ETV Bharat / city

Bihar Corona Update: 24 घंटे में 11,489 संक्रमित, 59 की मौत - बिहार में कोरोना के कितने मरीज

बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पॉजिटिव मामले रोज नया रिकार्ड बना रहा है. गुरुवार को राज्य में 11,489 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जो अब तक एक दिन में मिले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

BIHAR CORONA LIVE UPDATE
BIHAR CORONA LIVE UPDATE
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 8:39 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 59 मरीजों की मौत हो गई, वहीं 11,489 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,65,770 हो गई है. वहीं राज्य की करीब 12 करोड़ की आबादी में 0.01 फीसदी लोग एक दिन में संक्रमित मिले हैं. जबकि कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 80.36 फीसदी हो गयी.

राज्य में बीते 24 घंटे में 5308 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 93 हजार 945 है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 1956 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 2643 मरीज मिले हैं.

कोरोना ग्राफिक्स
कोरोना ग्राफिक्स

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

कहां मिले कितने मरीज

गया में 945, सारण में 441, औरंगाबाद में 498, बेगूसराय में 530, भागलपुर में 387, पश्चिमी चंपारण में 348 , मुजफ्फरपुर में 602, पूर्णिया में 354, वैशाली में 197 , नवादा में 173 , सीवान में 285, पूर्वी चंपारण में 236, कटिहार में 164, मुंगेर में 239, नालंदा में 309,गोपालगंज में 187 , सुपौल 216, रोहतास में 155 , जमुई में 108 , मधेपुरा में 179, शेखपुरा में 151 नये मरीज मिले हैं. बिहार के अन्य जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 40 से कम मरीज नहीं मिले हैं.

कोरोना लाइव अपडेट...

  • NMCH में कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत से मचा हड़कंप, 95 नए संक्रमित मरीज हुए भर्ती
  • पटना के 52 प्राइवेट अस्पतालों में चल रहे कोरोना मरीजों के इलाज की मॉनिटरिंग को लेकर डीएम ने 14 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की
  • नेत्र अस्पताल में शुरू होगा 115 बेड का कोरोना अस्पतालः मंगल पांडेय
  • विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी का पटना के गुलबी घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
  • कोरोना महामारी में लोगों की मदद को उतरा राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ, 15 डॉक्टरों की टीम दे रही सलाह
  • पुलिस अस्पतालों को घोषित करें कोविड हॉस्पिटल- बिहार पुलिस एसोसिएशन
  • सोनपुर रेल मंडल में पदस्‍थापित राजीव रंजन ओझा की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई.
  • दिल्ली के मेदांता अस्‍पताल में कैमूर-रोहतास के विधान पार्षद संतोष सिंह के बेटे प्रिंस सिंह की मौत.
  • पटना HC का बिहार सरकार को आदेश : राज्‍य में कोरोना मरीजों के लिए उपलब्‍ध व खाली बेड, ऑक्सीजन की मांग व आपूर्ति से संबंधित आंकड़े रोजाना जारी करे.
  • नालंदा: राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव.
  • पटना: सेना ने 4 डॉक्टर और 10 पारा मेडिकल स्टॉफ को बिहटा ईएसआईसी अस्पताल में किया तैनात.
  • नालंदा: नूरसराय के अजयपुर हाई स्कूल के शिक्षक की भागलपुर में मौत, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपने पैतृक गांव भागलपुर गए थे शिक्षक.
  • बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 56 मरीजों की मौत
  • बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,54,281 हो गई है.
  • अबतक कुल 2 लाख 88 हजार 637 मरीज ठीक हो चुके हैं
  • रिकवरी प्रतिशत 81.47 फीसदी
  • बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 63 हजार 746
  • बिहार न्यायिक सेवा संघ के सचिव और किशनगंज जिले के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अजित कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधानसचिव को लिखा पत्र
  • सभी सिविल कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण कराए जाने की मांग
  • पटना एम्स में अबतक 384 डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारी हो चुके हैं संक्रमित
  • पीएमसीएच के 125 डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारी हो चुके हैं संक्रमित
  • पीएमसीएच के अधीक्षक इंदू शेखर ठाकुर के अनुसार अस्पताल के संक्रमित डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारियों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की गयी है

ये भी पढ़ें- बिहार: कोरोना की दूसरी लहर ने ली 5 पुलिसकर्मियों की जान, 202 पॉजिटिव

पटना: कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 59 मरीजों की मौत हो गई, वहीं 11,489 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,65,770 हो गई है. वहीं राज्य की करीब 12 करोड़ की आबादी में 0.01 फीसदी लोग एक दिन में संक्रमित मिले हैं. जबकि कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 80.36 फीसदी हो गयी.

