पटना: सवर्ण आरक्षण और 13 पॉइंट रोस्टर के विरोध में मंगलवार संविधान बचाओ संघर्ष समिति की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया. इस बंद का समर्थन राजद के साथ ही वामदलों ने भी किया है.पटना के डाक बंगला चौराहे पर बंद समर्थकों ने भारत बंद के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
संविधान बचाने के लिए सड़कों पर उतरे समर्थक
इस दौरान बंद समर्थकों की अगुवाई कर रहे राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे भी पटना के डाक बंगला चौराहा पहुंचे. उन्होंने बंद के समर्थन में नारे लगाए. रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि संविधान बचाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं.
भीम सेना और समर्थकों ने की बंद को सफल बनाने की कोशिश
भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों ने आवागमन को बाधित करने की कोशिश की. इस दौरान भीम सेना और दूसरे बंद समर्थक बंद को सफल बनाने की पुरजोर कोशिश करते देखे गए. हालांकि बंद का असर सिर्फ पटना के डाक बंगला चौराहे पर ही देखने को मिला.