ETV Bharat / city

पटना: गांधी सेतु पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान JCB से लदा बार्ज गंगा में डूबा - गांधी सेतु

गुरुवार शाम महात्मा गांधी सेतु पर स्ट्रक्चर का काम चल रहा था. इसी बीच गंगा के बीच धार में निर्माण कार्य में लगे बार्ज में छेद रहने के कारण जेनरेटर और जेसीबी से लदा बार्ज सीधे गंगा की तेज धार में डूब गया.

गांधी सेतु
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 7:28 PM IST

पटना: उत्तर बिहार को दक्षिणी बिहार से जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर सुपर स्ट्रक्चर के निर्माण कार्य में गंगा का जलस्तर बढ़ने से विराम लग गया है. दरअसल निर्माण कार्य में लगे बार्ज में बलिया साइड से पीपा पुल टूट जाने के कारण पीपा पुल के टुकड़ों से जोरदार टक्कर लग गई. गंगा की तेज रफ्तार के कारण बार्ज में छेद हो गया. इसके कारण बार्ज पानी में डूब गया.

जेसीबी से लदा बार्ज गंगा में डूबा
बार्ज का वजन लगभग एक सौ टन से अधिक बताया जा रहा है. गुरुवार शाम महात्मा गांधी सेतु पर स्ट्रक्चर का काम चल रहा था. इसी बीच गंगा के बीच धार में निर्माण कार्य में लगे बार्ज में छेद रहने के कारण जेनरेटर और जेसीबी से लदा बार्ज सीधे गंगा की तेज धार में डूब गया. अधिक वजन रहने के कारण बार्ज गंगा की गहराई में समा गया. अभी तक बार्ज का कोई पता नहीं चल पाया है.

जेसीबी से लदा बार्ज गंगा में डूबा

जलस्तर घटने तक निर्माण कार्य बंद
वहां मौजूद सुपरवाइजर ने बताया कि गोताखोर और अन्य तकनीकी माध्यम से बार्ज के बारे में पता लगाने की कोशिश की गई, इसके बाद भी बार्ज का कुछ पता नहीं लग सका. फिलहाल कंपनी ने यह निर्णय लिया है कि गंगा का जलस्तर घटने तक महात्मा गांधी सेतु पर स्ट्रक्चर निर्माण कार्य बंद रहेगा. पानी घटने के बाद ही निर्माण कार्य फिर से शुरू किया जाएगा.

पटना: उत्तर बिहार को दक्षिणी बिहार से जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर सुपर स्ट्रक्चर के निर्माण कार्य में गंगा का जलस्तर बढ़ने से विराम लग गया है. दरअसल निर्माण कार्य में लगे बार्ज में बलिया साइड से पीपा पुल टूट जाने के कारण पीपा पुल के टुकड़ों से जोरदार टक्कर लग गई. गंगा की तेज रफ्तार के कारण बार्ज में छेद हो गया. इसके कारण बार्ज पानी में डूब गया.

जेसीबी से लदा बार्ज गंगा में डूबा
बार्ज का वजन लगभग एक सौ टन से अधिक बताया जा रहा है. गुरुवार शाम महात्मा गांधी सेतु पर स्ट्रक्चर का काम चल रहा था. इसी बीच गंगा के बीच धार में निर्माण कार्य में लगे बार्ज में छेद रहने के कारण जेनरेटर और जेसीबी से लदा बार्ज सीधे गंगा की तेज धार में डूब गया. अधिक वजन रहने के कारण बार्ज गंगा की गहराई में समा गया. अभी तक बार्ज का कोई पता नहीं चल पाया है.

जेसीबी से लदा बार्ज गंगा में डूबा

जलस्तर घटने तक निर्माण कार्य बंद
वहां मौजूद सुपरवाइजर ने बताया कि गोताखोर और अन्य तकनीकी माध्यम से बार्ज के बारे में पता लगाने की कोशिश की गई, इसके बाद भी बार्ज का कुछ पता नहीं लग सका. फिलहाल कंपनी ने यह निर्णय लिया है कि गंगा का जलस्तर घटने तक महात्मा गांधी सेतु पर स्ट्रक्चर निर्माण कार्य बंद रहेगा. पानी घटने के बाद ही निर्माण कार्य फिर से शुरू किया जाएगा.

Intro:गायघाट में पांटून की जोरदार टक्कर से गंगा में डुबा बार्ज, बार्ज लगभग सौ टन से भी अधिक रहने के कारण सीधे गंगा को गहराई में समा गया,लेकिन डुबा बार्ज का अबतक पता नही।


Body:महात्मा गाँधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर निर्माण कार्य मे लगे बार्ज में पांटून की जोरदार टक्कर से छेद हो गया और धीरे धीरे गंगा की पानी समाते समाते बार्ज को गंगा अपने गोद मे समा लिया।


Conclusion:स्टोरी:-गंगा में डूबा बार्ज।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-20-09-019.
एंकर:-पटना सिटी,उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने बाला एशिया का सबसे लंबा पुल महात्मा गाँधी सेतु का पश्चमी लेन का सुपर स्ट्रेक्चर का चल रहे निर्माण कार्य पर अब गंगा के तेजी से बढ़ रहे जलस्तर से विराम लग गया है।गौरतलब है कि कल शाम महात्मा गाँधी सेतु पर स्ट्रेक्चर का काम चल ही रहा था कि गंगा के बीच धार में निर्माण कार्य मे लगे बार्ज में छेद रहने के कारण जनरेटर एवम जेसीवी हाइवा लदे बार्ज सीधे गंगा की तेज धार में डूब गया।बार्ज का वजन लगभग सौ टन से भी अधिक था वहाँ कार्य कर रहे सुपरवाईजर रंजेश सिंह ने बताया कि बलिया साइड से पीपा पुल टूट जाने के कारण गंगा की तेज धार की रफ्तार में बार्ज पर जोरदार टक्कर लगते लगते बार्ज में छेद हो गया जिसके कारण गंगा की पानी बार्ज में घुसते चला गया जिसके कारण गंगा की तेज धार में बार्ज डूब गया।गोताखोर तथा अन्य तकनीकी माध्यम से भी बार्ज को पता लगाया गया लेकिन तेज धार के कारण अभी भी पता नही चला है फिलहाल कम्पनी ने यह निर्णय लिया है कि जबतक गंगा का जलस्तर घटेगा नही महात्मा गाँधी सेतु पर स्ट्रेक्चर निर्माण कार्य नही होगा जब पानी घटेगा तो निर्माण कार्य शुरू होगा। देखिये सीधी तस्वीर ईटीवी भारत पर
बाईट:-रंजेश सिंह-कम्पनी के सुपरवाईजर )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.