पटना: भोजपुरी फिल्म के स्टारों और उनके गानों की (Bhojpuri Film Star) लोकप्रियता अभी पूरे देश में खूब देखी जा रही है. इन दिनों कोई भी भोजपुरी गाना हो या फिल्म काफी हिट हो रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने आवाज और एक्टिंग से जाने वाले अभिनेता और गायक अरविंद अकेला कल्लू ( Arvind Akela Kallu ) का एक गाना रिलीज हुआ है. इसके बोल गंगा जमुनिया (Bhojpuri Song Ganga Jamuniya) है. इसे भोजपुरी गाने को दर्शक खूब पंसद कर रहे हैं और गाने की तारीफ भी जमकर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भड़कीं Akshara Singh, बोलीं- 'मैं कलेजा लेकर पैदा हुई हूं, मुझे किसी का डर नहीं'
अरविंद अकेला कल्लू का गाना फैंस को आया पसंद : भोजपुरी फिल्न अभिनेता और गायक अरविंद अकेला कल्लू (Bhojpuri Film Actor And Singer Arvind Akela Kallu) का गंगा जमुनिया लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अरविंद अकेला कल्लू और प्रियंका सिंह ने इसे गाया है. इस भोजपुरी गीत को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. दर्शकों को ये गाना खूब पसंद आ रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर जमकर इसे शेयर किया जा रहा है. गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है. ओम झा ने संगीत दिया है, गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. ये गाना भोजपुरी फिल्म स्टार अरविंद अकेला कल्लू के अपकमिंग सिनेमा प्रयागराज का है. इस गाने में कल्लू और यामिनी (Film Star Kallu And yamin ) का केमिस्ट्री जबरदस्त है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
गंगा जमुनिया गाना सोशल मीडिया पर छाया : इस गाने में सिंगर कल्लू के साथ भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह हैं. गाने में दोनों का लुक काफी जबरदस्त है. भोजपुरी दर्शक इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. गाने में कल्लू धोती- कुर्ता में शानदार नजर आ रहे हैं तो यामिनी लहंगा- चोली में कहर ढा रही हैं. गाने में इन दोनों के केमिस्ट्री देखत बन रही है. इसमें दोनों का जबरदस्त रोमांस है. गंगा जमुनिया गाने को वेब म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. गाने को यूट्यूब पर अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. इस गाने की शूटिंग प्रयागराज में किया गया है. फिल्म का नाम प्रयागराज है. इसमें लीड अभिनेता में अरविंद अकेला कल्लू हैं. सिनेमा में संगम का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. जल्द ही फिल्म को भी रिलीज कर दिया जाएगा.