ETV Bharat / city

PM मटेरियल पर नीतीश ने फिर कहा- फालतू बात, पार्टी की बैठक में हो संगठन पर चर्चा - नीतीश कुमार का समाचार बिहार का

सीएम नीतीश कुमार खुद को PM मटेरियल बताये जाने को फालतू बात कहते रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी के नेता बाज नहीं आ रहे हैं. नीतीश कुमार ने एक बार फिर इस प्रकार की बयानबाजी को फालतू बात बताया. जदयू नेताओं को उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर संदेश दिया कि पार्टी की बैठक में संगठन पर बात होनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 6:20 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जदयू (JDU) के कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा पीएम मटेरियल बताने के बाद बिहार में एक नयी बहस शुरु हो गयी है. भाजपा ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है. दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां चुटकी ले रही हैं, कटाक्ष कर रही हैं. इसी बीच नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के नेताओं के इस बयान को एक बार फिर फालतू बात बताया है.

ये भी पढ़ें: नभ-थल के बाद जल में उतरे नीतीश, ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लिया बाढ़ का जायजा

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (JDU National Council) में जो बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कही गई थीं, उसका उन्होंने विरोध किया. मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कहा कि यह सब बातें फालतू हैं. पार्टी की मीटिंग पार्टी के प्रस्ताव में पार्टी के निर्णय, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन का अनुमोदन और पार्टी के संचालन को लेकर चर्चा होती है ना कि इस तरह की बातें की जाती हैं. जो भी इस तरह की बातें करते हैं, वह गलत है. पार्टी की बैठक में कभी भी इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कहा कि ऐसी बातों से हमारा कोई संबंध नहीं है. अगर आप सवाल करते हैं तो हम क्षमा मांगते हैं. हम इन सवालों का जवाब भी नहीं दे सकते हैं. आज मुख्यमंत्री अपने को पीएम मैटेरियल कहे जाने पर सफाई दे रहे थे. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के वैसे नेताओं को अप्रत्यक्ष संदेश दिया कि पार्टी की बैठक में संगठन की मजबूती और विस्तार के अलावा अन्य बातों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'जिन्हें CM पद के लिए भी संख्या बल न हो, वह देख रहे हैं PM बनने का सपना'

बता दें कि जदयू के कई नेता लगातार नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का दावेदार बता रहे हैं. उन्हें PM मटेरियल बताया जा रहा है. जदयू नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार में वे तमाम गुण हैं जो एक प्रधानमंत्री पद के दावेदार में होने चाहिए. जदयू के नेता नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.

उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी (K C Tyagi) के बयान अलग अलग आए थे. केसी त्यागी ने कहा था की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं है. हालांकि उनमें पीएम बनने की योग्यता है. यह प्रस्ताव लाया गया. उनमें पीएम मैटेरियल के सारे गुण हैं. नीतीश कुमार की मौजूदगी में ये प्रस्ताव लाया गया. वहीं इससे पहले भी उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार में पीएम मैटेरियल के गुण होने की बात कह चुके हैं. उसे लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया हुई थी.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार को राष्ट्रीय फलक पर ले जाने की तैयारी, राजनीतिक प्रस्ताव के जरिए JDU ने बढ़ाया BJP पर दबाव

हालांकि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बयान और बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सफाई देते हुए कहा था कि यह सब फालतू बात है. ऐसा कुछ नहीं है. केसी त्यागी जहां कंफ्यूजन दूर करने की बात कह रहे हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बयान से एनडीए में कन्फ्यूजन बढ़ता जा रहा है. अब इन सारी हलचलों के बीच जेडीयू के दो दिग्गजों (JDU Leaders) की मुलाकात से सियासी पारा और बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: क्या नीतीश कुमार असहज हैं, इसीलिए BJP से को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग की?

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जदयू (JDU) के कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा पीएम मटेरियल बताने के बाद बिहार में एक नयी बहस शुरु हो गयी है. भाजपा ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है. दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां चुटकी ले रही हैं, कटाक्ष कर रही हैं. इसी बीच नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के नेताओं के इस बयान को एक बार फिर फालतू बात बताया है.

ये भी पढ़ें: नभ-थल के बाद जल में उतरे नीतीश, ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लिया बाढ़ का जायजा

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (JDU National Council) में जो बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कही गई थीं, उसका उन्होंने विरोध किया. मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कहा कि यह सब बातें फालतू हैं. पार्टी की मीटिंग पार्टी के प्रस्ताव में पार्टी के निर्णय, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन का अनुमोदन और पार्टी के संचालन को लेकर चर्चा होती है ना कि इस तरह की बातें की जाती हैं. जो भी इस तरह की बातें करते हैं, वह गलत है. पार्टी की बैठक में कभी भी इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कहा कि ऐसी बातों से हमारा कोई संबंध नहीं है. अगर आप सवाल करते हैं तो हम क्षमा मांगते हैं. हम इन सवालों का जवाब भी नहीं दे सकते हैं. आज मुख्यमंत्री अपने को पीएम मैटेरियल कहे जाने पर सफाई दे रहे थे. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के वैसे नेताओं को अप्रत्यक्ष संदेश दिया कि पार्टी की बैठक में संगठन की मजबूती और विस्तार के अलावा अन्य बातों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'जिन्हें CM पद के लिए भी संख्या बल न हो, वह देख रहे हैं PM बनने का सपना'

बता दें कि जदयू के कई नेता लगातार नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का दावेदार बता रहे हैं. उन्हें PM मटेरियल बताया जा रहा है. जदयू नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार में वे तमाम गुण हैं जो एक प्रधानमंत्री पद के दावेदार में होने चाहिए. जदयू के नेता नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.

उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी (K C Tyagi) के बयान अलग अलग आए थे. केसी त्यागी ने कहा था की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं है. हालांकि उनमें पीएम बनने की योग्यता है. यह प्रस्ताव लाया गया. उनमें पीएम मैटेरियल के सारे गुण हैं. नीतीश कुमार की मौजूदगी में ये प्रस्ताव लाया गया. वहीं इससे पहले भी उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार में पीएम मैटेरियल के गुण होने की बात कह चुके हैं. उसे लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया हुई थी.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार को राष्ट्रीय फलक पर ले जाने की तैयारी, राजनीतिक प्रस्ताव के जरिए JDU ने बढ़ाया BJP पर दबाव

हालांकि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बयान और बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सफाई देते हुए कहा था कि यह सब फालतू बात है. ऐसा कुछ नहीं है. केसी त्यागी जहां कंफ्यूजन दूर करने की बात कह रहे हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बयान से एनडीए में कन्फ्यूजन बढ़ता जा रहा है. अब इन सारी हलचलों के बीच जेडीयू के दो दिग्गजों (JDU Leaders) की मुलाकात से सियासी पारा और बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: क्या नीतीश कुमार असहज हैं, इसीलिए BJP से को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग की?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.