ETV Bharat / city

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी लंबित मुकदमे की रिपोर्ट आयोग को सौंपे अधिकारी- निर्वाचन विभाग - उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह ने कहा कि अधिकारियों को जांच पूरी कर विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले आयोग को सभी जिलों से रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन मामलों की पड़ताल पूरी हो गई है, उनकी रिपोर्ट आ चुकी है.

Bihar Assembly Elections
Bihar Assembly Elections
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 12:51 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आयोग की तैयारियां जारी है. राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा सूबे के सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिए गए हैं. विभाग ने अधिकारियों को सभी लंबित मुकदमे की रिपोर्ट आयोग को सौंपने का निर्देश दिया है.

लंबित मामले निपटाने का आदेश
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव से संबंधित जितने भी मुकदमे दर्ज हुए हैं उसकी जांच पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोर्ट में 1 हजार 110 मामले
बैजूनाथ सिंह ने कहा कि अधिकारियों को जांच पूरी कर विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले आयोग को सभी जिलों से रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन मामलों की पड़ताल पूरी हो गई है, उनकी रिपोर्ट आ चुकी है. वर्तमान में 1 हजार 110 मामले कोर्ट में है.

मुकदमे के मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट भेजें डीएम
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोर्ट में चल रहे मामले पर आयोग ने कोई समय सीमा तय नहीं की है. लेकिन जिलों के डीएम को निर्देश दिया गया है कि वह जिला के जज के साथ मीटिंग कर मुकदमे के मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट भेजें.

Bihar Assembly Elections
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कुल 1144 मुकदमे दर्ज
जिलावार लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कुल 1144 मुकदमे दर्ज हुए. 31 मामलों पर पुलिस अनुसंधान पूरा हो चुका है. 3 मामलों पर पुलिस की तफ्तीश चल रही है. 1 हजार 110 मामले कोर्ट में लंबित है.

जिलावार कुल मुकदमे की संख्या:-

जिला कुल मुकदमे
पश्चिम चंपारण20
पूर्वी चंपारण91
शिवहर09
सीतामढ़ी 52
मधुबनी35
सुपौल30
अररिया29
किशनगंज17
पूर्णिया 08
जिला कुल मुकदमे
कटिहार 11
मधेपुरा 11
सहरसा23
दरभंगा19
मुजफ्फरपुर63
गोपालगंज11
सिवान 14
वैशाली 33
समस्तीपुर 48
जिला कुल मुकदमे
बेगूसराय11
खगड़िया35
भागलपुर 50
बांका 10
मुंगेर 17
लखीसराय10
शेखपुरा16
नालंदा36
पटना 42
जिला कुल मुकदमे
भोजपुर 128
बक्सर38
कैमूर 20
रोहतास14
अरवल 11
जहानाबाद 10
औरंगाबाद21
गया16
नवादा19
जिला कुल मुकदमे
जमुई 06
नवगछिया46
बगहा 18

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आयोग की तैयारियां जारी है. राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा सूबे के सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिए गए हैं. विभाग ने अधिकारियों को सभी लंबित मुकदमे की रिपोर्ट आयोग को सौंपने का निर्देश दिया है.

लंबित मामले निपटाने का आदेश
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव से संबंधित जितने भी मुकदमे दर्ज हुए हैं उसकी जांच पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोर्ट में 1 हजार 110 मामले
बैजूनाथ सिंह ने कहा कि अधिकारियों को जांच पूरी कर विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले आयोग को सभी जिलों से रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन मामलों की पड़ताल पूरी हो गई है, उनकी रिपोर्ट आ चुकी है. वर्तमान में 1 हजार 110 मामले कोर्ट में है.

मुकदमे के मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट भेजें डीएम
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोर्ट में चल रहे मामले पर आयोग ने कोई समय सीमा तय नहीं की है. लेकिन जिलों के डीएम को निर्देश दिया गया है कि वह जिला के जज के साथ मीटिंग कर मुकदमे के मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट भेजें.

Bihar Assembly Elections
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कुल 1144 मुकदमे दर्ज
जिलावार लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कुल 1144 मुकदमे दर्ज हुए. 31 मामलों पर पुलिस अनुसंधान पूरा हो चुका है. 3 मामलों पर पुलिस की तफ्तीश चल रही है. 1 हजार 110 मामले कोर्ट में लंबित है.

जिलावार कुल मुकदमे की संख्या:-

जिला कुल मुकदमे
पश्चिम चंपारण20
पूर्वी चंपारण91
शिवहर09
सीतामढ़ी 52
मधुबनी35
सुपौल30
अररिया29
किशनगंज17
पूर्णिया 08
जिला कुल मुकदमे
कटिहार 11
मधेपुरा 11
सहरसा23
दरभंगा19
मुजफ्फरपुर63
गोपालगंज11
सिवान 14
वैशाली 33
समस्तीपुर 48
जिला कुल मुकदमे
बेगूसराय11
खगड़िया35
भागलपुर 50
बांका 10
मुंगेर 17
लखीसराय10
शेखपुरा16
नालंदा36
पटना 42
जिला कुल मुकदमे
भोजपुर 128
बक्सर38
कैमूर 20
रोहतास14
अरवल 11
जहानाबाद 10
औरंगाबाद21
गया16
नवादा19
जिला कुल मुकदमे
जमुई 06
नवगछिया46
बगहा 18
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.