह मंत्री का दावा है, बिहार में महिलाएं कितनी संख्या में जीविका से जुड़ती हैं.
ये भी पढ़ें: पटना में सोमवार से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP