पटना: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत ( Petrol-Diesel Price ) पर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बिहार में विपक्ष सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. वहीं, इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने कहा कि कीमत तो बढ़ रहे हैं लेकिन हमलोगों ने कभी गौर नहीं किया.
ये भी पढ़ें:RJD ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, श्याम रजक ने कहा- 'महंगाई रोकने में सरकार लाचार'
'हम लोग आपस में बात कर कोई रास्ता निकालेंगे, देखेंगे कि क्या इसमें किया जा सकता है. हम रोज देख रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही है. लेकिन सच्चाई यही है कि हमलोगों ने कभी इस पर गौर नहीं किया.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
बता दें कि इस मुद्दे पर बिहार में तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. 17 जुलाई को कांग्रेस ने साइकिल मार्च निकालकर विरोध जताया था. वहीं 18 और 19 जुलाई को आरजेडी ने प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन किया और केन्द्र की मोदी और बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें:बेतिया: बढ़ती महंगाई के खिलाफ RJD कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फूंका पुतला
वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने महंगाई कम करने को लेकर ट्विटर पर लिखा है कि महंगाई कम करना का नुस्खा दे रहा हूं, एनडीए हटाओ, महंगाई घटाओ.
इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ कर रख दी है, लेकिन सत्ताधारी पार्टियों को इसकी कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत ने आग में घी का काम कर रहा है.