ETV Bharat / city

Bihar Inter exam 2022: समस्तीपुर में 76 केंद्र पर 59564 परीक्षार्थी लेंगें हिस्सा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा (Bihar Inter Exam 2022) 1 फरवरी से शुरू होगी. समस्तीपुर में 76 केंद्र पर 59564 परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे. इस परीक्षा को तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर छात्र-छात्राओं के लिए बैठने की सुविधा की गयी है.

Bihar Inter exam 2022
Bihar Inter exam 2022
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 10:16 AM IST

पटना: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (Bihar Inter exam 2022) प्रदेश भर में 1 फरवरी शुरू हो रही है. परीक्षा 14 फरवरी तक चलेगी. समस्तीपुर जिले में 76 केंद्र पर 59564 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे. शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था का इंतजाम किया गया है

ये भी पढ़ें: Bihar Board Exam 2022: परीक्षा के पहले तनाव में दिख रहे परीक्षार्थी, बोले- अब तो आगे रिजल्ट ही बताएगा

जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष जिले में छात्रों से अधिक छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा में हिस्सा लेंगी. छात्रों की तुलना में 2244 अधिक संख्या में छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी. जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 59564 है, जिसमें छात्रों की संख्या 28660 और छात्राओं की संख्या 31146 है. 76 परीक्षा केंद्रों में से छात्राओं के लिए 41 केंद्र बनाए गये हैं.

वहीं इस वर्ष इंटरमीडिएट आर्ट में 29000, साइंस में 28766, कॉमर्स में 1769 और वोकेशनल कोर्स में 29 परीक्षार्थी हैं. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके साथ ही सभी केंद्रों पर और गस्ती दल में जोनल पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination board) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष भी विद्यार्थियों के हित में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में शत-प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा. यानी जितने प्रश्नों का हल विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है, उससे दोगुनी संख्या में प्रश्न पूछे जाएंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2022 के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है.

यह कंट्रोल रूम 31 जनवरी सुबह 6:00 बजे से 14 फरवरी शाम 6:00 बजे तक कार्यरत रहेगा. परीक्षा संचालन के क्रम में कोई समस्या होने पर छात्र समिति के कंट्रोल रूम के कांटेक्ट नंबर 0612- 2232227, 2230051 पर संपर्क कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन करने के लिए कटिबद्ध है. इसके तहत इंटरमीडिएट परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्देश है. इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था है. 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियो ग्राफर की व्यवस्था की गई है.

परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की जाएगी. महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग के लिए कपड़े का एक घेरा बनाया जाएगा जिसके अंदर फ्रिस्किंग होगी. परीक्षा केंद्र पर हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी. परीक्षा कक्ष में न्यूनतम 2 वीक्षक तैनात रहेंगे. वह यह परीक्षा शुरू होने के पहले घोषणा पत्र देंगे कि उनके प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच उनके द्वारा कर ली गई है. उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं है. परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी और शिक्षक के लिए मोबाइल फोन अंदर ले जाने की मनाही है.

ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं एग्जाम से पहले परीक्षार्थियों का हो जाएगा टीकाकरण: स्वास्थ्य मंत्री

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (Bihar Inter exam 2022) प्रदेश भर में 1 फरवरी शुरू हो रही है. परीक्षा 14 फरवरी तक चलेगी. समस्तीपुर जिले में 76 केंद्र पर 59564 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे. शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था का इंतजाम किया गया है

ये भी पढ़ें: Bihar Board Exam 2022: परीक्षा के पहले तनाव में दिख रहे परीक्षार्थी, बोले- अब तो आगे रिजल्ट ही बताएगा

जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष जिले में छात्रों से अधिक छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा में हिस्सा लेंगी. छात्रों की तुलना में 2244 अधिक संख्या में छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी. जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 59564 है, जिसमें छात्रों की संख्या 28660 और छात्राओं की संख्या 31146 है. 76 परीक्षा केंद्रों में से छात्राओं के लिए 41 केंद्र बनाए गये हैं.

वहीं इस वर्ष इंटरमीडिएट आर्ट में 29000, साइंस में 28766, कॉमर्स में 1769 और वोकेशनल कोर्स में 29 परीक्षार्थी हैं. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके साथ ही सभी केंद्रों पर और गस्ती दल में जोनल पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination board) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष भी विद्यार्थियों के हित में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में शत-प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा. यानी जितने प्रश्नों का हल विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है, उससे दोगुनी संख्या में प्रश्न पूछे जाएंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2022 के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है.

यह कंट्रोल रूम 31 जनवरी सुबह 6:00 बजे से 14 फरवरी शाम 6:00 बजे तक कार्यरत रहेगा. परीक्षा संचालन के क्रम में कोई समस्या होने पर छात्र समिति के कंट्रोल रूम के कांटेक्ट नंबर 0612- 2232227, 2230051 पर संपर्क कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन करने के लिए कटिबद्ध है. इसके तहत इंटरमीडिएट परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्देश है. इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था है. 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियो ग्राफर की व्यवस्था की गई है.

परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की जाएगी. महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग के लिए कपड़े का एक घेरा बनाया जाएगा जिसके अंदर फ्रिस्किंग होगी. परीक्षा केंद्र पर हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी. परीक्षा कक्ष में न्यूनतम 2 वीक्षक तैनात रहेंगे. वह यह परीक्षा शुरू होने के पहले घोषणा पत्र देंगे कि उनके प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच उनके द्वारा कर ली गई है. उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं है. परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी और शिक्षक के लिए मोबाइल फोन अंदर ले जाने की मनाही है.

ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं एग्जाम से पहले परीक्षार्थियों का हो जाएगा टीकाकरण: स्वास्थ्य मंत्री

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.