ETV Bharat / city

बिहार गोल्ड ने जीता अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब, मंगल पांडे ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आयोजित चार दिवसीय अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप (Atal Bihari Vajpayee Womens Cricket Championship) का खिताब बिहार गोल्ड ने जीत लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार गोल्ड ने जीता अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब,
बिहार गोल्ड ने जीता अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब,
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 10:00 PM IST

पटना: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हो रहे चार दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Women Cricket Tournament In Patna) के आज अंतिम दिन बिहार गोल्ड ने महिला ग्रीन को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत (bihar Gold Won Womens Cricket Tournament) लिया. भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित और अनु आनंद फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित भारत रत्न अटल बिहारी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में बिहार गोल्ड ने बिहार बिहार ग्रीन को 6 विकेट से हरा कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

इसे भी पढ़ें : पटना: महिला क्रिकेट मैच का आयोजन, पुलिस महिला इलेवन ने चौके-छक्के लगाकर मारी बाजी

राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले खेलते हुए बिहार ग्रीन ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 93 रन का स्कोर खड़ा किया. वैदेही यादव ने 36, शिखा भारती ने 13 रन बनाकर अच्छी बालेबाजी की. शोभना साकेत ने 18 रन दे कर 2 विकेट हासिल किए. स्वना निवेदिता, कोमल एवं सुधा ने एक-एक विकेट लिये.

देखें वीडियो

जवाब में खेलने उतरी बिहार गोल्ड की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना कर मैच जीत लिया. सोनी ठाकुर ने नाबाद 33 रन बनाए. निक्की ने 20, कोमल ने 17 एवं शोभना साकेत ने 15 रन बनाए. रचना, वैदेही, सूर्या एवं संध्या ने एक-एक विकेट लिये.

प्लेयर ऑफ द मैच सोनी ठाकुर को घोषित किया गया. प्लेयर ऑफ द सीरीज वैदेही यादव को घोषित किया गया. बेस्ट बैटर टीम रेड की प्रीति प्रिया, बेस्ट बॉलर टीम ब्लू की शैली रंजन, बेस्ट फिल्डर टीम गोल्ड की कोमल कुमारी को घोषित किया गया. उक्त अवसर पर बिहार क्रिकेट के हित मे सदैव चिंतन करने वाले वरीय क्रिकेटर पवन कुमार एवं अम्पायर आशीष सिन्हा को अटल बिहारी “बिहार खेल रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया.

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी और अनु आनंद कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के सीएमडी विमल कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मंगल पांडेय ने कहा कि अटल जी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. अटल जी सदैव महिला सशक्तिकरण पर बल दिया करते थे.

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि अटल जी की स्मृति में यह क्रिकेट चैंपियनशिप का योजना पिछले वर्ष से कराया जा रहा है. भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के खिलाड़ियों के हर संभव मदद हेतु संकल्पित है. उक्त अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ के संजय सिंह एवं धर्मबीर पटवर्द्धन ने भी अपनी बात खिलाड़ियों के बीच रखी एवं बिहार क्रिकेट द्वारा खिलाड़ियों के लिए की जा रही सभी कार्यक्रम को विस्तार से बताया.

ये भी पढ़ें : पटना के इंटरनेशनल पैरालंपिक दिव्यांग खिलाड़ी की कहानी है निराली, 95 मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हो रहे चार दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Women Cricket Tournament In Patna) के आज अंतिम दिन बिहार गोल्ड ने महिला ग्रीन को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत (bihar Gold Won Womens Cricket Tournament) लिया. भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित और अनु आनंद फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित भारत रत्न अटल बिहारी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में बिहार गोल्ड ने बिहार बिहार ग्रीन को 6 विकेट से हरा कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

इसे भी पढ़ें : पटना: महिला क्रिकेट मैच का आयोजन, पुलिस महिला इलेवन ने चौके-छक्के लगाकर मारी बाजी

राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले खेलते हुए बिहार ग्रीन ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 93 रन का स्कोर खड़ा किया. वैदेही यादव ने 36, शिखा भारती ने 13 रन बनाकर अच्छी बालेबाजी की. शोभना साकेत ने 18 रन दे कर 2 विकेट हासिल किए. स्वना निवेदिता, कोमल एवं सुधा ने एक-एक विकेट लिये.

देखें वीडियो

जवाब में खेलने उतरी बिहार गोल्ड की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना कर मैच जीत लिया. सोनी ठाकुर ने नाबाद 33 रन बनाए. निक्की ने 20, कोमल ने 17 एवं शोभना साकेत ने 15 रन बनाए. रचना, वैदेही, सूर्या एवं संध्या ने एक-एक विकेट लिये.

प्लेयर ऑफ द मैच सोनी ठाकुर को घोषित किया गया. प्लेयर ऑफ द सीरीज वैदेही यादव को घोषित किया गया. बेस्ट बैटर टीम रेड की प्रीति प्रिया, बेस्ट बॉलर टीम ब्लू की शैली रंजन, बेस्ट फिल्डर टीम गोल्ड की कोमल कुमारी को घोषित किया गया. उक्त अवसर पर बिहार क्रिकेट के हित मे सदैव चिंतन करने वाले वरीय क्रिकेटर पवन कुमार एवं अम्पायर आशीष सिन्हा को अटल बिहारी “बिहार खेल रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया.

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी और अनु आनंद कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के सीएमडी विमल कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मंगल पांडेय ने कहा कि अटल जी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. अटल जी सदैव महिला सशक्तिकरण पर बल दिया करते थे.

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि अटल जी की स्मृति में यह क्रिकेट चैंपियनशिप का योजना पिछले वर्ष से कराया जा रहा है. भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के खिलाड़ियों के हर संभव मदद हेतु संकल्पित है. उक्त अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ के संजय सिंह एवं धर्मबीर पटवर्द्धन ने भी अपनी बात खिलाड़ियों के बीच रखी एवं बिहार क्रिकेट द्वारा खिलाड़ियों के लिए की जा रही सभी कार्यक्रम को विस्तार से बताया.

ये भी पढ़ें : पटना के इंटरनेशनल पैरालंपिक दिव्यांग खिलाड़ी की कहानी है निराली, 95 मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.