पटना: भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता रत्नाकर कुमार की फिल्म बाबुल का ग्रैंड प्रीमियर (Bhojpuri Film Babul Premiere in Patna) पटना के सिने पोलिस में हुआ. फिल्म के प्रीमियर में निर्माता रत्नाकर कुमार अभिनेत्री नीलम गिरी, अभिनेता देव सिंह मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि बाबुल फिल्म पिता पुत्री के भावनात्मक संबंधों के साथ ही 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी को सशक्त बनाओ' के सपने को लेकर जीने वाले पिता के संघर्ष की कहानी है.
ये भी पढ़ें- बोले खेसारी लाल- 'मैं कर्म योद्धा हूं.. कर्म पर विश्वास करता हूं.. दौड़कर हासिल करता हूं.. छीन कर नहीं'
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में खलनायक के रोल करने वाले अवधेश मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के ओहरा को ऊंचा करने वाला है. रत्नाकर कुमार ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा के बारे में जो आम धारणा रही है कि ये उससे कहीं आगे की कहानी है. गीत, संगीत और पटकथा का सामंजस्य फिल्म को और भी बेहतरीन बनाता है. सामाजिक संदेश और मनोरंजन के साथ ये फिल्म 'बाबुल' बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संदेश को फैलाने का काम करेगी.
इस फिल्म की केंद्रीय भूमिका अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी, देव सिंह, अनिता रावत, शशि रंजन और अंबिका वानी ने निभाई है. करीब 300 फिल्मों में एक्टिंग करने वाले अवधेश मिश्रा की बतौर लेखक निर्देशक यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले 'जुगनू' उन्होंने निर्देशित की थी. इन दोनों फिल्मों का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार ने किया है.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी की बड़ी बजट फिल्म ला रहे अभिनेता राकेश मिश्रा, नाम के खुलासे पर कही ये बात
ईटीवी भारत से बात के दौरान बाबुल फिल्म की अभिनेत्री नीलम गिरी ने कहा कि इसके पहले मैंने एलबम की दुनिया में काम किया है और बतौर अभिनेत्री इस फिल्म में पहली बार मुख्य भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि फिल्म करने के बाद मुझे काफी खुशी मिल रही है. साथ ही लोगों का प्यार और इज्जत भी मिल रही है.
वहीं, 50 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके देव सिंह ने बताया कि इस फिल्म में बाबुल एक पिता है और हर पिता की सोच अपने बच्चे को लेकर जो रहती है उसे इस फिल्म के जरिए दिखाया गया है. एक पिता के जीवन में कितना संघर्ष होता है, अपने परिवार के लिए क्या कुछ करना पड़ता है, एक दुख भरी जिंदगी से पिता अपनी बेटी को कैसे पालता है, पढ़ाता है, इस फिल्म में तमाम संघर्ष है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्मों के स्तर को बेहतर करने के लिए बाबुल फिल्म की कहानी अच्छी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP