ETV Bharat / city

बिहार का करोड़पति सहायक जेल आईजी, संपत्ति देख हैरत में अधिकारी - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

आय से अधिक संपत्ति के मामले (Raids in Disproportionate Assets Case) में विशेष निगरानी इकाई की टीम ने सहायक जेल आईजी रूपक कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम को रूपक कुमार के पटना (Vigilance Raid in Patna) स्थित आवास और कार्यालय से भारी भरकम संपत्ति के सबूत मिले हैं. इसे देखकर जांच अधिक भी हैरत में हैं. इस अफसर ने भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति कमाई है. पढ़ें पूरी खबर..

Vigilance Raid in Patna
Vigilance Raid in Patna
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 7:56 AM IST

पटना: बिहार में विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit) ने बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी की टीम ने बिहार के सहायक जेल आईजी रूपक कुमार (Assistant Jail IG Rupak Kumar) के आशियाना नगर फेज -2 स्थित घर और सचिवालय स्थित कार्यालय में एक साथ छापा (Vigilance Raid at assistant Jail IG Rupak Kumar) मारा था. इस अधिकारी के कार्यालय से 5.80 लाख से अधिक नकदी और घर से 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया गया. रूपक कुमार ने भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति कमाई है. इस अफसर ने अवैध कमाई के बल पर पटना, रांची, देवघर, जमशेदपुर, नोएडा, सिलीगुड़ी समेत देश के कई शहरों में रियल एस्टेट में भारी निवेश किया है.

ये भी पढ़ें: सहायक जेल आईजी रूपक कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, मिली रहीं नोटों की गड्डियां

घर की सजावट पर खर्च किये लाखों: इसके अलावा बैंक के पासबुक और निवेश के विभिन्न कागजात बरामद किया गये. सहायक आईजी रूपक कुमार का आशियाना नगर आवास और उसकी साजसज्जा देखकर अधिकारी हैरान रह गए. मकान के दीवारों की सजावट पर लाखों रुपए खर्च किये गये हैं. महंगी पेंटिंग लगाई गई है. इस मकान की कीमत करीब 2-3 करोड़ आंकी गई है. सहायक कारा महानिरीक्षक रूपक कुमार पर विशेष निगरानी इकाई की लंबे समय से नजर थी. पुख्ता सबूत मिलने के बाद भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया. विशेष कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद सोमवार सुबह मकान और सचिवालय कार्यालय में एक साथ धावा बाेला गया.

कई शहरों में फ्लैट, जमीन: रूपक कुमार ने भ्रष्टारचार में जमकर गोते लगाये. इस काली कमाई से उसने कई शहरों में मकान, जमीन और फ्लैट में भारी निवेश किया है. विशेष निगरानी इकाई के अनुसार रूपक कुमार के पास देवघर में जमीन का एक बड़ा प्लाट है. जमशेदपुर के पाश इलाके में आलीशान तीन-बीएचके का फ्लैट और जमीन है. रांची में भी रूपक कुमार का फ्लैट और जमीन है. एक फ्लैट सिलीगुड़ी में भी है. नोएडा व्यावसायिक दुकानें और प्लाट है. पटना में बिहटा, लोदीपुर में इनके फ्लैट्स हैं. बेंगलुरू में जमीन खरीदने से संबंधित कागजाद मिले हैं.

1.37 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का दर्ज था मुकदमा: विशेष निगरानी इकाई के हत्थे चढ़े सहायक जेल महानिरीक्षक रूपक कुमार ने अवैध कमाई से करोड़ों-करोड़ रुपये कमाए हैं. विशेष निगरानी इकाई ने इनके खिलाफ 1.37 करोड़ रुपये की संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित करने का मुकदमा किया था, लेकिन छापेमारी में मिली जायदाद के सामने यह रकम छोटी पड़ गई.

बिहार कारा सेवा के अफसर रूपक कुमार: रूपक कुमार बिहार कारा सेवा के अधिकारी हैं. वे करीब ढाई दशक नौकरी में आए थे. सहायक जेल आईजी बनने के पूर्व तक उन्होंने कई अहम पदों पर काम किया है. जेल अधीक्षक के रूप में वे बेउर, भागलपुर, मोतिहारी में भी तैनात रहे हैं. इन पदों का दुरुपयोग कर उन्होंने अकूत संपत्ति कमाई.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर का धनकुबेर आपूर्ति पदाधिकारी! पटना, दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव में प्रॉपर्टी, पत्नी के नाम 10 प्लॉट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit) ने बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी की टीम ने बिहार के सहायक जेल आईजी रूपक कुमार (Assistant Jail IG Rupak Kumar) के आशियाना नगर फेज -2 स्थित घर और सचिवालय स्थित कार्यालय में एक साथ छापा (Vigilance Raid at assistant Jail IG Rupak Kumar) मारा था. इस अधिकारी के कार्यालय से 5.80 लाख से अधिक नकदी और घर से 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया गया. रूपक कुमार ने भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति कमाई है. इस अफसर ने अवैध कमाई के बल पर पटना, रांची, देवघर, जमशेदपुर, नोएडा, सिलीगुड़ी समेत देश के कई शहरों में रियल एस्टेट में भारी निवेश किया है.

ये भी पढ़ें: सहायक जेल आईजी रूपक कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, मिली रहीं नोटों की गड्डियां

घर की सजावट पर खर्च किये लाखों: इसके अलावा बैंक के पासबुक और निवेश के विभिन्न कागजात बरामद किया गये. सहायक आईजी रूपक कुमार का आशियाना नगर आवास और उसकी साजसज्जा देखकर अधिकारी हैरान रह गए. मकान के दीवारों की सजावट पर लाखों रुपए खर्च किये गये हैं. महंगी पेंटिंग लगाई गई है. इस मकान की कीमत करीब 2-3 करोड़ आंकी गई है. सहायक कारा महानिरीक्षक रूपक कुमार पर विशेष निगरानी इकाई की लंबे समय से नजर थी. पुख्ता सबूत मिलने के बाद भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया. विशेष कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद सोमवार सुबह मकान और सचिवालय कार्यालय में एक साथ धावा बाेला गया.

कई शहरों में फ्लैट, जमीन: रूपक कुमार ने भ्रष्टारचार में जमकर गोते लगाये. इस काली कमाई से उसने कई शहरों में मकान, जमीन और फ्लैट में भारी निवेश किया है. विशेष निगरानी इकाई के अनुसार रूपक कुमार के पास देवघर में जमीन का एक बड़ा प्लाट है. जमशेदपुर के पाश इलाके में आलीशान तीन-बीएचके का फ्लैट और जमीन है. रांची में भी रूपक कुमार का फ्लैट और जमीन है. एक फ्लैट सिलीगुड़ी में भी है. नोएडा व्यावसायिक दुकानें और प्लाट है. पटना में बिहटा, लोदीपुर में इनके फ्लैट्स हैं. बेंगलुरू में जमीन खरीदने से संबंधित कागजाद मिले हैं.

1.37 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का दर्ज था मुकदमा: विशेष निगरानी इकाई के हत्थे चढ़े सहायक जेल महानिरीक्षक रूपक कुमार ने अवैध कमाई से करोड़ों-करोड़ रुपये कमाए हैं. विशेष निगरानी इकाई ने इनके खिलाफ 1.37 करोड़ रुपये की संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित करने का मुकदमा किया था, लेकिन छापेमारी में मिली जायदाद के सामने यह रकम छोटी पड़ गई.

बिहार कारा सेवा के अफसर रूपक कुमार: रूपक कुमार बिहार कारा सेवा के अधिकारी हैं. वे करीब ढाई दशक नौकरी में आए थे. सहायक जेल आईजी बनने के पूर्व तक उन्होंने कई अहम पदों पर काम किया है. जेल अधीक्षक के रूप में वे बेउर, भागलपुर, मोतिहारी में भी तैनात रहे हैं. इन पदों का दुरुपयोग कर उन्होंने अकूत संपत्ति कमाई.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर का धनकुबेर आपूर्ति पदाधिकारी! पटना, दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव में प्रॉपर्टी, पत्नी के नाम 10 प्लॉट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.