ETV Bharat / city

CM नीतीश ने बारगाहे-इश्क-तकिया शरीफ पर चढ़ाई चादर, बिहार की तरक्की की मांगी दुआ - पटना सिटी स्थित खानकाह इश्क तकिया शरीफ

मौलाना शैयद सद्दाम सिद्दकी ने बताया कि यह 338 वां उर्ष है. यह तीन दिन तक चलेगा. इसमें रोज सुबह शाम अलग-अलग प्रोग्राम रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश भी यहां आए थे. यहां से उनको काफी लगाव है.

Patna
CM नीतीश ने बारगाहे-इश्क-तकिया शरीफ पर चढ़ाई चादर
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 9:32 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना सिटी स्थित खानकाह इश्क तकिया शरीफ में तीन दिवसीय उर्स में शामिल होकर शैयद शाह ख्वाजा रुकुद्दीन के 238 वें उर्स पर चादरपोशी की. इस दौरान सीएम ने प्रदेश की तरक्की की कामना की.

CM नीतीश ने बारगाहे-इश्क-तकिया शरीफ पर चढ़ाई चादर

प्रदेश की तरक्की की कामना
सीएम नीतीश ने चादरपोशी करने के बाद बिहार की तरक्की और अमन-चैन की कामना की. खानकाह के मुरीद ने बताया कि सीएम हर साल बारगाहे ईश्क तकिया शरीफ खानकाह में चादरपोशी करने आते हैं. बिहार की तरक्की की कामना करते हैं.

Patna
जानकारी देते मौलाना

'हर साल आते हैं सीएम'
मौलाना शैयद सद्दाम सिद्दिकी ने बताया कि यह 238 वां उर्स है. यह तीन दिन तक चलेगा. इसमें रोज सुबह-शाम अलग-अलग प्रोग्राम रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश भी यहां आए थे. यहां से उनको काफी लगाव है.

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना सिटी स्थित खानकाह इश्क तकिया शरीफ में तीन दिवसीय उर्स में शामिल होकर शैयद शाह ख्वाजा रुकुद्दीन के 238 वें उर्स पर चादरपोशी की. इस दौरान सीएम ने प्रदेश की तरक्की की कामना की.

CM नीतीश ने बारगाहे-इश्क-तकिया शरीफ पर चढ़ाई चादर

प्रदेश की तरक्की की कामना
सीएम नीतीश ने चादरपोशी करने के बाद बिहार की तरक्की और अमन-चैन की कामना की. खानकाह के मुरीद ने बताया कि सीएम हर साल बारगाहे ईश्क तकिया शरीफ खानकाह में चादरपोशी करने आते हैं. बिहार की तरक्की की कामना करते हैं.

Patna
जानकारी देते मौलाना

'हर साल आते हैं सीएम'
मौलाना शैयद सद्दाम सिद्दिकी ने बताया कि यह 238 वां उर्स है. यह तीन दिन तक चलेगा. इसमें रोज सुबह-शाम अलग-अलग प्रोग्राम रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश भी यहां आए थे. यहां से उनको काफी लगाव है.

Intro:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनासिटी स्तिथ खानकाह इश्क तकिया शरीफ में तीन दिवसीय उर्स में शामिल होकर शैयद साह ख्वाजा रुकुद्दीन के 238वें उर्स पर चादर पोसी की बिहार की तरक्की की कामना किया।


Body:स्टोरी:-सीएम ने किया चादरपोशी।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-03-01-2020.
एंकर:-पटनासिटी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनासिटी मितन घाट स्तिथ बारगाहे ईश्क तकिया शरीफ खानकाह मे शैयद साह ख्वाजा रुकुन्द्दीन(इशकपाक)के 238वें उर्स के मौके पर उनके मजार पर चादरपोशी को।साथ ही बिहार की तरक्की अमन-चैन की कामना की।इस खानकाह के मुरीद ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री हर साल बारगाहे ईश्क तकिया शरीफ खानकाह में चादरपोशी करने आते है और बिहार की तरक्की की कामना करते है।
बाईट(शैयद सद्दाम सिद्दकी-मौलाना-बारगाहे तकिया शरीफ)



Conclusion:बिहार सूफी संतों की धरती रही है इसलिय बिहार का अतीत गौरवशाली इतिहास रहा है आज तीन दिवसीय उर्स में शामिल होकर चदरपोसी कर बिहार की तरक्की की कामना किया।इसी मौके पर बारगाहे तकिया शरीफ खानकाह में आकर चदरपोसी किया और बिहार में सूफ़ी सन्तो को जनक बताते हुए कहा कि बिहार की गरिमामय इतिहास इन्ही सूफी संतों के कारण है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.