पटनाः बिहार के सरकारी प्राइमरी और मीडिल स्कूलों में परीक्षा के आधार पर बच्चे अगली कक्षा में जा पायेंगे. कोरोना संक्रमण के 2 साल बाद एक बार फिर से स्कूलों में वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इस बारे में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) की ओर से जिले को परीक्षा के लिए सिड्यूल और मार्गदर्शन (BEPC Realised Schedule for Exam In Bihars School) जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- देखिये नीतीश जी... पढ़ाने के बजाय क्लास में सोते हैं आपके गुरुजी
शेड्यूल के अनुसार कक्षा पांच और आठ की परीक्षा 7 से 10 मार्च तक होगी. जबकि कक्षा एक से चार और कक्षा छह से सात तक के विद्यार्थियों का विद्यालय आधारित वार्षिक मूल्यांकन 25 से 29 मार्च के बीच में होगा. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली का समय एक से तीन बजे तक होगा.कक्षा 5 और कक्षा आठ का रिजल्ट 30 मार्च को ही जारी होगा जबकि अन्य कक्षाओं का रिजल्ट अप्रैल महीने के फर्स्ट वीक में जारी किया जायेगा. बीईपी के अनुसार परीक्षा का परिणाम ए, बी, सी और डी ग्रेड में जारी होगा. जिन छात्रों को ई ग्रेड मिलेगा उनके लिए 1 अप्रैल से स्पेशल क्लास का आयोजन होगा.
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा पांच और आठ की परीक्षा के शेड्यूल के मुताबिक सात मार्च को पहली पाली में भाषा (हिंदी/उर्दू/बांग्ला) और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी. आठ मार्च को पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में पर्यावरण/सामाजिक विज्ञान, नौ मार्च को पहली पाली में केवल कक्षा आठवीं के लिए विज्ञान विषय और दूसरी पाली में केवल कक्षा आठ के लिए संस्कृत/अन्य और 10 मार्च को पहली पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी और दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियां का अवलोकन की परीक्षा होगी. छात्रों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 25 से 29 मार्च तक होगा.
ये भी पढ़ें- जमुई में बर्खास्त शिक्षक का वेतन रोकने में लगे 12 साल, अब विभाग पर उठ रहे कई सवाल
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP