पटना: बिहार में एक अप्रैल से बिजली दर की बढ़ोतरी को लेकर आज विद्युत विनियामक आयोग के पास अंतिम जनसुनवाई है. बिजली उपभोक्ता अपना पक्ष विद्युत विनियामक आयोग (Bihar Electricity Regulatory Commission) के पास रख सकते हैं. इसमें वर्चुअल और भौतिक दोनों रूप से बिजली उपभोक्ता जुड़ सकते हैं और बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर अपनी बात साझा कर सकते हैं. विद्युत भवन के कोर्ट परिसर में 11:30 बजे से शुरू होगी जनसुनवाई.
ये भी पढ़ें- बिहार में अप्रैल से लागू हो सकती है बिजली की नई दरें, आज BERC में सुनवाई
बता दें कि, साउथ बिहार और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिजली दर में 10 प्रतिशत वृद्धि की मांग की है. आम लोगों से कंपनी के प्रस्ताव पर राय लेने के बाद विद्युत विनियामक आयोग निर्णय लेगी. जनसुनवाई पूरी हो जाने के बाद और मार्च में आयोग नई बिजली दरों की घोषणा करेगा और नई बिजली दर एक अप्रैल 2022 से राज्य में लागू होगी.
दरअसल, हर साल विद्युत कंपनी विद्युत विनियामक आयोग के पास घाटे और मुनाफे का चर्चा करती है. बिजली कंपनी बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर के अपने सत्र से प्रस्ताव देती है. इसी कड़ी में इस साल भी बिजली कंपनियों ने बिजली दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव आयोग को सौंपा है. आयोग के तरफ से जनसुनवाई के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- बकाए बिजली बिल के बोझ से दबा है सरकारी विभाग, अकेले समस्तीपुर में 3 करोड़ का Dues, भेजा गया पत्र
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP