ETV Bharat / city

बुधवार को रिलीज हो रही पवन सिंह की 'घातक', इस अभिनेत्री के साथ रोमांस करते आएंगे नजर

लगभग एक साल बाद पवन सिंह की कोई फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म घातक में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और सहर अफ्शा हैं.

bhojpuri movie
bhojpuri movie
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:53 AM IST

पटना: कोरोना काल में पहली बार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'घातक' रिलीज होगी. यह फिल्म 18 फरवरी को बिहार-झारखंड के सिनेमा घरों में रिलीज होगी. अभय सिन्हा और टीनू वर्मा प्रस्तुत यशी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है.

ये भी पढ़ें- गरदा उड़ा रहा पवन सिंह का 'छोटकी ननदी रे', फैंस बोले- मजा आ गया भाई

पवन सिंह का एक्शन अवतार
फिल्म घातक में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और सहर अफ्शा हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में बेजोड़ एक्शन है. इस फिल्म में पवन सिंह अलग अंदाज में दिखाई देंगे. पवन सिंह नई अभिनेत्री सहर अफ्सा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इनके अलावा निशांत उज्जवल भी इस फिल्म में नजर आएंगे. निशांत पहली बार पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

सौ- यूट्यूब
सौ- यूट्यूब

शहर अफ्सा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे पवन सिंह
गौरतलब है कि फिल्म घातक में पवन सिंह और शहर अफ्सा के साथ चांदनी सिंह, धामा वर्मा, श्रद्धा नवल, नितिका जायसवाल दीप्ति पांडेय और निशांत उज्जवल मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि निशांत उज्जवल इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं.

सौ- यूट्यूब
सौ- यूट्यूब

ये भी पढ़ें- बवाली है पवन सिंह का होली सॉन्ग, रिलीज होते ही हो गया वायरल

एक साल बाद रिलीज हो रही पवन सिंह की कोई फिल्म
फिल्म का संगीत छोटे बाबा और आजाद-साजन ने दिया है. स्टोरी मनोज हंसराज और टीनू वर्मा का है. स्क्रीनप्ले मनोज हंसराज, डीओपी मुकेश शर्मा और कोरियोग्राफ संजय कोर्वे हैं. गौरतलब है कि लगभग एक साल बाद पवन सिंह की कोई फिल्म रिलीज हो रही है. कोरोना महामारी के कारण एक साल से पवन सिंह की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है.

पटना: कोरोना काल में पहली बार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'घातक' रिलीज होगी. यह फिल्म 18 फरवरी को बिहार-झारखंड के सिनेमा घरों में रिलीज होगी. अभय सिन्हा और टीनू वर्मा प्रस्तुत यशी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है.

ये भी पढ़ें- गरदा उड़ा रहा पवन सिंह का 'छोटकी ननदी रे', फैंस बोले- मजा आ गया भाई

पवन सिंह का एक्शन अवतार
फिल्म घातक में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और सहर अफ्शा हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में बेजोड़ एक्शन है. इस फिल्म में पवन सिंह अलग अंदाज में दिखाई देंगे. पवन सिंह नई अभिनेत्री सहर अफ्सा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इनके अलावा निशांत उज्जवल भी इस फिल्म में नजर आएंगे. निशांत पहली बार पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

सौ- यूट्यूब
सौ- यूट्यूब

शहर अफ्सा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे पवन सिंह
गौरतलब है कि फिल्म घातक में पवन सिंह और शहर अफ्सा के साथ चांदनी सिंह, धामा वर्मा, श्रद्धा नवल, नितिका जायसवाल दीप्ति पांडेय और निशांत उज्जवल मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि निशांत उज्जवल इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं.

सौ- यूट्यूब
सौ- यूट्यूब

ये भी पढ़ें- बवाली है पवन सिंह का होली सॉन्ग, रिलीज होते ही हो गया वायरल

एक साल बाद रिलीज हो रही पवन सिंह की कोई फिल्म
फिल्म का संगीत छोटे बाबा और आजाद-साजन ने दिया है. स्टोरी मनोज हंसराज और टीनू वर्मा का है. स्क्रीनप्ले मनोज हंसराज, डीओपी मुकेश शर्मा और कोरियोग्राफ संजय कोर्वे हैं. गौरतलब है कि लगभग एक साल बाद पवन सिंह की कोई फिल्म रिलीज हो रही है. कोरोना महामारी के कारण एक साल से पवन सिंह की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.