पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने खानकाह बारगाहे इश्क तकिया शरीफ के मजार पर चादरपोशी कर बिहार की तरक्की के लिये दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि वे हर साल उर्स के मौके पर चादरपोशी करने आते हैं.
ये भी पढ़ें: साधु यादव पर भड़के तेजप्रताप यादव, कहा- 'आवतानी बिहार त गर्दा उड़ाव तानी तोहार'
नीतीश कुमार ने तकिया शरीफ मितम घाट में हजरत ख्वाजा रकुंद्दीन इशाक के 240 वें उर्स के मौके पर चादर पोशी की. साथ ही बिहार में अमन-चैन के लिए दुआ (Dua for peace in Bihar) मांगी. वहीं, महिला फरियादी की बात भी सुनकर निदान दिलाने का भरोसा दिया. बताया जाता है की इस खानकाह के मजार पर चादरपोशी कर दुआ मांगने से सभी मनोकामनाएं और मन्नतें पूरी होती हैं. उर्स के समय इस खानकाह पर काफी भीड़ उमड़ती है. दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. इस मौके पर सभी धर्म के लोग आकर खानकाह दरगाह पर चादर पोशी करते हैं.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग का शेड्यूल तत्काल प्रभाव से स्थगित
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP