ETV Bharat / city

Bihar Corona Update:स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव की कोरोना से मौत, 12,672 नए संक्रमित मिले

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 7:51 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 7:37 PM IST

बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार रोज नये रिकॉर्ड बना रहा हैं. बुधवार को जहां बिहार में 12,222 संक्रमित मरीज मिले थे वहीं गुरुवार को 11,489 लोग कोरोना वायरस के चपेट में आ गए. सबसे अधिक राजधानी पटना में नए मामले सामने आए हैं. यहां पर 2643 नए मामले सामने आए हैं.

BIHAR CORONA LIVE UPDATE
BIHAR CORONA LIVE UPDATE

पटना: शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 12,672 नए कोरोना पॉजिटिव बिहार में मिले हैं। इसमें अकेले पटना से 2801 कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं. वहीं, इस वायरस से बीते 24 घंटों में 54 लोगों की मौत हो गई.

कोरोना लाइव अपडेट...

  • NMCH में बीते 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई है.
  • भोजपुर में एक साथ पंचायत प्रतिनिधियों में शामिल तरारी की महिला मुखिया समेत चार लोगों की असमय मौत हो गई. इन मौतों के बाद जिले में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों का संख्या 66 हो गई.
  • केंद सरकार ने बिहार को 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन कर दिया है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी है.
  • बिहटा: ESIC अस्पताल में सेना के 8 चिकित्सक व 21 पारा मेडिकल स्टॉफ पहुंचे.
  • NMCH में डॉक्टर-परिजनों के बीच हाथापाई, सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार
  • बिहटा में जेडीयू के जिला सचिव प्रेमनाथ राम की ऑक्सीजन के कमी से मौत.
  • बिहार के रहने वाले मशहूर भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित.
  • आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर दिलीप चौधरी का कोरोना से निधन.
  • MLC संतोष सिंह के 28 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह की दिल्ली मेदांता में कोरोना से मौत
  • मुजफ्फरपुर जंक्शन पर DCI रहे राजीव रंजन ओझा की कोरोना से मौत
  • बेगूसराय में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष भोलाकान्त झा की कोरोना से मौत
  • बिहार में बीते 24 घंटे में 11,489 नए पॉजिटिव केस
  • पटना के 51 प्राइवेट अस्पताल व होटल पाटलिपुत्र अशोक के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति
  • गुरुवार को पटना के NMCH में रिकॉर्ड 17 संक्रमितों की मौत
  • गुरुवार को AIIMS में 29 नए पॉजिटिव मरीज भर्ती, 18 से कम उम्र वाले तीन मरीज
  • गुरुवार को AIIMS में छह संक्रमितों की हुई मौत

यह भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेलवे के 2300 कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 59 मरीजों की मौत हुई है. उनमें पटना में नौ, भागलपुर में आठ, गया में पांच, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में चार-चार, बांका, मुंगेर, नवादा एवं वैशाली में तीन-तीन, गोपालगंज, जहानाबाद, मधेपुरा, नालंदा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर एवं सारण में दो-दो तथा भोजपुर, सीतामढ़ी एवं सिवान में एक-एक मरीज शामिल है. प्रदेश में मरने वालों की संख्या 1956 हो गई है.

किस जिले में कितने नए केस
बिहार में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित अन्य प्रमुख जिलों में गया में 945, मुजफ्फरपुर में 602, बेगूसराय में 530, औरंगाबाद में 498, सारण में 441, भागलपुर में 387, पूर्णिया में 354, पश्चिम चंपारण में 348 नालंदा में 309, सिवान में 285, रोहतास में 255, सहरसा में 255, मुंगेर में 239, पूर्वी चंपारण में 236, सुपौल में 216, वैशाली में 197, खगड़िया में 194, गोपालगंज में 187, मधेपुरा एवं मधुबनी में 179-179, समस्तीपुर में 177, नवादा में 173, अरवल में 166, कटिहार में 164, भोजपुर में 161, जहानाबाद में 152, शेखपुरा में 151, अररिया में 146, बक्सर में 128, दरभंगा में 112, जमुई में 108, लखीसराय में 104, सीतामढ़ी में 93, किशनगंज में 76 तथा बांका में 60 मामले हैं.

