पटना: जदयू प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान अरुणाचल प्रदेश के जदयू विधायकों और नेताओं की दस सदस्यीय टीम को सम्मानित किया गया. अरुणाचल प्रदेश की टीम पटना, गया, बोधगया, नालंदा और राजगीर का दौरा करने के लिए बिहार आई थी. वहीं, अरुणाचल से आई जदयू की टीम ने कार्यक्रम के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिनर भी किया.
जदयू को मिलेगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा- ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू मुख्यालय में पहली बार ऐसा आयोजन हो रहा है. जिसमें हमलोगों को जदयू के अन्य प्रदेशों के विधायकों और नेताओं का स्वागत करने का मौका मिला है. यह हम सभी के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलेगा. वहीं, अरुणाचल प्रदेश का इस उपलब्धि में विशेष योगदान रहेगा.
इनको मिला सम्मान
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने किया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान काउंसिल के चेयरमैन एनएसएन लोथा, अरुणाचल प्रदेश जदयू अध्यक्ष रूही तागूंग, अरुणाचल प्रदेश जदयू विधायक दल के नेता तेची कासो, विधायक हयेंग मांगफी, जिक्का ताको, कंगोंग ताकू, दोरजी वांगडी खरमा, पूर्व विधायक दिकतो येकर, दाना ताकियो, गुमजुम हैदर, नगोलिन बोई और तोपिन एते को सम्मानित किया गया.
जदयू के कई नेता रहे शामिल
स्वागत समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह, लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, श्याम रजक, सांसद रामप्रीत मंडल, विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, जदयू के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी अनिल हेगड़े, राष्ट्रीय सचिव संजय वर्मा, प्रदेश महासचिव व मुख्यालय प्रभारी डॉ नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप सहित अन्य नेता मौजूद रहे.