ETV Bharat / city

Bihar Corona Update: गोपालगंज के पूर्व सिविल सर्जन डॉ टीएन सिंह की कोरोना से मौत - बिहार में कोरोना के कितने मरीज

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 51 लोगों की जान गई है. साथ ही इस वायरस ने 10455 लोगों को संक्रमित किया है.

BIHAR CORONA LIVE UPDATE
BIHAR CORONA LIVE UPDATE
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 11:33 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 51 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मंगलवार को राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1841 हो गई. वहीं राज्य में अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 342059 हो गई है. मंगलवार को कोरोना वायरस 10455 नए मामले प्रकाश में आए हैं, उनमें राजधानी पटना में सबसे अधिक 2186 नए मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: कोविड संक्रमण के बीच BPSC की परीक्षा स्थगित, 25 अप्रैल को होना था EXAM

कोरोना लाइव अपडेट...

  • गोपालगंज के पूर्व सिविल सर्जन डॉ टीएन सिंह की कोरोना से मौत
  • किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की कोरोना से मौत
  • बिहार स्टेट बार काउंसिल के युवा सदस्य शशि एस किशोर की कोरोना से मौत
  • पीएमसीएच के 70 डॉक्टर और 57 नर्स संक्रमित
  • बिहार में 24 घंटे में 51 मरीजों की मौत
  • बिहार में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1841 हो गई है.
  • संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 342059 हो गई है.
  • 283863 मरीज ठीक हो गए हैं.
    • #COVIDー19 Updates Bihar:
      (शाम 4 बजे तक)

      ➡️विगत 24 घंटे में कुल 106156🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

      ➡️अबतक कुल 2,83,863 मरीज ठीक हुए हैं।

      ➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 56354 है।

      ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 82.99 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/c8U1jaBDmQ

      — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पिछले 24 घंटे के भीतर 3577 मरीज ठीक हुए.
  • मंगलवार को कोरोना वायरस 10455 नए मामले प्रकाश में आए.
  • 24 घंटे के दौरान कुल 106156 नमूनों की जांच.
  • प्रदेश में अबतक 25435956 नमूनों की जांच.
  • 56354 मरीज इलाजरत.
  • कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 82.99 प्रतिशत.
  • बिहार में मंगलवार को 93164 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया.
  • प्रदेश में अब-तक 6168593 लोग टीका ले चुके हैं.
    कोरोना ग्राफिक्स
    कोरोना ग्राफिक्स

किस जिले में कितनी मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 51 मरीजों की मौत हुई, उनमें पटना और गया में 11-11, भागलपुर में पांच, जहानाबाद और पश्चिम चंपारण में चार-चार, औरंगाबाद और मुंगेर में तीन-तीन, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में दो-दो, अरवल, बांका, भोजपुर, लखीसराय, मधेपुरा एवं नवादा में एक-एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1841 हो गई.

कोरोना ग्राफिक्स
कोरोना ग्राफिक्स

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए 40 डॉक्टर्स के नंबर जारी, समस्या होने पर यहां करें संपर्क

किस जिले में कितने नए केस
गया में 1081, मुजफ्फरपुर में 544, सारण में 530, भागलपुर में 449, नालंदा में 375, औरंगाबाद में 350, बेगूसराय में 346, वैशाली में 334, मुंगेर में 317, पूर्णिया में 294, कटिहार एवं सिवान में 228-228, बक्सर एवं पश्चिम चंपारण में 232-232, जहानाबाद में 180 पूर्वी चंपारण में 168, सहरसा में 163, समस्तीपुर एवं भोजपुर में 157-157, अरवल में 146, जमुई में 156, मधेपुरा में 153, नवादा में 150, सुपौल में 144, रोहतास में 139, मधुबनी में 114, गोपालगंज में 118, लखीसराय में 103, अररिया में 89, खगड़िया में 88, किशनगंज में 87, दरभंगा में 81, शेखपुरा में 72, सीतामढ़ी में 66, बांका में 65 और कैमूर में 52 मामले पिछले 24 घंटे में सामने आये हैं.

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 51 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मंगलवार को राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1841 हो गई. वहीं राज्य में अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 342059 हो गई है. मंगलवार को कोरोना वायरस 10455 नए मामले प्रकाश में आए हैं, उनमें राजधानी पटना में सबसे अधिक 2186 नए मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: कोविड संक्रमण के बीच BPSC की परीक्षा स्थगित, 25 अप्रैल को होना था EXAM

कोरोना लाइव अपडेट...

  • गोपालगंज के पूर्व सिविल सर्जन डॉ टीएन सिंह की कोरोना से मौत
  • किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की कोरोना से मौत
  • बिहार स्टेट बार काउंसिल के युवा सदस्य शशि एस किशोर की कोरोना से मौत
  • पीएमसीएच के 70 डॉक्टर और 57 नर्स संक्रमित
  • बिहार में 24 घंटे में 51 मरीजों की मौत
  • बिहार में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1841 हो गई है.
  • संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 342059 हो गई है.
  • 283863 मरीज ठीक हो गए हैं.
    • #COVIDー19 Updates Bihar:
      (शाम 4 बजे तक)

      ➡️विगत 24 घंटे में कुल 106156🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

      ➡️अबतक कुल 2,83,863 मरीज ठीक हुए हैं।

      ➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 56354 है।

      ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 82.99 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/c8U1jaBDmQ

      — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पिछले 24 घंटे के भीतर 3577 मरीज ठीक हुए.
  • मंगलवार को कोरोना वायरस 10455 नए मामले प्रकाश में आए.
  • 24 घंटे के दौरान कुल 106156 नमूनों की जांच.
  • प्रदेश में अबतक 25435956 नमूनों की जांच.
  • 56354 मरीज इलाजरत.
  • कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 82.99 प्रतिशत.
  • बिहार में मंगलवार को 93164 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया.
  • प्रदेश में अब-तक 6168593 लोग टीका ले चुके हैं.
    कोरोना ग्राफिक्स
    कोरोना ग्राफिक्स

किस जिले में कितनी मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 51 मरीजों की मौत हुई, उनमें पटना और गया में 11-11, भागलपुर में पांच, जहानाबाद और पश्चिम चंपारण में चार-चार, औरंगाबाद और मुंगेर में तीन-तीन, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में दो-दो, अरवल, बांका, भोजपुर, लखीसराय, मधेपुरा एवं नवादा में एक-एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1841 हो गई.

कोरोना ग्राफिक्स
कोरोना ग्राफिक्स

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए 40 डॉक्टर्स के नंबर जारी, समस्या होने पर यहां करें संपर्क

किस जिले में कितने नए केस
गया में 1081, मुजफ्फरपुर में 544, सारण में 530, भागलपुर में 449, नालंदा में 375, औरंगाबाद में 350, बेगूसराय में 346, वैशाली में 334, मुंगेर में 317, पूर्णिया में 294, कटिहार एवं सिवान में 228-228, बक्सर एवं पश्चिम चंपारण में 232-232, जहानाबाद में 180 पूर्वी चंपारण में 168, सहरसा में 163, समस्तीपुर एवं भोजपुर में 157-157, अरवल में 146, जमुई में 156, मधेपुरा में 153, नवादा में 150, सुपौल में 144, रोहतास में 139, मधुबनी में 114, गोपालगंज में 118, लखीसराय में 103, अररिया में 89, खगड़िया में 88, किशनगंज में 87, दरभंगा में 81, शेखपुरा में 72, सीतामढ़ी में 66, बांका में 65 और कैमूर में 52 मामले पिछले 24 घंटे में सामने आये हैं.

Last Updated : Apr 21, 2021, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.