ETV Bharat / city

किसान आंदोलन पर CM नीतीश- होनी चाहिए फिर से बातचीत, सरकार की नीतियां किसी के खिलाफ नहीं - protest against agricultural laws

कृषि कानूनों को लेकर संसद घेरने के किसानों की योजना के बीच नीतीश कुमार ने कहा है कि सभी को बोलने का अधिकार है और लोगों को चर्चा के माध्यम से आश्वस्त करना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar CM Nitish Kumar on Farmer Protest
Bihar CM Nitish Kumar on Farmer Protest
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 7:25 PM IST

पटना: संसद का मानसून सत्र ( Monsoon Session Of Parliament ) आज से शुरू हुआ है. इधर किसान संगठन कृषि कनूनों ( Agricultural Laws ) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. 22 जुलाई को कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर संसद का घेराव करने वाले हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें: RJD ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, श्याम रजक ने कहा- 'महंगाई रोकने में सरकार लाचार'

जनता दरबार खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसानों से बातचीत होनी चाहिए. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सरकार की नीतियां किसी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन लोगों में भावनाएं हैं.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'सभी को बोलने का अधिकार है और लोगों को चर्चा के माध्यम से आश्वस्त करना होगा. केंद्र सरकार पहले भी उनसे बातचीत कर चुकी है. सरकार की नीतियां किसी के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन लोगों में भावनाएं हैं इसलिए किसानों से फिर से बातचीत होनी चाहिए.' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमत पर CM नीतीश- 'रेट तो बढ़ रहे हैं लेकिन हमलोगों ने कभी गौर नहीं किया'

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लंबे समय से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं. सरकार से कई दौर की बातचीत होने के बाद भी इस मामले को लेकर अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है. वहीं किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि जब तक यह कानून रद्द नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

पटना: संसद का मानसून सत्र ( Monsoon Session Of Parliament ) आज से शुरू हुआ है. इधर किसान संगठन कृषि कनूनों ( Agricultural Laws ) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. 22 जुलाई को कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर संसद का घेराव करने वाले हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें: RJD ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, श्याम रजक ने कहा- 'महंगाई रोकने में सरकार लाचार'

जनता दरबार खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसानों से बातचीत होनी चाहिए. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सरकार की नीतियां किसी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन लोगों में भावनाएं हैं.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'सभी को बोलने का अधिकार है और लोगों को चर्चा के माध्यम से आश्वस्त करना होगा. केंद्र सरकार पहले भी उनसे बातचीत कर चुकी है. सरकार की नीतियां किसी के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन लोगों में भावनाएं हैं इसलिए किसानों से फिर से बातचीत होनी चाहिए.' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमत पर CM नीतीश- 'रेट तो बढ़ रहे हैं लेकिन हमलोगों ने कभी गौर नहीं किया'

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लंबे समय से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं. सरकार से कई दौर की बातचीत होने के बाद भी इस मामले को लेकर अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है. वहीं किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि जब तक यह कानून रद्द नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.