ETV Bharat / city

कृषि कानून निरस्त करने को लेकर प्रधानमंत्री जल्द शुरू करें प्रक्रिया: मदन मोहन झा

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घोषणा पर अमलीजामा पहनाना शुरू कर देना चाहिए.

मदन मोहन झा
मदन मोहन झा
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 6:50 PM IST

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून वापस (withdrawal of agricultural law) लेने की घोषणा के बाद बिहार में बयानबाजी जारी है. कहीं विजय जुलूस निकाले जा रहे हैं, तो कहीं इस घोषणा पर अमलीजामा पहनाने की बात की जा रही है. अब बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी कहा है कि पीएम मोदी को जल्द से जल्द इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- कृषि कानून वापसी पर वामपंथियों ने निकाला विजय जुलूस, PM मोदी के खिलाफ की नारेबाजी

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब कृषि कानून को हटाने की बात कही है, तो निश्चित तौर पर उन्हें सिर्फ घोषणा नहीं करनी चाहिए. इसकी प्रक्रिया भी जल्द से जल्द शुरू कर देनी चाहिए. ऐसा देखा गया है कि प्रधानमंत्री ने कई तरह की घोषणा की है, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुई है. कृषि कानून को लेकर जो बात उन्होंने कहा है, कांग्रेस मांग करती है कि उस घोषणा को जल्द से जल्द पूरा करें. घोषणा करते समय प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा कि कृषि कानून गलत था पर ऐसा भी उन्हें नहीं कहना चाहिए. उन्हें यह मानना चाहिए कि जो कृषि कानून उन्होंने बनाया था, वह किसान के हित में नहीं था. यही कारण रहा है कि किसान आंदोलन करते रहे और उन्हें यह कानून वापस लेना पड़ा.' -मदन मोहन झा, अध्यक्ष, बिहार प्रदेश कांग्रेस

कृषि कानून के बारे में क्या बोले बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, देखें वीडियो...

मदन मोहन झा ने बिहार में शराबबंदी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जब शराबबंदी लागू हुई थी, कांग्रेस ने भी उसका साथ दिया था. लेकिन जो हालात बिहार में हैं, बिहार की जनता वाकिफ है. शराबबंदी कानून के तहत निम्न वर्ग के लोग पकड़े जा रहे हैं. लेकिन बड़े शराब माफिया नहीं पकड़े जा रहे हैं. सरकार जो कार्रवाई कर रही है, वह नाकाफी है. इस तरह की शराबबंदी से काम नहीं चलेगा.

उनसे जब पूछा गया कि क्या आप चाहते हैं कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून वापस लिया, बिहार में भी शराब बंदी कानून वापस हो. उस पर उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार ऐसा सोचेंगे तो निश्चित तौर पर उनका साथ देंगे. हम लोगों ने कानून लाने में भी उनका साथ दिया था. अगर वापस लेंगे तो हम लोग उनका साथ दे सकते हैं. फिलहाल जिस तरह की शराबबंदी बिहार में है. निश्चित तौर पर वह सफल नहीं है.

ये भी पढ़ेंः बोले बीजेपी नेता- क्या किसानों की जमीन हड़पने वाली कांग्रेस मनाएगी विजयोत्सव, जनता सब जानती है

नोटः ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून वापस (withdrawal of agricultural law) लेने की घोषणा के बाद बिहार में बयानबाजी जारी है. कहीं विजय जुलूस निकाले जा रहे हैं, तो कहीं इस घोषणा पर अमलीजामा पहनाने की बात की जा रही है. अब बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी कहा है कि पीएम मोदी को जल्द से जल्द इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- कृषि कानून वापसी पर वामपंथियों ने निकाला विजय जुलूस, PM मोदी के खिलाफ की नारेबाजी

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब कृषि कानून को हटाने की बात कही है, तो निश्चित तौर पर उन्हें सिर्फ घोषणा नहीं करनी चाहिए. इसकी प्रक्रिया भी जल्द से जल्द शुरू कर देनी चाहिए. ऐसा देखा गया है कि प्रधानमंत्री ने कई तरह की घोषणा की है, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुई है. कृषि कानून को लेकर जो बात उन्होंने कहा है, कांग्रेस मांग करती है कि उस घोषणा को जल्द से जल्द पूरा करें. घोषणा करते समय प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा कि कृषि कानून गलत था पर ऐसा भी उन्हें नहीं कहना चाहिए. उन्हें यह मानना चाहिए कि जो कृषि कानून उन्होंने बनाया था, वह किसान के हित में नहीं था. यही कारण रहा है कि किसान आंदोलन करते रहे और उन्हें यह कानून वापस लेना पड़ा.' -मदन मोहन झा, अध्यक्ष, बिहार प्रदेश कांग्रेस

कृषि कानून के बारे में क्या बोले बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, देखें वीडियो...

मदन मोहन झा ने बिहार में शराबबंदी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जब शराबबंदी लागू हुई थी, कांग्रेस ने भी उसका साथ दिया था. लेकिन जो हालात बिहार में हैं, बिहार की जनता वाकिफ है. शराबबंदी कानून के तहत निम्न वर्ग के लोग पकड़े जा रहे हैं. लेकिन बड़े शराब माफिया नहीं पकड़े जा रहे हैं. सरकार जो कार्रवाई कर रही है, वह नाकाफी है. इस तरह की शराबबंदी से काम नहीं चलेगा.

उनसे जब पूछा गया कि क्या आप चाहते हैं कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून वापस लिया, बिहार में भी शराब बंदी कानून वापस हो. उस पर उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार ऐसा सोचेंगे तो निश्चित तौर पर उनका साथ देंगे. हम लोगों ने कानून लाने में भी उनका साथ दिया था. अगर वापस लेंगे तो हम लोग उनका साथ दे सकते हैं. फिलहाल जिस तरह की शराबबंदी बिहार में है. निश्चित तौर पर वह सफल नहीं है.

ये भी पढ़ेंः बोले बीजेपी नेता- क्या किसानों की जमीन हड़पने वाली कांग्रेस मनाएगी विजयोत्सव, जनता सब जानती है

नोटः ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.