ETV Bharat / city

किरेन रिजिजू से मिले कानून मंत्री प्रमोद कुमार, हर जिले में विशेष कोर्ट और जजों की बहाली की रखी मांग - किरण रिजिजू-प्रमोद कुमार मुलाकात

केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू से बिहार के विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने गुरूवार को मुलाकात की. मुलाकात के बाद ईटीवी भारत को प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्होंने हर जिले में विशेष अदालत का गठन और अपर न्यायाधीशों की बहाली की मांग केन्द्रीय मंत्री से की है.

Pramod Kumar
Pramod Kumar
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 6:46 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के कानून मंत्री प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) ने केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) से मुलाकात की है. प्रमोद कुमार ने केन्द्रीय मंत्री से त्वरित न्याय के लिए अनुमंडल न्यायालय (Sub-Divisional Court) निर्माण की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने हर जिले में विशेष अदालत (Special Court) का गठन और अपर न्यायाधीशों की बहाली की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- केंद्र की सफाई- 'नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी से मौत', तेजस्वी बोले- 'ठीक बा…मतलब सबने आत्महत्या की थी'

"केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू के साथ करीब एक घंटे तक मेरी बैठक चली. इस दौरान हमने त्वरित न्याय के लिए अनुमंडल न्यायालय निर्माण की मांग की है. न्यायालयों में रिक्त पदों पर न्यायाधीशों की नियुक्ति करने की भी मांग मैंने की है. केन्द्रीय मंत्री ने मेरी बातों को ध्यान पूर्वक सुना है एवं हरसंभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया है. मुझे उम्मीद है कि मेरी मांगों को जल्द पूरी की जाएगी."- प्रमोद कुमार, विधि मंत्री, बिहार

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- '...ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं', केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में शिकायत दर्ज

मंत्री प्रमोद कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि बिहार में लंबित सिविल वादों की संख्या करीब चार लाख से ज्यादा है, अपराध वाद विचारण 5 लाख से अधिक हैं. दंडाधिकारी के न्यायालयों में 20 लाख वाद अब भी लंबित हैं. इन लंबित मामले को जल्द निपटाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

इसके साथ ही बिहार के कानून मंत्री ने उच्च न्यायालय और व्यवहार न्यायालय में विधि सहायक, वकालत खाना, लाइब्रेरी, कैंटीन इत्यादि की व्यवस्था भी करवाने की मांग की है.

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के कानून मंत्री प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) ने केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) से मुलाकात की है. प्रमोद कुमार ने केन्द्रीय मंत्री से त्वरित न्याय के लिए अनुमंडल न्यायालय (Sub-Divisional Court) निर्माण की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने हर जिले में विशेष अदालत (Special Court) का गठन और अपर न्यायाधीशों की बहाली की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- केंद्र की सफाई- 'नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी से मौत', तेजस्वी बोले- 'ठीक बा…मतलब सबने आत्महत्या की थी'

"केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू के साथ करीब एक घंटे तक मेरी बैठक चली. इस दौरान हमने त्वरित न्याय के लिए अनुमंडल न्यायालय निर्माण की मांग की है. न्यायालयों में रिक्त पदों पर न्यायाधीशों की नियुक्ति करने की भी मांग मैंने की है. केन्द्रीय मंत्री ने मेरी बातों को ध्यान पूर्वक सुना है एवं हरसंभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया है. मुझे उम्मीद है कि मेरी मांगों को जल्द पूरी की जाएगी."- प्रमोद कुमार, विधि मंत्री, बिहार

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- '...ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं', केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में शिकायत दर्ज

मंत्री प्रमोद कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि बिहार में लंबित सिविल वादों की संख्या करीब चार लाख से ज्यादा है, अपराध वाद विचारण 5 लाख से अधिक हैं. दंडाधिकारी के न्यायालयों में 20 लाख वाद अब भी लंबित हैं. इन लंबित मामले को जल्द निपटाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

इसके साथ ही बिहार के कानून मंत्री ने उच्च न्यायालय और व्यवहार न्यायालय में विधि सहायक, वकालत खाना, लाइब्रेरी, कैंटीन इत्यादि की व्यवस्था भी करवाने की मांग की है.

Last Updated : Jul 22, 2021, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.