पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध विहारी चौधरी की अध्यक्षता में सदस्यों एवं पूर्व सदस्यों को देय रेलवे कूपन की व्यवस्था को और अधिक सुविधाजनक बनाने के संबंध में रेलवे के वरीय पदाधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की गयी. रेलवे कूपन के स्थान पर एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड (स्मार्ट कार्ड) के विकल्प पर विचार किए जाने पर विमर्श हुआ.
इसे भी पढ़ेंः बिहार के बाहर इलाज कराने में माननीयों काे नहीं होगी परेशानी, विधानसभा अध्यक्ष ने दिये ये निर्देश
स्मार्ट कार्ड पर विचार कियाः विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में बिहार विधान मंडल के सदस्यों को संसद सदस्यों की भांति रेल पास जारी किए जाने, रेलवे कूपन को डिजिटल स्वरूप प्रदान किए जाने, रेल कूपन से कटाए गए टिकट पर यात्रा स्थगित किए जाने की स्थिति में सदस्यों को उतनी राशि रिफंड किए जाने और इसके लिए रेलवे कूपन के स्थान पर एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड (स्मार्ट कार्ड) के विकल्प पर विचार किए जाने पर विमर्श हुआ.
रेल मंत्री को भेजेंगे पत्रः अध्यक्ष ने रेलवे के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि सदस्यों एवं पूर्व सदस्यों की सुविधा को सरल, सहज और आधुनिक बनाये जाने हेतु एक पत्र रेल मंत्री को अपनी ओर से भेजेंगे. उनसे इन मुद्दों पर विमर्श करने दिल्ली भी जाएंगे. बैठक में ब्रजेश मेहरोत्रा, अपर मुख्य सचिव, संसदीय कार्य विभाग, दयानंद, मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक विभूति भूषण गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक, बिहार विधान सभा के प्रभारी सचिव पवन कुमार पाण्डेय सहित सभा सचिवालय के अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे.