पटना: वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकारी स्कूलों से फर्स्ट क्लास से मैट्रिक पास करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को ₹10000 मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने इसके लिए राशि जारी कर दी है.
शिक्षा विभाग ( Bihar Education Department ) ने मंगलवार को 423 करोड़ों ( Government Released Amount ) पर जारी किए हैं. वर्ष 2021-22 के लिए मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग निर्धारित योजना के तहत ₹249 करोड़ 14 लाख 60 हजार रुपये जारी किए गए हैं. इससे अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रति विद्यार्थी ₹10000 मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- सरकारी हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में एडमिशन चार्ज में बढ़ोतरी, अब देने होंगे इतने रुपये
वहीं, पिछड़ा वर्ग योजना के तहत ₹174 करोड़ 87 लाख 9 हजार रुपये जारी किए गए हैं. इन योजनाओं के तहत प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास ( Students Passed Matriculation From First Class ) करने वाले वैसे पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹10000 की प्रोत्साहन राशि मिलती है, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय ₹1.5 लाख से कम है.
ये भी पढ़ें- प्राथमिक विद्यालय सिताचक: सर हमलोग रोज डर-डर के पढ़ते हैं... कुछ इस तरह भविष्य संवार रहे मासूम
बता दें कि वाल्मीकि नगर में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में सरकार ने राज्य के सभी जिलों में 520 छात्राओं की क्षमता के अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्रस्तुत स्कूल संचालित करने को स्वीकृति दी है. इसके अलावा शिक्षा विभाग को 677 हायर सेकेंडरी स्कूल में क्लास 11 और 12 के लिए कमरे सहित आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए कैबिनेट ने 824 करोड़ 98 लाख रुपये की स्वीकृति दी है, जिसमें से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए जारी करने के लिए स्वीकृति दे दी गई है.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP