पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव लगातार दिख रहा है. हालांकि इसके प्रभाव को कम करने के लिए राज्यभर मे 25 मई तक लॉकडाउन संपूर्ण लॉकडाउन है. वहीं, राज्य में शुक्रवार को 7494 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. अब राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 89563 हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 77 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- गयाः नई परंपरा का हो रहा आगाज, बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 7,494 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें राजधानी पटना में 976, पूर्णिया में 441, कटिहार में 389, गोपालगंज में 387, गया में 350 और पूर्वी चंपारण में 321 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 108316 सैंपलों की जांच की गई.
अब तक का अपडेट:-
- 'ब्लैक फंगस' का खतरा, पटना में 10 मरीजों में पुष्टि, बांका में 2 की मौत
- बिहार में लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण की दर में 8 प्रतिशत तक की गिरावट
- बांका: कटहरा गांव में 15 दिनों के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में 5 की मौत, दर्जनों की हालत नाजुक
- पटना AIMMS में शुक्रवार को कोरोना से 11 लोगों की मौत, 39 नए संक्रमित मरीज हुए भर्ती
- पूर्व मध्य रेलवे के 50 प्रतिशत से अधिक रेलकर्मियों का हुआ कोरोना टीकाकरण
- पटना जंक्शन पर 235 यात्रियों की कोविड जांच, 4 मिले संक्रमित
- PMCH में लाल खून का काला कारोबार, दलालों से 60 हजार में खरीदा ब्लड फिर भी नहीं बची मां की जान
77 लोगों की कोरोना से मौत
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 77 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में अब तक 3670 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
रिकवरी रेट में वृद्धि
हालांकि राज्य में कोरोना रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 14131 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इस तरह से अबतक कुल 544445 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में शुक्रवार को रिकवरी रेट 85.63 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को रिकवरी रेट 84.14 प्रतिशत दर्ज था.
संक्रमण की दर 8.82 प्रतिशत दर्ज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 12 मई को 1,11,740 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 9,863 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इस दिन संक्रमण की दर 8.82 प्रतिशत दर्ज किया गया था. इसके एक दिन पूर्व यानी 11 मई को 1,10,071 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 10,920 लोग संक्रमित पाए गए थे, राज्य में इस दिन संक्रमण की दर 9.92 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
सरकार पर आंकड़ों का खेल खेलने का आरोप
बता दें कि राज्य में 9 मई को कोरोना संक्रमण की दर 10.31 प्रतिशत तक लुढ़क कर पहुंच गया था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीष कुमार भी कहते हैं कि लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जहां संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी राजद सरकार पर आंकड़ों का खेल खेलने का आरोप लगा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बीच बढ़ा 'ब्लैक फंगस' का खतरा, पटना में 10 मरीजों में पुष्टि, बांका में 2 की मौत
राजद ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "बिहार सरकार दावा कर रही है कि कोरोना संक्रमणों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, जबकि वास्तविकता इसके ठीक उलट है. कोरोना गांवों तक पहुंच गया है. जब शहरों के अस्पताल इतने दयनीय हैं तो गांवों की हालत समझ सकते हैं. पर सरकार के लिए अब गांवों से आंकड़ों का खेल खेलना बहुत आसान है."
बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन
बिहार में पहले पांच से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन गुरुवार को इसे बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया गया है.