राज्य में बीते 24 घंटे में 5308 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 93 हजार 945 है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 1956 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 2643 मरीज मिले हैं.

कोरोना ग्राफिक्स
कोरोना ग्राफिक्स

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

कहां मिले कितने मरीज

गया में 945, सारण में 441, औरंगाबाद में 498, बेगूसराय में 530, भागलपुर में 387, पश्चिमी चंपारण में 348 , मुजफ्फरपुर में 602, पूर्णिया में 354, वैशाली में 197 , नवादा में 173 , सीवान में 285, पूर्वी चंपारण में 236, कटिहार में 164, मुंगेर में 239, नालंदा में 309,गोपालगंज में 187 , सुपौल 216, रोहतास में 155 , जमुई में 108 , मधेपुरा में 179, शेखपुरा में 151 नये मरीज मिले हैं. बिहार के अन्य जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 40 से कम मरीज नहीं मिले हैं.

कोरोना लाइव अपडेट...

  • NMCH में कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत से मचा हड़कंप, 95 नए संक्रमित मरीज हुए भर्ती
  • पटना के 52 प्राइवेट अस्पतालों में चल रहे कोरोना मरीजों के इलाज की मॉनिटरिंग को लेकर डीएम ने 14 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की
  • नेत्र अस्पताल में शुरू होगा 115 बेड का कोरोना अस्पतालः मंगल पांडेय
  • विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी का पटना के गुलबी घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
  • कोरोना महामारी में लोगों की मदद को उतरा राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ, 15 डॉक्टरों की टीम दे रही सलाह
  • पुलिस अस्पतालों को घोषित करें कोविड हॉस्पिटल- बिहार पुलिस एसोसिएशन
  • सोनपुर रेल मंडल में पदस्‍थापित राजीव रंजन ओझा की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई.
  • दिल्ली के मेदांता अस्‍पताल में कैमूर-रोहतास के विधान पार्षद संतोष सिंह के बेटे प्रिंस सिंह की मौत.
  • पटना HC का बिहार सरकार को आदेश : राज्‍य में कोरोना मरीजों के लिए उपलब्‍ध व खाली बेड, ऑक्सीजन की मांग व आपूर्ति से संबंधित आंकड़े रोजाना जारी करे.
  • नालंदा: राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव.
  • पटना: सेना ने 4 डॉक्टर और 10 पारा मेडिकल स्टॉफ को बिहटा ईएसआईसी अस्पताल में किया तैनात.
  • नालंदा: नूरसराय के अजयपुर हाई स्कूल के शिक्षक की भागलपुर में मौत, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपने पैतृक गांव भागलपुर गए थे शिक्षक.
  • बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 56 मरीजों की मौत
  • बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,54,281 हो गई है.
  • अबतक कुल 2 लाख 88 हजार 637 मरीज ठीक हो चुके हैं
  • रिकवरी प्रतिशत 81.47 फीसदी
  • बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 63 हजार 746
  • बिहार न्यायिक सेवा संघ के सचिव और किशनगंज जिले के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अजित कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधानसचिव को लिखा पत्र
  • सभी सिविल कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण कराए जाने की मांग
  • पटना एम्स में अबतक 384 डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारी हो चुके हैं संक्रमित
  • पीएमसीएच के 125 डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारी हो चुके हैं संक्रमित
  • पीएमसीएच के अधीक्षक इंदू शेखर ठाकुर के अनुसार अस्पताल के संक्रमित डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारियों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की गयी है

ये भी पढ़ें- बिहार: कोरोना की दूसरी लहर ने ली 5 पुलिसकर्मियों की जान, 202 पॉजिटिव

Last Updated : Apr 22, 2021, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.