पटना: बीजेपी की बिहार इकाई (Bihar BJP unit) की कोर कमेटी और चुनाव समिति की घोषणा हो गयी है. इस सूची पर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मुहर लगा दी है. इस कोर कमेटी के 18 सदस्य बनाए गए हैं. दो विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सी. पी. ठाकुर (Dr. C. P. Thakur) को कोर कमेटी में स्थान नहीं मिला है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (BJP National General Secretary Arun Singh) ने इससे संबंधित सूची जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें: ओथ से लगेगी रोक? बिहार के सरकारी कर्मचारी आज कहेंगे- कसम खाते हैं.. नहीं पिएंगे शराब
पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति में 15 सदस्य बनाए गए हैं. इसके अलावा एक पदेन सदस्य और दो विशेष आमंत्रित सदस्य भी बनाए गए हैं. कोर कमेटी में कई नये चेहरों काे शामिल किया गया है. तारकिशोर प्रसाद, नवल किशोर यादव, जनक राम, सम्राट चौधरी को कोर कमेटी में जगह मिली है.
केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जारी कोर कमेटी की सूची में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal), उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) और रेणु देवी (Renu Devi), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जगह मिली है.
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, खान एवं भू-तत्व मंत्री जनक राम, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार और नंदकिशोर यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, नवल किशोर यादव और राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को भी कोर कमेटी शामिल किया गया हैं. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ व सह प्रभारी हरीश द्विवेदी को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल हैं.
चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, भीखू भाई दलसानिया, प्रेम रंजन पटेल, जनक राम को शामिल किया गया है. लाजवंती झा वहीं पदेन सदस्य हैं. नागेंद्र नाथ एवं हरीश द्विवेदी विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें: किस युवक के साथ कार से गई थी रिमझिम? CCTV फुटेज खोलेगा राज
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप