ETV Bharat / city

'मेरी जिंदगी का पहला ऐसा भोजपुरी गाना, जिसने मुझे रुला दिया..' - Pramod Premi Bhojpuri Song Yaad Released

भोजपुरी स्टार प्रमोद प्रेमी का भोजपुरी गाना याद रिलीज (Pramod Premi Bhojpuri Song Yaad Released) हो गया है, जो दर्शकों को खूब भा रहा है. ये सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही छा गया है लोग इलसे खूब पसंद कर रहे हैं. प्रमोद प्रेमी याद ने गाने को लेकर कहा कि मेरी जिंदगी का पहला ऐसा गाना जिसने मुझे रुला दिया. इसमें एक से बढ़कर एक सारे कलाकारों के काम दिखेंगे.

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 11:03 PM IST

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) के सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी (Bhojpuri Star Pramod Premi) का नया गाना याद 369 म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को हर प्रकार के ऑडियंस का प्यार मिल रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब प्रमोद प्रेमी के गाने को रिलीज के तुरंत बाद इतना प्यार मिल रहा है. यह गाना 369 म्यूजिक के लिए नया प्रयोग है जो सफल होता दिख रहा है. वहीं, गाना याद के लिए 369 म्यूजिक द्वारा आज पटना में होटल गार्गी ग्रांड में एक प्रमोशन प्रेस कॉंफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस मौके पर सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी, स्वेता माहरा, वीडियो डायरेक्टर लक्की विश्वकर्मा और 369 म्यूजिक के एमडी विराट शर्मा और लक्ष्मण यादव ने पत्रकारों के साथ बातचीत की.

ये भी पढ़ें- बोल राधा बोल में कृष्ण के रोल में दिखेंगे खेसारी, फिल्म का पोस्टर जारी

'इस गाने में मैंने अपना सब कुछ झोक दिया है और मेरी जिंदगी का यह पहला ऐसा गाना है, जिससे मैं काफी प्रभावित हूं. मुझे नए-नए बदलाव करना पसन्द है और इस गाने में भी मैंने वही किया है. 369 म्यूजिक ने मुझे जो मौका दिया था, उस पर खड़ा उतरने की पूरी कोशिश किया हूं. आप इसे देखें और हमें अपनी प्रतिक्रिया दें.' - प्रमोद प्रेमी, भोजपुरी स्टार

'369 हमेशा संगीत को नए नजरिए और रोचक प्रस्तुति के साथ गाने लेकर आने में विश्वास रखेगा. हम हमेशा कोशिश करेंगे की भोजपुरी फैंस को नए नए तरीके से मनोरंजन कराते रहें.' - विराट शर्मा, 369 म्यूजिक के एमडी

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपर स्टार हैं प्रमोद प्रेमी : गौरतलब है कि याद गाने को प्रमोद प्रेमी ने अपने स्वरों से सजाया है. इसके म्यूजिक वीडियो में प्रमोद प्रेमी के साथ उत्तराखंड की अभिनेत्री स्वेता (Uttarakhand Actress Sweta Mahra) माहरा नजर आ रही हैं. दोनो की केमेस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. प्रोड्यूसर विराट शर्मा और लक्ष्मण यादव, पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लिरिक्स रोहित सिंह और म्यूजिक विजाज और दिनेश यादव का है. गाने को आप भी इस लिंक : https://youtu.be/9OG4JglPWb8 पर देखे जा सकतें हैं.

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) के सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी (Bhojpuri Star Pramod Premi) का नया गाना याद 369 म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को हर प्रकार के ऑडियंस का प्यार मिल रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब प्रमोद प्रेमी के गाने को रिलीज के तुरंत बाद इतना प्यार मिल रहा है. यह गाना 369 म्यूजिक के लिए नया प्रयोग है जो सफल होता दिख रहा है. वहीं, गाना याद के लिए 369 म्यूजिक द्वारा आज पटना में होटल गार्गी ग्रांड में एक प्रमोशन प्रेस कॉंफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस मौके पर सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी, स्वेता माहरा, वीडियो डायरेक्टर लक्की विश्वकर्मा और 369 म्यूजिक के एमडी विराट शर्मा और लक्ष्मण यादव ने पत्रकारों के साथ बातचीत की.

ये भी पढ़ें- बोल राधा बोल में कृष्ण के रोल में दिखेंगे खेसारी, फिल्म का पोस्टर जारी

'इस गाने में मैंने अपना सब कुछ झोक दिया है और मेरी जिंदगी का यह पहला ऐसा गाना है, जिससे मैं काफी प्रभावित हूं. मुझे नए-नए बदलाव करना पसन्द है और इस गाने में भी मैंने वही किया है. 369 म्यूजिक ने मुझे जो मौका दिया था, उस पर खड़ा उतरने की पूरी कोशिश किया हूं. आप इसे देखें और हमें अपनी प्रतिक्रिया दें.' - प्रमोद प्रेमी, भोजपुरी स्टार

'369 हमेशा संगीत को नए नजरिए और रोचक प्रस्तुति के साथ गाने लेकर आने में विश्वास रखेगा. हम हमेशा कोशिश करेंगे की भोजपुरी फैंस को नए नए तरीके से मनोरंजन कराते रहें.' - विराट शर्मा, 369 म्यूजिक के एमडी

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपर स्टार हैं प्रमोद प्रेमी : गौरतलब है कि याद गाने को प्रमोद प्रेमी ने अपने स्वरों से सजाया है. इसके म्यूजिक वीडियो में प्रमोद प्रेमी के साथ उत्तराखंड की अभिनेत्री स्वेता (Uttarakhand Actress Sweta Mahra) माहरा नजर आ रही हैं. दोनो की केमेस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. प्रोड्यूसर विराट शर्मा और लक्ष्मण यादव, पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लिरिक्स रोहित सिंह और म्यूजिक विजाज और दिनेश यादव का है. गाने को आप भी इस लिंक : https://youtu.be/9OG4JglPWb8 पर देखे जा सकतें हैं.

Last Updated : Oct 12, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.