पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) आज दिल्ली रवाना हुए. देश की राजधानी दिल्ली में कल राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होना है. जिसमें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD National President Lalu Prasad Yadav) को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा की जाएगी. इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आज राजद के कई विधायक, नेता और मंत्री दिल्ली रवाना हुए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. और कहा कि जिस तरह से लालू यादव और उनके परिवार पर सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है, ये सब कुछ भाजपा के लोग करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- CBI के FIR में है जमीन के बदले नौकरी देने की पूरी कहानी, मुसीबत में लालू फैमिली, जानें डिटेल
'भाजपा के लोग ऐसे नहीं जीतते हैं, ईडी और सीबीआई को आगे कर दिया जाता है, यह सब कोई जानता है. बिहार विधानसभा उपचुनाव के दोनों सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी, इस बार दोनों सीट पर महागठबंधन की जीत होगी. राज्य की जनता महागठबंधन के साथ है.' - तेजस्वी प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना : तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने पूछा की आपके पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह वारंटी हैं, और खुलेआम घूम रहे हैं. तो उन्होंने कहा की बीजेपी के लोग क्या कह रहे हैं, हमें नहीं पता. लेकिन कोर्ट का मामला है, न्यायलय ने क्या आदेश दिया है, क्या हुआ है, इन सब मामले में हमें कुछ नहीं कहना है. बीजेपी के लोग ऐसे ही कुछ बोलते हैं, सत्ता जाने का दर्द अभी तक कम नहीं हुआ है, इसीलिए ऐसे बोलते रहते हैं. वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में नहीं जाने का कारण नाराजगी है क्या?, सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि उनके नाराज होने की जानकारी मुझे नहीं है. अगर ऐसी कोई बात होती तो वो मुझे बतातें.
लालू यादव के खिलाफ CBI का चार्जशीट : गौरतलब है कि सीबीआई ने आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया (CBI Filed charge sheet against Lalu Yadav) है. नौकरी के बदले जमीन लेने वाले घोटाले में यह चार्जशीट दाखिल किया गया (Land For Job Scam) है. राबड़ी देवी समेत 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है. जिसेक बाद राजद नेताओं की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया दी जा रही है. सीबीआई की एफआईआर में पूर्व रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती और हेमा के अलावे 13 अन्य लोगों को आरोपी बनाया था. कुल 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
एफआईआर में इन लोगों के नाम शामिल: लालू परिवार के अलावे राजकुमार सिंह महुआ बाग रूपसपुर थाना, मिथिलेश कुमार महुआ बाग, अजय कुमार महुआ बाग, संजय राय उर्फ संजय कुमार महुआ बाग, धर्मेंद्र राय उर्फ धर्मेंद्र कुमार महुआ बाग, विकास कुमार महुआ बाग, पिंटू कुमार महुआ बाग, दिलचंद्र कुमार महुआ बाग, प्रेम चंद्र कुमार महुआ बाग, लाल चंद्र कुमार महुआ बाग, हृदयानंद चौधरी इटावा मीरगंज गोपालगंज, अभिषेक कुमार बिडोल बीहटा पटना के नाम शामिल हैं. यह मुकदमा आपराधिक षड्यंत्र के साथ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया था.