पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर सत्ता के गलियारे में शोक की लहर है. लगातार शोक-संवेदनाओं का सिलसिला जारी है. सभी राजनीतिक हस्तियां अपना दुख जता रही है. बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक जताया है.
'दिवंगत आत्मा को भगवान शांति दे'
नीरज कुमार ने बताया कि लंबे समय तक जगन्नाथ मिश्रा मुख्यमंत्री के पद पर बने रहे. इसके बाद भी सार्वजनिक जीवन में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. मंत्री ने दिवंगत आत्मा के लिए शांति और परिवार वालों के लिए धैर्य की कामना की.
-
जगन्नाथ मिश्रा की कमी को बिहार की राजनीति में पूरा नहीं किया जा सकता : शिवानंद तिवारी
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#JagannathMishra #RIP #ShivAnandtTiwari #RJD #Bihar https://t.co/MYetnzTLkJ
">जगन्नाथ मिश्रा की कमी को बिहार की राजनीति में पूरा नहीं किया जा सकता : शिवानंद तिवारी
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019
#JagannathMishra #RIP #ShivAnandtTiwari #RJD #Bihar https://t.co/MYetnzTLkJजगन्नाथ मिश्रा की कमी को बिहार की राजनीति में पूरा नहीं किया जा सकता : शिवानंद तिवारी
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019
#JagannathMishra #RIP #ShivAnandtTiwari #RJD #Bihar https://t.co/MYetnzTLkJ
राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा
बता दें कि जगन्नाथ मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे. 82 वर्षीय मिश्रा का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. चारा घोटाले में उन्हें कई महीने जेल में भी बिताने पड़े थे. वह केंद्रीय मंत्री भी रहे. उनके निधन पर राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.