पटनाः गांवों में कोरोना टीकाकरण प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है. गांवों में टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्यकर्मी लगातार पहुंच रहे हैं, बावजूद इसके लोगों से अच्छे रिस्पांस नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने अब टीकाकरण को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए जन जागरण अभियान की शुरुआत की है. पुनपुन में नुक्कड़ नाटक और संगीत के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः AIIMS Patna ने दी फाइटोरिलीफ दवा को मंजूरी, सेवन से 100 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक
जिला प्रशासन नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के माध्यम से टीकाकरण को लेकर फैल रही अफवाहों को दूर करने में जुटी हुई है. गीत संगीत के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. पुनपुन प्रखंड में शुक्रवार से जन जागरण अभियान के तहत गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की अपील
इस बारे में जानकारी देते हुए पुनपुन के प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड के प्रति लोगों में फैल रही अफवाहों को लेकर अब गांव-गांव में प्रशासन के द्वारा जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है, जिसके जरिए कोविड से बचा जा सकता है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है सिर्फ लॉकडॉउन को खत्म किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें ताकि कोरोना के खिलाफ जंग में हम सभी जीत सकें.