ETV Bharat / city

पटना: मीठापुर बस स्टैंड बना तालाब, किराए से लेकर सभी जरूरत की चीजें हुई महंगी - heavy rain fall in bihar

इस बारिश के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रिक्शे और ऑटो वाले मनमर्जी किराया मांग रहे हैं. पहले रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जाने के लिए यहां 10 रुपये लगते थे, लेकिन अभी 30 रुपये में भी कोई ले जाने के लिए तैयार नहीं है.

बस स्टैंड
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 8:31 PM IST

पटना: पिछले चार दिनों की बारिश ने पूरे पटना को डुबो दिया है. इस बारिश में पटना का एकमात्र मीठापुर बस स्टैंड भी पूरी तरह से जलमग्न है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि सोमवार से बारिश के रुकने से लोगों को राहत जरूर मिली है.

बस स्टैंड पर जमा है कीचड़
बस स्टैंड का हाल ऐसा है कि गाड़ियां जमे हुए पानी में ही खड़ी हैं. यात्रियों को उसी पानी और कीचड़ से होकर जाना पड़ता है. रोड पर बारिश के पानी के साथ-साथ संप हाउस का भी पानी बस स्टैंड में जमा हो गया है. जिससे हालात और खराब हो गए हैं.

patna
बस स्टैंड का हाल

किराए में बढ़ोत्तरी
इस बारिश के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रिक्शे और ऑटो वाले मनमर्जी किराया मांग रहे हैं. पहले रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जाने के लिए यहां 10 रुपये लगते थे, लेकिन अभी 30 रुपये में भी कोई ले जाने के लिए तैयार नहीं है. रिक्शा वाले एक किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए 80 से 100 रुपये मांग रहे हैं.

ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

खाना और पानी भी महंगा
यही हाल पानी और खाने के सामान को लेकर भी है. जो पानी 20 रुपये में मिल रहा था, वह अभी 28 से 30 रुपये में मिल रहा है. लगभग हर चीजें महंगी मिल रही हैं, जिसे गरीब परिवारों को ज्यादा परेशानी हो रही है.

पटना: पिछले चार दिनों की बारिश ने पूरे पटना को डुबो दिया है. इस बारिश में पटना का एकमात्र मीठापुर बस स्टैंड भी पूरी तरह से जलमग्न है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि सोमवार से बारिश के रुकने से लोगों को राहत जरूर मिली है.

बस स्टैंड पर जमा है कीचड़
बस स्टैंड का हाल ऐसा है कि गाड़ियां जमे हुए पानी में ही खड़ी हैं. यात्रियों को उसी पानी और कीचड़ से होकर जाना पड़ता है. रोड पर बारिश के पानी के साथ-साथ संप हाउस का भी पानी बस स्टैंड में जमा हो गया है. जिससे हालात और खराब हो गए हैं.

patna
बस स्टैंड का हाल

किराए में बढ़ोत्तरी
इस बारिश के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रिक्शे और ऑटो वाले मनमर्जी किराया मांग रहे हैं. पहले रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जाने के लिए यहां 10 रुपये लगते थे, लेकिन अभी 30 रुपये में भी कोई ले जाने के लिए तैयार नहीं है. रिक्शा वाले एक किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए 80 से 100 रुपये मांग रहे हैं.

ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

खाना और पानी भी महंगा
यही हाल पानी और खाने के सामान को लेकर भी है. जो पानी 20 रुपये में मिल रहा था, वह अभी 28 से 30 रुपये में मिल रहा है. लगभग हर चीजें महंगी मिल रही हैं, जिसे गरीब परिवारों को ज्यादा परेशानी हो रही है.

Intro: पानी पानी पटना जहां हर तरफ जलजमाव की स्थिति बनी हुई है तो वहीं मीठापुर बस स्टैंड पानी में डूबा हुआ है राहगीरों को कठिनाई हो रही हैं इस एरिया में दूध सब्जी के साथ ऑटो का किराया भी बढ़ा हुआ है---


Body:पटना--- यह नजारा है पटना के एकमात्र बस स्टैंड का जहां से राज्य के हर कोने के लिए तो गालियां खुलती है नेपाल और अन्य प्रदेशों के लिए भी गाड़ियां खुलती है यह इलाका शिक्षा के हब के लिए भी जाना जाता है यहां अनेक कॉलेज अवस्थित है लेकिन यहां के नजारा भी पटना के अन्य इलाकों जैसा ही है आपको यहां सड़क पर दो से 3 फीट तक पानी मिल जाएंगे यहां आने वाले गाड़ियों ने भी जल जमाव को लेकर अपना किराया बढ़ा दिया है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड का किराया जब ₹10 था अभी ₹30 में भी कोई ले जाने के लिए तैयार नहीं है वहीं रिक्शावाले 1 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए 80 से ₹100 मांग रहे हैं यही हाल पानी और खाने का सामान को लेकर भी है जो पानी 20 ग्राम बिक रहा था अभी 28 से ₹30 मिल रहा है बस स्टैंड में तो गाड़ियां पानी में ही खड़ी रहती है यह जो पानी आप देख रहे हैं यह पानी सिर्फ बारिश का नहीं है बल्कि बगल में रेलवे का संप हाउस है जहां से पानी बस स्टैंड के पीछे निकाला जाता है जिसके कारण बस स्टैंड का बुरा हाल है यहां के निवासियों का कहना है कि हम लोग को देखने वाला कोई नहीं है सड़क के साथ-साथ पीने का पानी और खाने का सामान नहीं मिल रहा


Conclusion: नगर निगम और रेलवे अगर मिलकर काम करते तो बस स्टैंड का यह नजारा आज नहीं होता जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं बस स्टैंड को देखकर सिर्फ यही कह रहे हैं कि क्या यही स्मार्ट पटना है ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.