1. सुबह 10 बजे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने दोनों राजघाट भी जाएंगे.
2. दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ट्रंप और मोदी की मुलाकात होगी. जहां कई अहम मुद्दों पर वार्ता होगी.
3. ट्रंप के सम्मान में आज राष्ट्रपति भवन में भोज दिया जाएगा. लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई नेता इसमें शरीक नहीं होगा.
4. आज बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का दूसरा दिन है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश होगा.
5. बजट सत्र के दौरान आज फिर विपक्ष की ओर से हंगामा होने के पूरे आसार हैं. सीएए, एनआरसी और बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी है.
6. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा आज मुजफ्फरपुर में हैं. वे सीएए और एनआरसी समेत कई मुद्दों को लेकर 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
7. निर्भया मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. सभी आरोपी को 3 मार्च को फांसी दी जानी है.
8. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल का आज 10वां दिन है. वहीं, आज से सभी स्तर के माध्यमिक शिक्षक भी बेमियादी हड़ताल पर जा रहे हैं.
9. कैमूर में 26 फरवरी से इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए नियोजित शिक्षकों को योगदान का आज अंतिम दिन है.
10. आज से फाल्गुन निशान महोत्सव की शुरुआत हो रही है. ये आयोजन 27 फरवरी तक चलेगा.