पटनाः बिहार में सूखे (Drought In Bihar) की स्थिति को देखते हुए कृषि विभाग ने डीजल सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा (Bihar government announced diesel subsidy) है. सरकार किसानों को प्रति एकड़ प्रति सिंचाई 600 रुपये तक सब्सिडी देगी. धान के लिए अधिकतम तीन सिंचाई तक का लाभ किसान ले सकते हैं. बिहार कैबिनेट ने पहले ही 29.95 करोड़ की राशि डीजल अनुदान के लिए स्वीकृत कर दिया है.
पढ़ें-नीतीश कैबिनेट से 9 एजेंडे पर लगी मुहर, डीजल अनुदान के लिए 29 करोड़ 95 लाख स्वीकृत
26 जुलाई को डीजल अनुदान के लिए कैबिनेट ने दी स्वीकृतिः मंत्रिपरिषद ने पिछली बैठक में डीजल अनुदान के लिए 29.95 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी. 26 जुलाई को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुखाड़ की स्थिति का आकलन करने के बाद किसानों से शीघ्र आवेदन लेने के निर्देश दिया गया था. बैठक में कृषि सचिव, आपदा प्रबंधन सचिव के साथ दूसरे कई अन्य विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद थे.इस बैठक के बाद ही कृषि विभाग ने 28 जुलाई से किसानों से डीजल अनुदान के लिए आवेदन ऑनलाइन मंगाने का फैसला लिया है.
अधिकतम 8 एकड़ फसल के लिए मिलेगा अनुदानः एक किसान को अधिकतम 8 एकड़ तक 600 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान मिलेगा. सरकार 1 लीटर डीजल में 60 रुपये की सब्सिडी दे रही है.1 एकड़ में अधिकतम 10 लीटर पर सब्सिडी मिल रहा है. यह सब पहले से ही तय है लेकिन पिछले 2 साल से मानसून बेहतर रहा है. इसलिए सरकार की ओर से डीजल सब्सिडी नहीं दी जा रही थी. इस बार मानसून ने धोखा दिया है और रोपनी पर जबरदस्त असर पड़ा है अभी भी औसत से 40 फीसदी कम बारिश हुई है. ऐसे में सरकार की ओर से दी जा रही डीजल सब्सिडी से किसानों को पटवन में मदद मिलेगा. इसके साथ सरकार की ओर से वैकल्पिक फसल पर भी अब बल दिया जा रहा है. इसके लिए कृषि विभाग किसानों को बीज भी उपलब्ध कराने जा रही है.
पढ़ें-बिहार की नदियां सावन में भी बूंद-बूंद को तरस रहीं, किसान परेशान