पटना: जदयू कार्यालय में जनता दरबार (Janata Darbar) में पहुंचे जल संसाधन मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) ने कई लोगों की शिकायत सुनीं. आम लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनने के बाद मीडिया से बातचीत में संजय झा ने कहा कि फरक्का बराज (Farakka Barrage) के डिजाइन को लेकर केंद्र सरकार को फैसला लेना चाहिए. बिहार में बाढ़ के दो बड़े कारण हैं. एक फरक्का बराज और दूसरा नेपाल से आने वाला पानी जो बहुत तेजी से अब बिहार में प्रवेश कर रहा है. फरक्का बराज को लेकर बिहार सरकार लंबे समय से मांग करती रही है. अगर टूट जाए तो वह बिहार के लिए और भी अच्छा है. कम से कम इसके डिजाइन को लेकर जरूर फैसला लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: JDU के जनता दरबार में बोले बिजेंद्र यादव- सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने में हो सकती है देर
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि फरक्का बराज के कारण गंगा में सही ढंग से पानी का निकास नहीं हो पाता है. हम लोग शुरू से फरक्का बराज के डिजाइन पर सवाल खड़ा करते रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने भी बातचीत की है. केंद्र सरकार की ओर कमेटी भी बनाई गई है लेकिन इसके डिजाइन को लेकर अब फैसला लेना चाहिए.
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि हम लोग फरक्का बराज तोड़ने के लिए नहीं कह रहे हैं, लेकिन टूट जाए तो वह बिहार के लिए और भी अच्छा होगा. फरक्का बराज को लेकर हम लोग लगातार पहल भी कर रहे हैं. मेंटेनेंस के नाम पर ही इसके कई गेट बंद रहते हैं. जल संसाधन विभाग के दो इंजीनियरों को वहां भेजा गया है. गंगा में पानी अधिक आने के बाद भी जिस तरह से निकासी होनी चाहिए, फरक्का बराज के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में प्यारा सजा है दरबार साहब का..!
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि अब बिहार में सभी बराज आधुनिक टेक्नोलॉजी से बनाए जा रहे हैं. दूसरी ओर फरक्का बराज आज भी मैनुअल तरीके से काम कर रहा है. उसके गेट मैनुअल तरीके से खोले जा रहे हैं और कई गेट खोले भी नहीं जाते.