ETV Bharat / city

जानिए... कैसे तैयार होता है बिहार सरकार का बजट... क्या है प्रक्रिया - बिहार का बजट

बिहारवासियों को राज्य सरकार के बजट (Bihar budget 2022) का इंतजार रहता है. सरकार के लिए भी बजट की काफी अहमियत है. बजट वैसे तो फरवरी माह में पेश किए जाते हैं लेकिन उसकी तैयारी (budget preparation process) पहले से ही शुरू हो जाती है. विभागीय स्तर पर अगस्त माह से तैयारी शुरू हो जाती है. बजट तैयार करने की प्रक्रिया जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

बिहार
बिहार
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 9:07 AM IST

पटना: बजट किसी भी सरकार के लिए विकास की कुंजी होती है. बिहार में बजट (Bihar government budget) बनाने में सबसे अहम भूमिका वित्त विभाग और योजना विभाग की होती है. बजट के जरिए सरकार अगले 1 साल के लिए विकास की रूपरेखा तय करती है. बजट के जरिए राज्य सरकार विकास योजनाओं में अपनी प्राथमिकताएं तय करती है. योजना और गैर योजना मद में बजट तैयार किया जाता है. सरकार यह देखती है कि अलग-अलग संसाधनों से सरकार को कितना आय हो रहा है और सरकार उसका कितना हिस्सा खर्च कर सकती है.

आपको बता दें कि बजट शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा से हुई है. बजट शब्द बुल्गा से लिया गया है. बुल्गा का अर्थ चमड़े का थैला होता है. बाद में फ्रेंच भाषा में यह शब्द बोउ गैट कहा जाने लगा. कालांतर में यह शब्द बोगेट या बोजेट बन गया. असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वर्ना गांगुली ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बजट निर्माण की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू हो जाती है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का दावा- बिहार बजट में होगा किसानों की तरक्की पर जोर

सभी विभागों को प्रपत्र सौपे जाते हैं. सभी विभाग प्रपत्र भरकर अक्टूबर-नवंबर माह तक वित्त विभाग को सौंप देते हैं. सभी विभाग अपनी योजनाओं के हिसाब से खर्च का ब्यौरा योजना विभाग को सौंप देते हैं. योजना विभाग यह तय करता है कि किस स्कीम के तहत कितना पैसा विभाग को देना है. आद्री के सदस्य सचिव प्रभात पी घोष का कहना है कि सरकार यह भी देखती है कि पिछले साल किस विभाग को किस मद में कितना पैसा दिया गया.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: पटना के किसानों को बजट से है काफी उम्मीदें, कहा- 'हमें राहत दे सरकार'

उसी के आधार पर सरकार अगले साल के लिए बजट का आकार तय करती है. विभाग की प्राथमिकता भी तय की जाती है. कई बार सरकारें प्राथमिकताओं में बदलाव भी करती हैं. अगर किसी सेक्टर में लक्ष्य पूरा हो गया तो उस विभाग का बजट कम किया जाता है और दूसरे विभाग का बजट बढ़ा दिया जाता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बजट किसी भी सरकार के लिए विकास की कुंजी होती है. बिहार में बजट (Bihar government budget) बनाने में सबसे अहम भूमिका वित्त विभाग और योजना विभाग की होती है. बजट के जरिए सरकार अगले 1 साल के लिए विकास की रूपरेखा तय करती है. बजट के जरिए राज्य सरकार विकास योजनाओं में अपनी प्राथमिकताएं तय करती है. योजना और गैर योजना मद में बजट तैयार किया जाता है. सरकार यह देखती है कि अलग-अलग संसाधनों से सरकार को कितना आय हो रहा है और सरकार उसका कितना हिस्सा खर्च कर सकती है.

आपको बता दें कि बजट शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा से हुई है. बजट शब्द बुल्गा से लिया गया है. बुल्गा का अर्थ चमड़े का थैला होता है. बाद में फ्रेंच भाषा में यह शब्द बोउ गैट कहा जाने लगा. कालांतर में यह शब्द बोगेट या बोजेट बन गया. असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वर्ना गांगुली ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बजट निर्माण की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू हो जाती है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का दावा- बिहार बजट में होगा किसानों की तरक्की पर जोर

सभी विभागों को प्रपत्र सौपे जाते हैं. सभी विभाग प्रपत्र भरकर अक्टूबर-नवंबर माह तक वित्त विभाग को सौंप देते हैं. सभी विभाग अपनी योजनाओं के हिसाब से खर्च का ब्यौरा योजना विभाग को सौंप देते हैं. योजना विभाग यह तय करता है कि किस स्कीम के तहत कितना पैसा विभाग को देना है. आद्री के सदस्य सचिव प्रभात पी घोष का कहना है कि सरकार यह भी देखती है कि पिछले साल किस विभाग को किस मद में कितना पैसा दिया गया.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: पटना के किसानों को बजट से है काफी उम्मीदें, कहा- 'हमें राहत दे सरकार'

उसी के आधार पर सरकार अगले साल के लिए बजट का आकार तय करती है. विभाग की प्राथमिकता भी तय की जाती है. कई बार सरकारें प्राथमिकताओं में बदलाव भी करती हैं. अगर किसी सेक्टर में लक्ष्य पूरा हो गया तो उस विभाग का बजट कम किया जाता है और दूसरे विभाग का बजट बढ़ा दिया जाता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.