पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी कमर कस ली है. चुनाव की रणनीति तय करने के लिए नीतीश रांची रवाना हो गए हैं. वहीं नीतीश कुमार जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे.
![Bihar cm Nitish Kumar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4364605_patna.jpg)
कर सकते हैं अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सीएम नीतीश कुमार रांची रवाना हो चुके हैं. रांची में नीतीश अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगे. बतादें कि जदयू पहले से ही झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. बतादें कि झारखंड में बीजेपी ने नंद किशोर यादव को चुनाव का सह प्रभारी बनाया है. इस बार झारखंड में नीतीश मंत्रिमंडल के मंत्री ही उन्हें चुनौती देंगे. वहीं, जदयू के झारखंड अध्यक्ष सालखन मुर्मू की मानें तो रांची में आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी के अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा भी कर सकते हैं.
सभा संबोधित करेंगे नीतीश
राजधानी रांची में प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत नीतीश झारखंड जदयू के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यहां उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह, उर्फ ललन सिंह और पार्टी के कई नेता मौजूद रहेंगे. यह स्पष्ट है कि नीतीश झारखंड में भाजपा से हटकर अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं. इसलिए पार्टी को मजबूत बनाने, कार्यकर्ताओं और जदयू के नेताओं में ऊर्जा भरना उनका मुख्य लक्ष्य है.