ETV Bharat / city

प. बंगाल से बिहार आ रही बस में भारी संख्या में मिले बम, साथ में मिली पर्ची

धनबाद में झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर पुलिस ने प. बंगाल पुलिस के सहयोग से एक बस से 30 देसी बम बरामद किए हैं. इस मामले में दो संदिग्धों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

bombs
bombs
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 2:51 PM IST

धनबाद/पटना : झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर प. बंगाल पुलिस के सहयोग से बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कोलकाता से गया जाने वाली बस से बड़ी संख्या में बम बरामद (Bombs Recovered From Bus) किए हैं. इस मामले में दो संदिग्धों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में 1 अक्टूबर से फिर बालू खनन, माफियाओं पर नकेल कसने के लिए ऐसी होगी सरकार की नई व्यवस्था

दरअसल, कोलकाता के बाबू घाट से महारानी एक्सप्रेस(2एच 5211) नाम की बस बिहार के गया जा रही थी. इसमें 18 यात्री सवार थे, सूचना पर झारखंड- प. बंगाल की सीमा पर डीबुडीह चेकपोस्ट पर पुलिस ने बस रोका और जांच की. इस बस से पुलिस ने 30 बम बरामद किए. बस में दो काले रंग के बैग में बम रखे हुए थे. बैग में बम रिसीव करने वाले का नाम भी कागज में लिखकर रखा गया था. कोड नम्बर 12461भी एक पर्ची पर लिखा था.

देखें वीडियो.

पर्ची पर बम की कीमत प्रति पीस एक हजार और पांच हजार रुपये एडवांस देने का भी जिक्र किया गया था. पुलिस की मानें तो बैग में करीब 30 देसी बम रखे हुए थे. जिसे कोलकाता से बिहार सप्लाई किया जाना था. बम बिहार के किस जिले में जाना था और इसका किस तरह से उपयोग जाना था. इसका अबतक खुलासा नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें- पटना में चलती ट्रेन पर पथराव, RPF ने दो को किया गिरफ्तार

पुलिस बैग में रखे पेपर जिस पर रिसीव करने वाले व्यक्ति का नाम लिखा हुआ है, उसके आधार पर जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है, जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर ले सकती है. बस में कुल 18 यात्री सवार थे. पुलिस का अनुमान है कि जान बूझकर ज्यादा यात्रियों को बस में नहीं बैठाया गया था.

धनबाद/पटना : झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर प. बंगाल पुलिस के सहयोग से बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कोलकाता से गया जाने वाली बस से बड़ी संख्या में बम बरामद (Bombs Recovered From Bus) किए हैं. इस मामले में दो संदिग्धों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में 1 अक्टूबर से फिर बालू खनन, माफियाओं पर नकेल कसने के लिए ऐसी होगी सरकार की नई व्यवस्था

दरअसल, कोलकाता के बाबू घाट से महारानी एक्सप्रेस(2एच 5211) नाम की बस बिहार के गया जा रही थी. इसमें 18 यात्री सवार थे, सूचना पर झारखंड- प. बंगाल की सीमा पर डीबुडीह चेकपोस्ट पर पुलिस ने बस रोका और जांच की. इस बस से पुलिस ने 30 बम बरामद किए. बस में दो काले रंग के बैग में बम रखे हुए थे. बैग में बम रिसीव करने वाले का नाम भी कागज में लिखकर रखा गया था. कोड नम्बर 12461भी एक पर्ची पर लिखा था.

देखें वीडियो.

पर्ची पर बम की कीमत प्रति पीस एक हजार और पांच हजार रुपये एडवांस देने का भी जिक्र किया गया था. पुलिस की मानें तो बैग में करीब 30 देसी बम रखे हुए थे. जिसे कोलकाता से बिहार सप्लाई किया जाना था. बम बिहार के किस जिले में जाना था और इसका किस तरह से उपयोग जाना था. इसका अबतक खुलासा नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें- पटना में चलती ट्रेन पर पथराव, RPF ने दो को किया गिरफ्तार

पुलिस बैग में रखे पेपर जिस पर रिसीव करने वाले व्यक्ति का नाम लिखा हुआ है, उसके आधार पर जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है, जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर ले सकती है. बस में कुल 18 यात्री सवार थे. पुलिस का अनुमान है कि जान बूझकर ज्यादा यात्रियों को बस में नहीं बैठाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.