यह भी पढ़ें- NMCH में कोविड मरीज की मौत से भड़के परिजन, जमकर काटा बवाल, सुरक्षा की मांग पर अड़े डॉक्टर

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 1 हजार 63 सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 11 हजार 489 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बिहार में अबतक कुल 2 लाख 93 हजार 945 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन रिकवरी प्रतिशत 80.36 पहुंचने के बाद बिहार में बुधवार तक एक्टिव केस की संख्या 69 हजार 868 हो गई है.

पटना: शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 12,672 नए कोरोना पॉजिटिव बिहार में मिले हैं। इसमें अकेले पटना से 2801 कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं. वहीं, इस वायरस से बीते 24 घंटों में 54 लोगों की मौत हो गई.

कोरोना लाइव अपडेट...

  • NMCH में बीते 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई है.
  • भोजपुर में एक साथ पंचायत प्रतिनिधियों में शामिल तरारी की महिला मुखिया समेत चार लोगों की असमय मौत हो गई. इन मौतों के बाद जिले में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों का संख्या 66 हो गई.
  • केंद सरकार ने बिहार को 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन कर दिया है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी है.
  • बिहटा: ESIC अस्पताल में सेना के 8 चिकित्सक व 21 पारा मेडिकल स्टॉफ पहुंचे.
  • NMCH में डॉक्टर-परिजनों के बीच हाथापाई, सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार
  • बिहटा में जेडीयू के जिला सचिव प्रेमनाथ राम की ऑक्सीजन के कमी से मौत.
  • बिहार के रहने वाले मशहूर भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित.
  • आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर दिलीप चौधरी का कोरोना से निधन.
  • MLC संतोष सिंह के 28 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह की दिल्ली मेदांता में कोरोना से मौत
  • मुजफ्फरपुर जंक्शन पर DCI रहे राजीव रंजन ओझा की कोरोना से मौत
  • बेगूसराय में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष भोलाकान्त झा की कोरोना से मौत
  • बिहार में बीते 24 घंटे में 11,489 नए पॉजिटिव केस
  • पटना के 51 प्राइवेट अस्पताल व होटल पाटलिपुत्र अशोक के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति
  • गुरुवार को पटना के NMCH में रिकॉर्ड 17 संक्रमितों की मौत
  • गुरुवार को AIIMS में 29 नए पॉजिटिव मरीज भर्ती, 18 से कम उम्र वाले तीन मरीज
  • गुरुवार को AIIMS में छह संक्रमितों की हुई मौत

यह भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेलवे के 2300 कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 59 मरीजों की मौत हुई है. उनमें पटना में नौ, भागलपुर में आठ, गया में पांच, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में चार-चार, बांका, मुंगेर, नवादा एवं वैशाली में तीन-तीन, गोपालगंज, जहानाबाद, मधेपुरा, नालंदा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर एवं सारण में दो-दो तथा भोजपुर, सीतामढ़ी एवं सिवान में एक-एक मरीज शामिल है. प्रदेश में मरने वालों की संख्या 1956 हो गई है.

किस जिले में कितने नए केस
बिहार में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित अन्य प्रमुख जिलों में गया में 945, मुजफ्फरपुर में 602, बेगूसराय में 530, औरंगाबाद में 498, सारण में 441, भागलपुर में 387, पूर्णिया में 354, पश्चिम चंपारण में 348 नालंदा में 309, सिवान में 285, रोहतास में 255, सहरसा में 255, मुंगेर में 239, पूर्वी चंपारण में 236, सुपौल में 216, वैशाली में 197, खगड़िया में 194, गोपालगंज में 187, मधेपुरा एवं मधुबनी में 179-179, समस्तीपुर में 177, नवादा में 173, अरवल में 166, कटिहार में 164, भोजपुर में 161, जहानाबाद में 152, शेखपुरा में 151, अररिया में 146, बक्सर में 128, दरभंगा में 112, जमुई में 108, लखीसराय में 104, सीतामढ़ी में 93, किशनगंज में 76 तथा बांका में 60 मामले हैं.

यह भी पढ़ें- NMCH में कोविड मरीज की मौत से भड़के परिजन, जमकर काटा बवाल, सुरक्षा की मांग पर अड़े डॉक्टर

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 1 हजार 63 सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 11 हजार 489 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बिहार में अबतक कुल 2 लाख 93 हजार 945 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन रिकवरी प्रतिशत 80.36 पहुंचने के बाद बिहार में बुधवार तक एक्टिव केस की संख्या 69 हजार 868 हो गई है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.