पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ( Sushil Modi ) ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 444 करोड़ रुपये की जिस पीएम मित्र योजना ( PM Mitra Yojna ) को मंजूरी दी है, उसके अन्तर्गत भागलपुर में भी मेगा टेक्सटाइल पार्क ( Mega Textile Park ) के लिए बिहार सरकार को प्रयास करना चाहिए.
बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने 444 करोड़ रुपये की जिस पीएम मित्र योजना को मंजूरी दी है, उससे देश में 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को प्रयास करना चाहिए कि इस योजना के अन्तर्गत भागलपुर में भी एक टेक्सटाइल पार्क बने। मेगा पार्क बनने से वस्त्र एवं परिधान सेक्टर में 7 लाख लोगों को सीधे और 14 लाख युवाओं को परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
-
केंद्र सरकार ने 444 करोड़ रुपये की जिस पीएम मित्र योजना को मंजूरी दी, उससे देश में 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेंगे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बिहार सरकार को प्रयास करना चाहिए कि इस योजना के अन्तर्गत भागलपुर में भी एक टेक्सटाइल पार्क बने।
">केंद्र सरकार ने 444 करोड़ रुपये की जिस पीएम मित्र योजना को मंजूरी दी, उससे देश में 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेंगे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 6, 2021
बिहार सरकार को प्रयास करना चाहिए कि इस योजना के अन्तर्गत भागलपुर में भी एक टेक्सटाइल पार्क बने।केंद्र सरकार ने 444 करोड़ रुपये की जिस पीएम मित्र योजना को मंजूरी दी, उससे देश में 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेंगे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 6, 2021
बिहार सरकार को प्रयास करना चाहिए कि इस योजना के अन्तर्गत भागलपुर में भी एक टेक्सटाइल पार्क बने।
ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल पर टैक्स नहीं घटाएगी सरकार, सदन में कांग्रेस नेता को मिला दो टूक जवाब
एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि रेलवे के 11 लाख 56 हजार नन-गजटेड कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का फैसला सराहनीय है. इससे दशहरा-दीवाली के पहले प्रत्येक सुपात्र रेलकर्मी के खाते में 17 हजार 951 रुपये आएंगे.
-
रेलवे के 11 लाख 56 हजार नन-गजटेड कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का फैसला सराहनीय है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इससे दशहरा-दीवाली के पहले प्रत्येक सुपात्र रेलकर्मी के खाते में 17 हजार 951 रुपये आयेंगे।
">रेलवे के 11 लाख 56 हजार नन-गजटेड कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का फैसला सराहनीय है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 6, 2021
इससे दशहरा-दीवाली के पहले प्रत्येक सुपात्र रेलकर्मी के खाते में 17 हजार 951 रुपये आयेंगे।रेलवे के 11 लाख 56 हजार नन-गजटेड कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का फैसला सराहनीय है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 6, 2021
इससे दशहरा-दीवाली के पहले प्रत्येक सुपात्र रेलकर्मी के खाते में 17 हजार 951 रुपये आयेंगे।
'लगभग 1985 करोड़ रुपये के इस फेस्टिवल गिफ्ट के लिए रेल मंत्री का आभार।. यह कदम त्योहारी मौसम में बाजार की रौनक बढ़ाने वाला है.'- सुशील मोदी, सांसद, राज्यसभा