पटना: बिहार विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित (Bihar Legislative Council Proceedings adjourned) हो गयी है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रपति के प्रति आभार व्यक्त किया. उसके बाद बिहार विधान सभा में 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक बजट सरकार के डिप्टी सीएम सह वित्तमंत्री तार किशोर प्रसाद (Tar Kishore Prasad) ने पटल पर रखा. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव (Minister Vijendra Prasad Yadav) ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक 2021 को सदन में पेश किया.
ये भी पढ़ें: प्राथमिक शिक्षक बहाली मामला: आज से शिक्षक अभ्यर्थियों का महाआंदोलन, पटना के गर्दनीबाग में देंगे धरना
इसके पश्चात विधानसभा एवं विधान परिषद के वर्तमान और पूर्व दिवंगत सदस्यों के लिए शोक प्रस्ताव पेश किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने वीआईपी के दिवगंत विधायक मुसाफिर पासवान और कांग्रेस के पूर्व विधायक सदानंद सिंह समेत अन्य दिवंगत पूर्व विधायक एवं विधान पार्षद के कार्यों और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. दिवगंत आत्माओं के लिए एक मिनट का मौन रखने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गयी. मंगलवार को 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
सदन की कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य समेत सभी दलों के सदस्य मौजूद थे.
विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2021-22 की अनुपूरक व्यय विवरणी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सदन के पटल पर रखा. सदन की कार्यवाही मंगलवार 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
ये भी पढ़ें: ओमीक्रॉन वैरीएंट की एंट्री से पहले सतर्कता है जरूरी, नहीं तो बिहार को पड़ेगा रोना